अब स्कोडा की कारों के साथ मिलेगी छह साल की एक्सटेंडेड वारंटी और मेंटेनेंस पैकेज

संशोधित: अगस्त 21, 2020 11:40 am | सोनू

  • 3.8K Views
  • Write a कमेंट
  • नए ग्राहक अपनी कार की वारंटी को छह साल या 1.5 किलोमीटर तक एक्सटेंड कर सकेंगे।
  • इसमें तीन मेंटेनेंस पैकेज स्टैंडर्ड, इनहेंस्ड और कंप्रीहेंसिव का ऑप्शन मिलेगा।
  • नए ग्राहकों के लिए यह पैकेज 29,999 रुपये और पुराने कस्टमर के लिए 15,777 रुपये से शुरू होता है। 
  • यह ऑफर स्कोडा के कुछ मॉडल पर मान्य है, जिसमें कारॉक और सुपर्ब के कुछ वेरिएंट भी शामिल है। 

भारत में कार खरीदते वक्त ग्राहक गाड़ी की कीमत, डिस्काउंट और ऑफ्टर सेल सर्विस जैसी बातों पर ज्यादा ध्यान देते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए अब स्कोडा ने ‘स्कोडा सुपर केयर’ नाम से अपना नया मेंटेनेंस पैकेज पेश किया है।

इससे ग्राहकों को चार साल तक स्कोडा कारों के वियर और टियर पार्ट्स रिपेयर में मदद मिलेगी। वहीं इस प्रोग्राम के तहत दो साल और अनलिमिटेड किलोमीटर तक स्पेयर पार्ट्स पर वारंटी रहेगी। इस दौरान स्पेयर पार्ट्स या लैबर चार्ज की कीमतों में बढ़ोतरी हो जाती है तो आपको बढ़े हुए अतिरिक्त पैसे नहीं देने होंगे। यदि इस दौरान आप अपनी गाड़ी बेच देते हैं तो यह वारंटी नए कार ऑनर के नाम ट्रांसफर हो जाएगी।

स्कोडा अपने ग्राहकों के लिए तीन तरह के पैकेज स्टैंडर्ड, इनहेंस्ड और कंप्रीहेंसिव की पेशकश कर रही है। नए ग्राहकों के लिए इस पैकेज की कीमत 29,999 रुपये से शुरू होती है जो 4 साल या 60,000 किलोमीटर तक मान्य है। इस पैकेज को कार खरीदने के एक साल के भीतर खरीदा जा सकता है। वहीं पुराने ग्राहक इस पैकेज को 15,777 रुपये में दो साल या 30,000 किलोमीटर के लिए ले सकते हैं। 

यहां देखें किस पैकेज में क्या सेवाएं मिलेगीः-

स्टैंडर्ड पैकेज इंजन ऑयल, ऑयल फिल्टर, ड्रेन प्लग, वॉश, एयर/पुलेन/फ्यूल फिल्टर, स्पार्क प्लग, ब्रेक फ्लूइड, वी बेल्ट, हालडेक्स, कपलिंग ऑयल और एटीएफ
इनहेंस्ड पैकेज स्टैंडर्ड पैकेज वाली हर चीज और फ्रंट विंडशिल्ड वाइपर, फ्रंट और रियर ब्रेक पैड व डिस्क
कंप्रीहेंसिव पैकेज इनहेंस्ड पैकेज वाली हर चीज और बैटरी, फ्लाइव्हील, क्लच असेंबली (क्लच प्लेट), प्रेशर प्लेट और रिलिज बियरिंग।

यह भी पढ़ें : नई स्कोडा ऑक्टाविया आरएस से उठा पर्दा, जानिए भारत में कब होगी लॉन्च

मेंटेंनेस पैकेज के अलावा कंपनी ने एक्सटेंडेड वारंटी प्रोग्राम भी पेश किया है, जिसकी कीमत 30,975 रुपये से शुरू होती है और यह पांचवे व छठे साल या 1.5 लाख किलोमीटर के बाद मान्य है। यह एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज स्कोडा के सभी मॉडल पर मान्य है। इस पैकेज को स्कोडा के पुराने ग्राहक भी ले सकते हैं, बशर्ते उन्होंने कार 1 सितंबर 2016 के बाद खरीदी हो और उन्होंने 4 साल की वारंटी ले रखी हो व उनकी कार 97,000 किलोमीटर से कम चली हो।

यह भी पढ़ें : ऑन-रोड कितना माइलेज देती है स्कोडा सुपर्ब बीएस6 2.0 टीएसआई, जानिए यहां

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience