भारत में असेंबल की जा सकती हैं फोक्सवैगन की ये दो कारें
संशोधित: अप्रैल 17, 2020 01:48 pm | सोनू
- Write a कमेंट
- फोक्सवैगन, टी-रॉक और टिग्वान ऑलस्पेस को देश में ही असेंबल करने की योजना बना रही है।
- ये दोनों एसयूवी केवल एक वेरिएंट और पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है।
- इन्हें मार्च 2020 में लॉन्च किया गया था, अभी कंपनी इन्हें इंपोर्ट करके इंडिया में बेच रही है।
फोक्सवैगन (Volkswagen) ने इस साल अपनी दो नई कार टी-रॉक (19.99 लाख रुपये) और टिग्वान ऑलस्पेस (33.12 लाख रुपये) को लॉन्च किया था। फिलहाल कंपनी इन दोनों कारों को विदेश से इंपोर्ट करके भारत में बेच रही है। हालांकि अब कंपनी इन कारों को भारत में असेंबल करके बेचने की योजना बना रही है, इससे इन कारों की कीमत काफी हद तक कम हो जाएगी।
यह भी पढ़ें : स्कोडा कारॉक की बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगी लॉन्च
कंपनी इन दोनों कारों को तभी देश में असेंबल करना शुरू करेगी जब इन्हें अच्छी-खासी सेल्स मिलेगी। हालांकि अभी तक फोक्सवैगन ने टिग्वान ऑलस्पेस की जितनी यूनिट बाहर से इंपोर्ट की थी उनमें से 50 प्रतिशत स्टॉक क्लियर हो गया है। वहीं टी-रॉक की तो पूरी यूनिट बिक गई है। ये दोनों कारें मार्च में लॉन्च हुई थी और भारत में मार्च के आखिर से लॉकडाउन लगा हुआ है। अब देखने वाली बात ये है कि लॉकडाउन खुलने के बाद इन्हें ग्राहकों से कैसी प्रतिक्रिया मिलती है, उसी के आधार पर लॉकल असेंबलिंग का निर्णय लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : मंदी से जूझती ऑटो इंडस्ट्री ने सरकार के सामने लगाई गुहार, कहा जीएसटी में की जाए कटौती
फोक्सवैगन की ये दोनों एसयूवी कारें फुली-लोडेड सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध हैं। ये दोनों ही एसयूवी केवल पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। फोक्सवैगन टी-रॉक (Volkswagen T-Roc) में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 150 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं टिग्वान ऑलस्पेस (Tiguan Allspace) में 2.0 लीटर टीएसआई इंजन दिया है, जिसकी पावर 190 पीएस और टॉर्क 320 एनएम है। दोनों ही कारों में 7-स्पीड डीएसजी गयरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है।
फोक्सवैगन टी-रॉक का मुकाबला सेगमेंट में जीप कंपास और अकमिंग स्कोडा कारॉक से है। वहीं टिग्वान ऑलस्पेस का कंपेरिजन स्कोडा कोडिएक, फोर्ड एंडेवर और टोयोटा फॉर्च्यूनर से है।
यह भी पढ़ें : क्या लेनी चाहिए नई फोक्सवैगन टी-रॉक या जीप कंपास है बेहतर, जानिए यहां