अब ग्राहकों के लिए कारॉक और फेसलिफ्ट सुपर्ब को खरीदना हुआ आसान, स्कोडा ने डिजिटल प्लेटफार्म पर किया लिस्ट

संशोधित: मई 05, 2020 04:25 pm | स्तुति | स्कोडा स्लाविया

  • 2.3K Views
  • Write a कमेंट
  • स्कोडा ने अपना ऑनलाइन रिटेल सेल्स प्लेटफॉर्म एक मार्च 2020 को लॉन्च किया था।
  • इस प्लेटफार्म पर पहली बुकिंग ऑक्टाविया आरएस245 की शुरू की थी। 
  • रैपिड पेट्रोल को 25,000 रुपए में बुक किया जा सकता है। 
  • कारॉक और फेसलिफ्ट सुपर्ब के लिए 50,000 रुपए बुकिंग अमाउंट रखा गया है।  
  • स्कोडा ने ऑनलाइन कार बेचने के लिए भारत के 80 डीलरशिप के साथ साझेदारी की है। 
  • कंपनी के सभी अपकमिंग मॉडल्स को लॉकडाउन के बाद लॉन्च किया जाएगा। 

Skoda Rapid 2020

स्कोडा इंडिया (Skoda India) अपना ऑनलाइन रिटेल सेल्स प्लेटफार्म लॉन्च कर चुकी है। कंपनी ने इस डिजिटल प्लेटफार्म की शुरुआत ऑक्टाविया आरएस245 की ऑनलाइन बुकिंग के साथ 1 मार्च 2020 को की थी। अब ग्राहक इस प्लेटफार्म के जरिये अपकमिंग स्कोडा कारॉक (Skoda Karoq) और फेसलिफ्ट सुपर्ब (Superb Facelift) की बुकिंग भी करा सकते हैं। भारत में ऑनलाइन कार बेचने के लिए कंपनी ने 80 डीलरशिप के साथ साझेदारी की है।

इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहक को सबसे पहले स्कोडा की ऑनलाइन रिटेल वेबसाइट पर विजिट करना होता है। इसके बाद यहां आपको अपना पसंदीदा मॉडल चुनना होगा। फिर 'बुक नाउ' पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी करनी होती है। इसके बाद पसंदीदा डीलरशिप और मॉडल के वेरिएंट और कलर का चयन करना होगा। ये प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस प्लेटफार्म पर आपके द्वारा भरी गई डिटेल्स को डिस्प्ले किया जाएगा, जिससे बुकिंग की पुष्टि होगी। इसके बाद ग्राहक कार के लिए भुगतान कर सकेंगे। 

यह भी पढ़ें : अब इस समय तक लॉन्च होंगी स्कोडा कारॉक, सुपर्ब फेसलिफ्ट और रैपिड टीएसआई

Upcoming Skoda Karoq

स्कोडा के इस डिजिटल प्लेटफार्म पर पर रैपिड सेडान भी लिस्ट है। रैपिड 1.0-टीएसआई (न्यू टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन) के लिए रिफंड किया जाने बुकिंग अमाउंट 25,000 रुपए रखा गया है, जबकि फेसलिफ्ट सुपर्ब और कारॉक के लिए 50,000 रुपए राशि तय की गई है। कारों की बुकिंग कन्फर्म होने के बाद कस्टमर के मोबाइल नंबर पर एसएमएस और ईमेल भेजा जाएगा। साथ ही लॉकडाउन समाप्त होने के बाद डीलरशिप द्वारा कार खरीददार से फाइनेंस से जुड़े ऑप्शंस और दस्तावेज प्रक्रिया को लेकर भी बातचीत की जाएगी।

आपको बता दें कि कंपनी अपकमिंग रैपिड पेट्रोल, फेसलिफ्ट सुपर्ब और कारॉक की लॉन्च डेट से पर्दा उठा चुकी है। सभी मॉडल्स को ऑटो एक्सपो 2020 के दौरान प्रदर्शित किया गया था। भारत में इन तीनों ही गाड़ियों को लॉकडाउन के बाद लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : 2020 स्कोडा सुपर्ब फेसलिफ्ट के वेरिएंट और कलर ऑप्शन की जानकारी आई सामने, जल्द होगी लॉन्च

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

स्कोडा स्लाविया पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on स्कोडा स्लाविया

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience