• English
  • Login / Register

कोरोना से लड़ने के लिए हुंडई ने दी 5 करोड़ की सहायता राशि

संशोधित: अप्रैल 13, 2020 04:47 pm | nikhil

  • 2.2K Views
  • Write a कमेंट

न्यूज़ हाइलाइट्स

  • यह दान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री राहत कोष में किया गया है।

  • राहत कोष में दान के अलावा हुंडई एडवांस टेस्ट किट भी मुहैया करवा रही है।

  • कंपनी जरुरत मंद लोगो को राशन भी उपलब्ध करवा रही है।

हम अब तक देख चुके हैं कि टाटा और महिंद्रा के अलावा कई अन्य ब्रांड्स कोरोनावायरस से लड़ाई की इस जंग में आगे आए हैं। इस लिस्ट में अपना नाम जोड़ते हुए हुंडई मोटर्स ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 करोड़ रुपये का दान किया है। 

कंपनी ने चेक के रूप में ये राशि तमिलनाडु सरकार के उद्योग विभाग के सेक्रेटरी, एन मुरुगनंथम को सौंपी है। इसके अलावा, हुंडई ने देश में कोविड-19 संक्रमण को रोकने में मदद करने के लिए भी योजना बनाई है। इस योजना के तहत कंपनी साउथ कोरिया से एडवांस टेस्ट किट भी इम्पोर्ट कर सरकार और हेल्थ डिपार्टमेंट को मुहैया करवा रही है। 

हुंडई, वेंटिलेटर्स निर्माताओं को भी अपना सहयोग प्रदान करेगी। साथ ही, कंपनी द्वारा मास्क सहित कई अन्य पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) और सेफ्टी कीटस का भी वितरण किया जाएगा। साथ ही, जरुरतमंदो तक राशन पहुंचना भी कंपनी की प्राथमिकताओं में शामिल हैं।  

देश में कोरोनावायरस के प्रकोप की गंभीरता के कारण, सभी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां बंद है। कई कार कंपनियों ने अपने अपकमिंग मॉडलों के लॉन्च को आगे बढ़ाया है। यही नहीं, पहले से मंदी का सामना कर रही कंपनियों को मार्च 2020 में भी कम बिक्री की मार झेलनी पड़ी थी। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। 

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience