डीजल कारो ं की बिक्री जारी रखेगी फोर्ड, बीएस-6 मानदंडों के अनुरूप करेगी अपडेट
प्रकाशित: मई 02, 2019 07:03 pm । nikhil
- Write a कमेंट
1 अप्रैल 2020 से देश में बीएस-6 उत्सर्जन मानदंड लागू होने है। जिसके बाद मारुति सुजुकी अपनी डीजल कारों को बंद कर देगी। लेकिन फोर्ड ने अप्रैल 2020 के बाद भी अपनी कारों को डीजल इंजन के साथ उतारने का फैसला किया है। फोर्ड इंडिया के मार्केटिंग, सेल्स और सर्विस डिवीज़न के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, विनय राणा ने पीटीआई से बात चित के दौरन इस बात की पुष्टि की है। विनय राणा के अनुसार फोर्ड अपने किसी भी डीजल मॉडल को बंद नहीं करेगी और अप्रैल 2020 से पहले अपनी कारों को बीएस-6 नॉर्म्स के अनुसार अपडेट कर देगी।
वर्तमान में, फोर्ड के लाइनअप में फिगो हैचबैक से लेकर एंडेवर एसयूवी तक लगभग सभी सेगमेंट की कारें मौजूद हैं। ये सभी कारें डीजल इंजन के साथ भी आती है। एंडेवर के सिवा फोर्ड की अन्य सभी कारों में फोर्ड का 1.5-लीटर टीडीसीआई 4-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है। यह इंजन 100 पीएस की पावर और 205 एनएम से 215 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
फोर्ड का यह 1.5-लीटर डीजल इंजन अपने बेहतरीन माइलेज और आसानी से ट्यून किए जाने के लिए जाता है। विभिन मॉडल के अनुसार यह इंजन 23 किमी/लीटर से 26.1 किमी/लीटर के बीच माइलेज देता है। कंपनी इस इंजन को अप्रैल 2020 तक बीएस-6 मानदंडों के अनुसार अपडेट कर देगी। यूरोप में मिलने वाली ईकोस्पोर्ट में भी यही इंजन मिलता है। हालांकि यूरोप में यह इंजन 'यूरो-6.2' मानदंड के अनुसार आता है, जो बीएस-6 मानदंड के समान ही है।
इसके अलावा, फोर्ड के बेड़े में एंडेवर एसयूवी एक-मात्र कार है जो केवल डीजल इंजन के साथ आती है। यह दो डीजल इंजन विकल्पों में उपलब्ध है, इनमें 2.2-लीटर 4-सिलेंडर और 3.2-लीटर 5-सिलेंडर डीजल इंजन शामिल हैं। ये इंजन क्रमश: 160पीएस/385एनएम और 200पीएस/470एनएम का पावर और टॉर्क जनरेट करते हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध फोर्ड एंडेवर फेसलिफ्ट में 10-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस 2.0-लीटर का बाई-टर्बो डीजल इंजन मिलता है। यह इंजन 213 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। ऐसे में देखना होगा कि फोर्ड बीएस-6 नॉर्म्स लागू होने के बाद एंडेवर को किस इंजन के साथ उतारती है।
बीएस-6 मानदंड लागू होने के बाद डीजल कारों की कीमत में 8 से 10% तक उछाल देखने को मिलेगा। यहां हमने फोर्ड की डीजल कारों की मौजूदा कीमतों को बताया है। आइए एक नज़र डालें इस पर भी:-
डीजल कार |
प्राइस रेंज (एक्स-शोरूम दिल्ली) |
फिगो |
6.13 लाख रुपए से 7.55 लाख रुपए |
6.40 लाख रुपए से 8.15 लाख रुपए |
|
6.72 लाख रुपए से 8.41 लाख रुपए |
|
ईकोस्पोर्ट |
8.43 लाख रुपए से 11.91 लाख रुपए |
एंडेवर |
28.20 लाख रुपए से 32.98 लाख रुपए |
मौजूदा इंजन विकल्पों के अतिरिक्त, फोर्ड कारों में महिंद्रा के साथ हुए समझौते के तहत एक्सयूवी300 वाला 1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दिया जाएगा। इसके अलावा, दोनों कंपनियां मिलकर एक कॉम्पैक्ट एसयूवी भी उतारेगी, जिसका मुकाबला जीप कंपास, टाटा हैरियर, हुंडई ट्यूसॉन, और अपकमिंग एमजी हेक्टर से होगा। यह एसयूवी महिंद्रा के प्लेटफार्म और इंजन पर तैयार की जाएगी।
फोर्ड के अनुसार, ईकोस्पोर्ट की कुल बिक्री का 65% हिस्सा इसके डीजल मॉडल की सेल्स का है। कंपनी का मानना है कि बीएस-6 नॉर्म्स लागू होने के बाद भी डीजल कारों की मांग बनी रहेगी।
फोर्ड के अतिरिक्त होंडा भी अपने 1.5-लीटर और 1.6-लीटर डीजल इंजन को बीएस-6 मानदंडों के अनुसार अपग्रेड करेगी। होंडा इस वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही में सभी इंजनों को अपडेट करना शुरू कर देगी। हमे उम्मीद है कि अन्य कार कंपनियां भी अपने बीएस-6 प्लान को साझा करेगी।
यह भी पढ़ें: