ऑन-रोड कितना माइलेज देती है स्कोडा सुपर्ब बीएस6 2.0 टीएसआई, जानिए यहां
प्रकाशित: अगस्त 04, 2020 03:07 pm । सोनू
- Write a कमेंट
स्कोडा ने अपनी सभी कारों में बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के बाद केवल पेट्रोल इंजन देने की योजना बनाई है, जिसके फलस्वरूप अब सुपर्ब में डीजल इंजन मिलना बंद हो गया है। वहीं कंपनी ने इसमें 1.8 लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन की जगह भी नया 2.0 लीटर टीएसआई इंजन शामिल किया है। हाल ही में हमें नई स्कोडा सुपर्ब को चलाने का मौका मिला है। तो ऑन रोड कितना माइलेज देती है स्कोडा सुपर्ब बीएस6 2.0 टीएसआई, जानेंगे यहांः-
सबसे पहले नजर डालते हैं इसके इंजन स्पेसिफिकेशन परः-
इंजन |
2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल |
पावर |
190 पीएस |
टॉर्क |
320 एनएम |
गियरबॉक्स |
7-स्पीड डीएसजी |
वजन |
1562किलोग्राम/1579किलोग्राम |
एआरएआई माइलेज |
15.10 किलोमीटर प्रति लीटर |
टेस्टेड माइलेज (सिटी) |
11.28 किलोमीटर प्रति लीटर |
टेस्टेड माइलेज (हाइवे) |
16.52 किलोमीटर प्रति लीटर |
हमने स्कोडा सुपर्ब के टॉप मॉडल लॉरेंड एंड क्लेमेंट को चलाया, जिसका वजन बेस वेरिएंट से ज्यादा है। इस प्रीमियम कार ने हमारे टेस्ट में सिटी में कंपनी के बताए आंकड़ों से करीब 4 किलोमीटर प्रति लीटर कम माइलेज दिया, हालांकि हाईवे पर इसका माइलेज सिटी की तुलना में 5 किलोमीटर ज्यादा यानी 16 किलोमीटर प्रति लीटर रहा। कंपनी ने इस कार को लेकर 15.10 किमी प्रति लीटर माइलेज का दावा किया है।
हमने स्कोडा सुपर्ब 2020 के माइलेज को बेहतर तरीके से समझने के लिए अलग-अलग परिस्थितियों में भी चलाकर देखा, जिनके नतीजे कुछ इस प्रकार रहेः-
सिटीःहाइवे (50:50) |
सिटीःहाइवे (75:25) |
सिटीःहाइवे (25:75) |
13.31 किलोमीटर प्रति लीटर |
12.21 किलोमीटर प्रति लीटर |
14.63 किलोमीटर प्रति लीटर |
यह भी पढ़ें : ऑन-रोड कितना माइलेज देती है स्कोडा रैपिड 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल मैनुअल, जानिए यहां
इन आंकड़ों को देखकर कहा जा सकता है कि स्कोडा सुपर्ब आपको 12 से 15 किलोमीटर प्रति लीटर के बीच माइलेज दे सकती है। हालांकि यहां हर ड्राइविंग पेटर्न में हमें कंपनी के बताए 15.10 किलोमीटर प्रति लीटर से कम ही माइलेज मिला। अगर आप सिटी और हाईवे दोनों पर बराबर ड्राइविंग करते हैं तो इससे 13 किलोमीटर प्रति लीटर के आसपास माइलेज की उम्मीद की जा सकती है। वहीं अगर आपका ज्यादा वक्त सिटी ड्राइविंग में गुजरता है तो इससे 12 किलोमीटर प्रति लीटर के आसपास माइलेज मिल सकता है। हाइवे पर ज्यादा वक्त बिताने वाले इससे 14 किमी प्रति लीटर के आसपास माइलेज की उम्मीद कर सकते हैं।
यहां ध्यान रखने वाली ये है कि कार का माइलेज आपकी गाड़ी की कंडिशन, सड़क की स्थिति और चलाने के तौर-तरीकों पर निर्भर करता है। ऐसे में आपके माइलेज के आंकड़े हमसे भिन्न भी हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें : नेक्स्ट जनरेशन स्कोडा ऑक्टाविया की लॉन्चिंग टली, अब 2021 की शुरूआत तक होगी लॉन्च