• English
  • Login / Register

जनवरी 2021 से महंगी होंगी स्कोडा की कारें, 2.5 प्रतिशत तक बढ़ेंगे दाम

संशोधित: दिसंबर 30, 2020 10:47 am | सोनू

  • 3.1K Views
  • Write a कमेंट

स्कोडा ने जनवरी 2021 से अपनी सभी कारों की प्राइस बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनी के अनुसार लागत बढ़ने की वजह से कार की कीमत में बढोतरी की जा रही है। नए साल से स्कोडा की कारें 2.5 प्रतिशत तक महंगी हो जाएंगी।

वर्तमान में भारत में स्कोडा की चार कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं जिनमें रैपिड, सुपर्ब, ऑक्टाविया आरएस245 और कारॉक शामिल हैं। यहां देखिए इन कारों की दिसंबर 2020 की प्राइसः-

मॉडल

प्राइस रेंज (एक्स-शोरूम दिल्ली)

स्कोडा रैपिड

7.99 लाख से 13.29 लाख रुपये

स्कोडा ऑक्टाविया आरएस245

35.99 लाख रुपये

स्कोडा सुपर्ब

29.99 लाख से 32.99 लाख रुपये

स्कोडा कारॉक

24.99 लाख रुपये

इस साल स्कोडा ने भारत में कारॉक एसयूवी के अलावा बीएस6 रैपिड और सुपर्ब सेडान को लॉन्च किया था। इसी साल कंपनी ने ऑक्टाविया का लिमिटेड एडिशन आरएस245 को भी लॉन्च किया था। 2020 के मध्य में कंपनी ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार के ऑटोमैटिक वेरिएंट पेश किए थे और साल के आखिर में रैपिड का पॉपुलर बेस मॉडल राइडर को बंद किया था।

साल 2021 में स्कोडा यहां विजन-इन एसयूवी के प्रोडक्शन मॉडल को लॉन्च कर सकती है। इस अपकमिंग कार को भारत में 2021 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी नए साल पर यहां कोडिएक पेट्रोल, नई ऑक्टाविया और नई रैपिड को भी लॉन्च करेगी।

यह भी पढ़ें : नए साल से मारुति, महिंद्रा, रेनो और एमजी समेत इन कंपनियों की कारें होंगी महंगी

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience