2020 स्कोडा सुपर्ब फेसलिफ्ट के वेरिएंट और कलर ऑप्शन की जानकारी आई सामने, जल्द होगी लॉन्च
प्रकाशित: मई 04, 2020 10:08 am । सोनू । स्कोडा सुपर्ब
- 1186 व्यूज़
- Write a कमेंट
- फेसलिफ्ट सुपर्ब को 50,000 रुपये टोकन अमाउंट देकर बुक किया जा सकता है।
- यह सेडान कार दो वेरिएंट स्पोर्टलाइन और लॉरिन एंड क्लेमेंट में मिलेगी।
- स्पोर्टलाइन वेरिएंट तीन कलर और लॉरिन एंड क्लेमेंट वेरिएंट पांच कलर में मिलेगा।
- नई स्कोडा सुपर्ब में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन (192पीएस/320एनएम) के साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स मिलेगा।
- स्कोडा इंडिया इस कार को लॉकडाउन समाप्त होने के दो से तीन सप्ताह में लॉन्च करेगी।
- इसकी कीमत 30 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है।
स्कोडा इंडिया (Skoda India) ने कुछ समय पहले सुपर्ब फेसलिफ्ट की लॉन्च डेट का खुलासा किया था। अब कंपनी ने इसकी वेरिएंट लिस्ट और कलर ऑप्शन की जानकारी साझा की है। कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक इसे 50,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं।
स्कोडा सुपर्ब फेसलिफ्ट दो वेरिएंट स्पोर्टलाइन और लॉरिन एंड क्लेमेंट में मिलेगी। इसका स्पोर्टलाइन वेरिएंट तीन कलरः मून व्हाइट, रेन ब्लू और स्टील ग्रे में उपलब्ध होगा। वहीं लॉरिन एंड क्लेमेंट वेरिएंट पांच कलरः लावा ब्लू, मैजिक ब्लैक, मैग्नेटिक ब्राउन, मून व्हाइट और बिजनेस ग्रे में मिलेगा।
2020 स्कोडा सुपर्ब फेसलिफ्ट (2020 Skoda Superb Facelift) में कुछ नए फीचर्स जोड़े जा सकते हैं, जिनमें मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप, एलईडी फॉग लैंप, 360 डिग्री कैमरा और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी आदि शामिल हैं। इसके अलावा पहले की तरह इसमें सनरूफ, पार्क असिस्ट और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर भी मिलना जारी रहेंगे।
यह भी पढ़ें : स्कोडा कारॉक और रैपिड बीएस6 की बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगी लॉन्च
स्कोडा की यह अपकमिंग 5-सीटर कार केवल पेट्रोल इंजन में मिलेगी। इसमें 2.0 लीटर बीएस6 टीएसआई पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 192 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स दिया जाएगा। स्कोडा का कहना है कि यदि ग्राहकों से डीजल मॉडल की अच्छी मांग मिलती है तो ही वह इसे डीजल इंजन से लैस करेगी।
फेसलिफ्ट स्कोडा सुपर्ब (Facelift Skoda Superb) को भारत में लॉकडाउन हटने के दो से तीन सप्ताह के अंदर लॉन्च किया जाएगा। कार की कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसकी प्राइस 30 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टोयोटा कैमरी से होगा।
यह भी पढ़ें : अब इस समय तक लॉन्च होंगी स्कोडा कारॉक, सुपर्ब फेसलिफ्ट और रैपिड टीएसआई
- Renew New Skoda Superb Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful