• English
  • Login / Register

स्कोडा कारॉक और रैपिड बीएस6 की बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: मार्च 17, 2020 10:15 am । सोनूस्कोडा कारॉक

  • 1.7K Views
  • Write a कमेंट
  • ग्राहक इन दोनों कारों को 50,000 रुपये में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बुक करवा सकते हैं। 
  • रैपिड सेडान की डिलीवरी 14 अप्रैल और कारॉक एसयूवी की डिलीवरी 6 मई से शुरू होगी। 
  • दोनों कारें केवल पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। 
  • रैपिड में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और कारॉक में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। 

Skoda Opens Bookings For Karoq And Rapid BS6

स्कोडा इंडिया (Skoda India) ने ऑटो एक्सपो 2020 में कारॉक एसयूवी (Karoq SUV) और रैपिड बीएस6 (Rapid BS6) से पर्दा उठाया था। अब कंपनी ने इन दोनों कारों की बुकिंग शुरू की है। इच्छुक ग्राहक इन कारों को 50,000 रुपये में बुक करवा सकते हैं। कंपनी के अनुसार रैपिड सेडान की डिलीवरी 14 अप्रैल और कारॉक एसयूवी ग्राहकों को 6 मई से मिलना शुरू हो जाएगी। 

स्कोडा इंडिया की योजना भारत में एक अप्रैल के बाद केवल पेट्रोल इंजन वाली ही कारें बेचने की है। ऐसे में कहा जा सकता है कि ये दोनों अपकमिंग कारें केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही आएगी। रैपिड सेडान (Rapid Sedan) में 1.0 लीटर बीएस6 टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, यही इंजन फोक्सवैगन वेंटो में भी लगा है। यह इंजन 115 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। रैपिड में कंपनी की वेंटो सेडान की तरह 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन देगी। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि आने वाले समय में कंपनी इसका सीएनजी वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है। 

Skoda Rapid Petrol front

यह भी पढ़ें : हुंडई वरना फेसलिफ्ट के वेरिएंट्स, इंजन और कलर ऑप्शन की जानकारी आई सामने, जल्द होगी लॉन्च

कारॉक एसयूवी की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 150 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स मिलेगा। 

Skoda Karoq front

कंपनी ने अभी इनकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि ये दोनों कारें आने वाले कुछ दिनों में लॉन्च हो सकती है। स्कोडा रैपिड का मुकाबला मारुति सियाज, फोक्सवैगन वेंटो, होंडा सिटी और हुंडई वरना से होगा। वहीं स्कोडा कारॉक का कंपेरिजन टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर, हुंडई ट्यूसॉन, जीप कंपास और महिन्द्रा एक्सयूवी500 से होगा। स्कोडा रैपिड बीएस6 की प्राइस 9 लाख से 14 लाख रुपये के बीच हो सकती है। वहीं स्कोडा कारॉक की एक्स-शोरूम कीमत 20 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।

यह भी पढ़ें : स्कोडा डिस्काउंट ऑफर्स : बीएस4 कार की खरीद पर कीजिए 2.5 लाख रुपये तक की बचत, ऑफर 31 मार्च तक मान्य

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

स्कोडा कारॉक पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
R
ranjit kumar
May 25, 2020, 2:24:45 PM

NO 360 DEG CAMERA.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    c
    chandan
    Mar 21, 2020, 1:52:11 PM

    is pre bookings open at all outlets in hyderabad

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      Read Full News

      और देखें on स्कोडा कारॉक

      कार न्यूज़

      • ट्रेंडिंग न्यूज़
      • ताजा खबरें

      ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience