भारत में लॉन्च हुई बीएमडब्ल्यू 8-सीरीज, कीमत 1.29 करोड़ रुपये से शुरू
संशोधित: मई 08, 2020 04:58 pm | सोनू | बीएमडब्ल्यू 8 सीरीज
- 2.5K Views
- Write a कमेंट
- बीएमडब्ल्यू 8-सीरीज के ग्रां कूपे वेरिएंट में 3.0 लीटर 6-सिलेंडर इंजन (340पीएस/500एनएम) दिया गया है।
- एम8 कूपे में 4.4 लीटर वी8 पेट्रोल इंजन (600पीएस/750एनएम) दिया गया है।
- दोनों इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
- इस कार में पैनोरमिक ग्लास रूफ, एम्बिएंट लाइटिंग और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे फीचर दिए गए हैं।
बीएमडब्ल्यू (BMW) ने अपनी फ्लैगशिप सेडान 8-सीरीज (8-Series) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे दो वेरिएंट ग्रां कूपे (4-डोर) और एम8 कूपे (2-डोर) में पेश किया गया है। बीएमडब्ल्यू की इस लग्जरी कार की कीमत 1.29 करोड़ रुपये से शुरू होती है।
यहां देखिए बीएमडब्ल्यू 8-सीरीज की वेरिएंट वाइज प्राइस:-
वेरिएंट |
कीमत (एक्स-शोरूम) |
बीएमडब्ल्यू 840आई ग्रां कूपे |
1.29 करोड़ रुपये |
बीएमडब्ल्यू 840आई ग्रां कूपे ‘एम8 स्पोर्ट एडिशन’ |
1.55 करोड़ रुपये |
बीएमडब्ल्यू एम8 कूपे |
2.15 करोड़ रुपये |
बीएमडब्ल्यू ने ग्राहकों को इस कार के लिए कस्टमाइजेशन का ऑप्शन भी दिया है। इच्छुक ग्राहक इसे बीएमडब्ल्यू के ऑनलाइन रिटेल प्लेटफार्म से बुक करवा सकते हैं।
बीएमडब्ल्यू 8-सीरीज (BMW 8-Series) दो बीएस6 पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। 8-सीरीज ग्रां कूपे में 3.0 लीटर 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 340 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। एम8 कूपे में 4.4 लीटर वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसकी पावर 600 पीएस और टॉर्क 750 एनएम है। दोनों इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें तीन ड्राइविंग मोड- कंफर्ट, स्पोर्ट और स्पोर्ट+ दिए गए हैं। बीएमडब्ल्यू 8-सीरीज का ग्रां कूपे फ्रंट-व्हील-ड्राइव में आता है, जबकि एम8 वेरिएंट ऑल-व्हील-ड्राइव में उपलब्ध है।
2020 बीएमडब्ल्यू 8-सीरीज की बॉडी पर कई क्रीज और कर्व लाइनें दी गई है, जो इसे स्पोर्टी लुक देती हैं। इसमें स्पोर्ट्स स्वेप्ट बैक एलईडी हेडलैंप, सिग्नेचर किडनी ग्रिल और स्वेप्ट बैक एलईडी टेललैंप दिए गए हैं। एम8 में स्पोर्टी बंपर, फ्रंट फेंडर पर एम बैजिंग और एम बैजिंग वाले ब्रेक क्लिपर जैसे हाइलाइटर भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज में क्या है अच्छा और कहां रह गई कमी, जानिए यहां
बीएमडब्ल्यू की इस लग्जरी कार में डे-टाइम रनिंग लाइटों के साथ अडेप्टिव एलईडी हेडलैंप, कॉर्नरिंग लाइट, एलईडी टेललैंप, पैनोरमिक ग्लास रूफ, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग और 19 इंच अलॉय व्हील जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर ओर वायरलैस एपल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी गई है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ईबीडी के साथ एबीएस, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। बीएमडब्ल्यू की यह कार कई एक्सटीरियर और इंटीरियर कस्टमाइजेशन ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध है। 8-सीरीज ग्रां कूपे का मुकाबला मर्सिडीज बेंज सीएलएस और एम8 का कंपेरिजन मर्सिडीज एस63 एएमजी कूपे से है।
यह भी पढ़ें : बीएमडब्ल्यू 330आई एमस्पोर्ट Vs जगुआर एक्सई पी250: जानिए कौनसी लग्जरी सेडान है ज्यादा बेहतर