• English
  • Login / Register

2020 ऑटो एक्सपो में पेश होंगी पेट्रोल इंजन वाली मारुति एस-क्रॉस और विटारा ब्रेजा

प्रकाशित: मई 01, 2019 04:37 pm । सोनूमारुति विटारा ब्रेज़ा 2016-2020

  • 188 Views
  • Write a कमेंट

Maruti Vitara Brezza, S-Cross petrol debut at Auto Expo 2020

मारुति सुजुकी 01 अप्रैल 2020 से अपनी सभी डीज़ल कारों की बिक्री बंद करेगी। मारुति कारों की रेंज में कुछ ऐसी लोकप्रिय कारें भी हैं जो केवल डीज़ल इंजन में आती हैं। इस लिस्ट में एस-क्रॉस और विटारा ब्रेजा का नाम शामिल है। जानकारी मिली है कि कंपनी इन्हें जल्द पेट्रोल इंजन से लैस करेगी। इनके पेट्रोल वर्जन को 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया जाएगा।

अनुमान लगाए जा रहे हैं कि एस-क्रॉस में सियाज और अर्टिगा वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क देता है। चर्चाएं हैं कि एस-क्रॉस में भी यह इंजन इसी पावर ट्यूनिंग के साथ आएगा। मौजूदा इंजन को बीएस 4 मानकों पर तैयार किया गया है, अनुमान लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही इसे बीएस 6 मानकों पर अपग्रेड किया जाएगा। एस-क्रॉस के मौजूदा इंजन से यह ज्यादा पावरफुल है। मौजूदा एस-क्रॉस में 1.3 लीटर का डीज़ल इंजन लगा है, जो 90 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

Maruti Suzuki S-Cross

मारुति  विटारा ब्रेज़ा में 1.2 लीटर का ड्यूल-जेट वीवीटी पेट्रोल इंजन, माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया जा सकता है। यह इंजन 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यही इंजन मारुति बलेनो में भी दिया गया है। 1200 सीसी से कम क्षमता वाला इंजन होने की वजह से विटारा ब्रेज़ा पर टैक्स में भी छूट मिलेगी।

अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इस में एस-क्रॉस की तरह 1.5 लीटर और बलेनो आरस की तरह 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन का विकल्प भी दे सकती है। 1.5 लीटर इंजन से लैस होने के बाद टैक्स पर कोई छूट नहीं मिलेगी।

चर्चाएं हैं कि पेट्रोल इंजन वाली एस-क्रॉस और विटारा ब्रेजा की कीमत डीज़ल वेरिएंट से कम होगी। दोनों कारों में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया जा सकता है।

यह भी पढें :

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति विटारा ब्रेज़ा 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience