• English
    • Login / Register

    हुंडई वरना फेसलिफ्ट के वेरिएंट्स, इंजन और कलर ऑप्शन की जानकारी आई सामने, जल्द होगी लॉन्च

    प्रकाशित: मार्च 16, 2020 12:00 pm । सोनूहुंडई वरना 2020-2023

    • 616 Views
    • Write a कमेंट

    2020 Hyundai Verna

    • हुंडई वरना फेसलिफ्ट की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है, ग्राहक इसे 25,000 रुपये में बुक करवा सकते हैं। 
    • हुंडई वरना चार वेरिएंट एस, एस+, एसएक्स और एसएक्स (ओ) में मिलेगी। 
    • डीजल इंजन का ऑप्शन तीन वेरिएंट एस+, एसएक्स और एसएक्स (ओ) में मिलेगा। 
    • 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन एस, एसएक्स और एसएक्स (ओ) वेरिएंट में मिलेगा। 
    • 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन केवल टॉप वेरिएंट एसएक्स (ओ) में दिया जाएगा। 
    • फेसलिफ्ट हुंडई वरना की प्राइस 8 लाख से 14 लाख रुपये के बीच हो सकती है। 

    हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) ने वरना फेसलिफ्ट (Verna Facelift) के वेरिएंट और इंजन से जुड़ी से जानकारी साझा की है। कंपनी की योजना इसे मार्च में लॉन्च करने की है। इसकी बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है। ग्राहक फेसलिफ्ट वरना को 25,000 रुपये में बुक करवा सकते हैं। 

    2020 Hyundai Verna front

    हुंडई वरना फेसलिफ्ट (Hyundai Verna Facelift) चार वेरिएंट एस, एस+, एसएक्स और एसएक्स (ओ) में मिलेगी। यह दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन के साथ आएगी। किस वेरिएंट में कौनसा इंजन मिलेगा, ये जानेंगे यहां:-

     

    एस

    एस+

    एसएक्स

    एसएक्स (ओ)

    पेट्रोल

    1.5 लीटर (6-स्पीड एमटी के साथ)

    -

    1.5 लीटर (6-स्पीड एमटी और सीवीटी के साथ)

    1.5 लीटर (6-स्पीड एमटी और सीवीटी के साथ)/1.0 लीटर टर्बो (7-स्पीड डीसीटी के साथ)

    डीजल

    -

    1.5 लीटर (6-स्पीड एमटी के साथ)

    1.5 लीटर (6-स्पीड एमटी और ऑटोमैटिक के साथ)

    1.5 लीटर (6-स्पीड एमटी और ऑटोमैटिक के साथ

    यह भी पढ़ें : इस महीने खरीदें इनमें से कोई भी बीएस4 हुंडई कार, चल रही है ऑफर्स की बहार

    वेरिएंट और इंजन के अलावा कंपनी ने 2020 हुंडई वरना फेसलिफ्ट (2020 Hyundai Verna Facelift) के कलर ऑप्शन की जानकारी भी साझा की है। 

    इन कलर में मिलेगी फेसलिफ्ट हुंडई वरना

    • फैंटम ब्लैक 
    • फिएरी रेड
    • पोलर व्हाइट
    • टायफून सिल्वर
    • टाइटन ग्रे
    • स्टेएरी नाइट

    2020 Hyundai Verna rear

    2020 हुंडई वरना फेसलिफ्ट को भारत में आने वाले कुछ दिनों में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि फेसलिफ्ट हुंडई वरना की एक्स शोरूम प्राइस 8 लाख से 14 लाख रुपये के बीच हो सकती है। सेगमेंट में इस का कंपेरिजन होंडा सिटी, मारुति सियाज, स्कोडा रैपिड, फोक्सवैगन वेंटो और टोयोटा यारिस से होगा।

    यह भी पढ़ें : हुंडई मोटर्स ने वरना फेसलिफ्ट से उठाया पर्दा, बुकिंग भी हुई शुरू

    was this article helpful ?

    हुंडई वरना 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience