नई हुंडई ट्यूसॉन भारत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान आई नज़र
प्रकाशित: अक्टूबर 29, 2021 05:56 pm । सोनू । हुंडई ट्यूसॉन
- 2.4K Views
- Write a कमेंट
चौथी जनरेशन की हुंडई ट्यूसॉन से सितंबर 2020 में पर्दा उठा था और भारत में इसे 2022 में लॉन्च किया जा सकता है।
- टेस्टिंग मॉडल में पैरामेट्रिक जेवल डिजाइन वाली ग्रिल दी गई है जिसके दोनों ओर वर्टिकल एलईडी हेडलैंप्स लगे हैं।
- इसमें अलग-अलग मार्केट के हिसाब से हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड समेत नौ इंजन ऑप्शन मिलेंगे।
- भारत आने वाले मॉडल में पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
- नई ट्यूसॉन की प्राइस 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
भारत में पहली बार चौथी जनरेशन हुंडई ट्यूसॉन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इससे सितंबर 2020 में पर्दा उठाया था, जबकि भारत में इसे 2022 में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी नई ट्यूसॉन को अपने प्रीमियम डीलरशिप सिग्नेचर के जरिए बेचेगी। इसी डीलरशिप से अल्कजार, कोना इलेक्ट्रिक और एलांट्रा की भी बिक्री हो रही है।
टेस्टिंग के दौरान दिखी नई ट्यूसॉन को कवर से ढ़का हुआ है, हालांकि इसके बाद भी इससे जुड़ी कई अहम जानकारियां हमारे हाथ लगी है। इसमें नई पैरामेट्रिक जेवल डिजाइन वाली फ्रंट ग्रिल दी गई है जिसके दोनों ओर एलईडी डीआरएल लगी है। इसकी डीआरएल ऑफ होने के बाद ग्रिल में मिल जाती है। कुछ ऐसा ही स्लाइल एलिमेंट फेसलिफ्ट क्रेटा में भी नज़र आएगा। नई ट्यूसॉन और फेसलिफ्ट क्रेटा दोनों में वर्टिकल एलईडी हेडलाइटें दी जाएंगी।
इसके इंटीरियर की इमेज अभी सामने नहीं आई है, लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि अंतराष्ट्रीय मॉडल की तरह इसमें ऑल-ब्लैक लेआउट मिल सकता है। भारत आने वाले मॉडल में 10.25 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें हिल डिसेंट कंट्रोल और मल्टीपल एयरबैग मिल सकते हैं। इसके अलावा इसमें एक्टिव सेफ्टी सिस्टम व ड्राइवर असिस्ट जैसे फीचर भी मिल सकते हैं जिनमें कोलिशन अवॉइडेंस, लेन असिस्ट और रिमोट पार्किंग असिस्ट जैसे फंक्शन शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें : हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट साउथ कोरिया में टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, भारत में अगले साल हो सकती है लॉन्च
अलग-अलग मार्केट के हिसाब से नई ट्यूसॉन कार में नौ इंजन ऑप्शन मिलेंगे। इसके पेट्रोल वर्जन में 2.5 लीटर इंजन (190पीएस), 2.0 लीटर इंजन (156पीएस) और 1.6 लीटर टर्बाचार्ज्ड इंजन (माइल्ड हाइब्रिड का ऑप्शन और दो पावर ट्यूनिंग 150पीएस/180पीएस) की चॉइस मिलेगी। डीजल मॉडल में 1.6 लीटर दो पावर ट्यूनिंग (115पीएस/136पीएस) माइल्ड-हाइब्रिड ऑप्शन के साथ और 2.0 लीटर इंजन (186पीएस) का विकल्प मिलेगा। 1.6 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ इसमें हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन भी मिलेगा, जिनका संयुक्त पावर आउटपुट क्रमशः 230पीएस और 265पीएस होगा।
हुंडई ने इसके ट्रांसमिशन ऑप्शन की जानकारी अभी साझा नहीं की है। हालांकि यह जरूर कहा जा सकता है कि इसमें पहले की तरह ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिलेगा।
भारत में नई हुंडई ट्यूसॉन की प्राइस 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है जबकि इसके मौजूदा मॉडल की कीमत 22.69 लाख से 27.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन जीप कंपास, टाटा हैरियर, सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस और फोक्सवैगन टी-रॉक से है।
यह भी देखें: हुंडई ट्यूसॉन ऑन रोड प्राइस