• English
  • Login / Register

फेसलिफ्ट हुंडई क्रेटा का टीजर हुआ जारी, जल्द उठेगा इसके प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा

प्रकाशित: अक्टूबर 28, 2021 07:19 pm । सोनूहुंडई क्रेटा

  • 2.3K Views
  • Write a कमेंट

फेसलिफ्ट हुंडई क्रेटा को भारत में 2022 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है।

  • 2022 क्रेटा की फ्रंट ग्रिल और एलईडी हेडलाइटें चौथी जनरेशन ट्यूसॉन जैसी है।
  • इसमें 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर मिलेंगे।
  • भारत आने वाले मॉडल में पहले की तरह 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस मिल सकती है।
  • 2022 हुंडई क्रेटा की प्राइस 10.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

हुंडई ने फेसलिफ्ट क्रेटा एसयूवी का टीजर जारी किया है। कंपनी इसके प्रोडक्शन मॉडल से नवंबर में गाइकिंडो इंडोनेशिया इंटरनेशल ऑटो शो (जीआईआईएएस) में पर्दा उठाएगी।

नई हुंडई क्रेटा की टीजर इमेज पर गौर करें तो इसका डिजाइन कुछ समय पहले टेस्टिंग के दौरान देखे गए मॉडल जैसा ही है। इसका फ्रंट प्रोफाइल चौथी जनरेशन ट्यूसॉन से इंस्पायर्ड है। हुंडई ने इसमें पैरामेट्रिक जेवल एलईडी डीआरएल दिए हैं जो ऑन होने पर बूमरेंग पेटर्न में दिखती है जबकि बंद होने पर ग्रिल के डिजाइन में मिल जाती है। 2022 क्रेटा में वर्टिकल एलईडी हेडलैंप्स और नया फ्रंट बंपर भी दिया जाएगा। इसके अलावा बदलाव के तौर पर इसमें नई डिजाइन के अलॉय व्हील और नई राउंड शेप की टेललाइटें भी दी जाएंगी।

हुंडई ने कंफर्म किया है कि 2022 क्रेटा कार में अल्कजार की तरह 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी जाएगी। इसके अलावा मौजूदा मॉडल की तरह पैनोरमिक सनरूफ, बोस साउंड सिस्टम और हुंडई की कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी इसमें मिलना जारी रहेगी। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

हुंडई ने इंडोनेशिया में पेश की जाने वाली नई क्रेटा के इंजन स्पेसिफिकेशन और ट्रांसमिशन की जानकारी साझा नहीं की है। भारत में इसमें पहले की तरह 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल और 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन की चॉइस दी जा सकती है। पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है, वहीं इनके साथ क्रमशः सीवीटी और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है। टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ केवल 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है। उम्मीद है कि कंपनी फेसलिफ्ट मॉडल में नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ किया सेल्टोस की तरह आईएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दे सकती है।

भारत में फेसलिफ्ट हुंडई क्रेटा को 2022 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी प्राइस 10.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। वर्तमान में क्रेटा कार की कीमत 10.16 लाख से 17.87 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इस एसयूवी कार का कंपेरिजन फोक्सवैगन टाइगन, निसान किक्स, स्कोडा कुशाक, किया सेल्टोस, मारुति सुजुकी एस-क्रॉस, एमजी एस्टर और रेनो डस्टर से है।

यह भी देखें: हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई क्रेटा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience