• English
  • Login / Register

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च, कीमत 6.63 लाख रुपए से शुरू

संशोधित: अप्रैल 16, 2020 02:54 pm | स्तुति | हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023

  • 1.7K Views
  • Write a कमेंट
  • हुंडई ने ग्रैंड आई10 निओस को अगस्त 2019 में लॉन्च किया था।  
  • गाड़ी का सीएनजी वर्जन दो वेरिएंट मैग्ना और स्पोर्टज़ में उपलब्ध है।
  • इनकी कीमत क्रमशः 6.63 लाख रुपए और 7.16 लाख रुपए रखी गई है।  
  • सीएनजी वेरिएंट में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (69 पीएस/95 एनएम) के साथ 5-स्पीड एमटी दिया गया है।
  • हुंडई ग्रैंड आई10 निओस की प्राइस 5.04 लाख रुपए से 8.04 लाख रुपए है। 

Hyundai Grand i10 Nios 

हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) ने ग्रैंड आई10 निओस (Grand i10 Nios) के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स को पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस हैचबैक के सीएनजी वेरिएंट भी पेश कर दिए हैं। सीएनजी का ऑप्प्शन इसके दो वेरिएंट मेग्ना और स्पोर्ट्ज में मिलेगा। इनकी प्राइस क्रमशः 6.63 लाख रुपए और 7.16 लाख रुपए रखी गई है। इस लिहाज से गाड़ी के सीएनजी वेरिएंटस पेट्रोल मॉडल के मुकाबले 73,000 रुपए महंगे है। वर्तमान में ग्रैंड आई10 निओस के मैग्ना और स्पोर्टज़ पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 5.9 लाख रुपए और 6.43 लाख रुपए है। 

इस 5-सीटर कार के सीएनजी वेरिएंट में बीएस6 नॉर्म्स से लैस 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 69 पीएस की पावर और 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। वहीं, रेगुलर मॉडल में दिया गया 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 83 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस लिहाज से सीएनजी वेरिएंट 14 पीएस की ज्यादा पावर और 19 एनएम का ज्यादा टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ग्रैंड आई10 निओस के पेट्रोल वेरिएंट्स के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी) और 5-स्पीड ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) का ऑप्शन मिलता है।   

यह भी पढ़ें : कोरोना से लड़ने के लिए हुंडई ने दी 5 करोड़ की सहायता राशि

Hyundai Grand i10 Nios cabin

फीचर्स की बात करें तो दोनों ही सीएनजी वेरिएंट में स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल्स, की-लैस एंट्री और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है। एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटो एसी, शार्कफिन एंटीना जैसे फीचर्स सीएनजी स्पोर्टज़ में दिए गए हैं। वहीं, ग्रैंड आई 10 निओस के पेट्रोल स्पोर्टज़ वेरिएंट में 5.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इस फीचर की कमी सीएनजी वेरिएंटस में रखी गई है।  

Hyundai Grand i10 Nios rear 

भारत में हुंडई ग्रैंड आई10 निओस की प्राइस (Hyundai Grand i10 Nios Price)  5.04 लाख रुपए से 8.04 लाख रुपए है। इस हैचबैक के सीएनजी वेरिएंट का सीधा मुकाबला किसी भी कार से नहीं है। वहीं, स्टैंडर्ड ग्रैंड आई10 निओस का कम्पेरिज़न मारुति सुजुकी स्विफ्ट और फोर्ड फिगो से है।

यह भी पढ़ें : बीएस6 हुंडई एलांट्रा डीजल की जानकारी आई सामने, जल्द होगी लॉन्च

was this article helpful ?

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience