• English
  • Login / Register

मारुति सुजुकी अर्टिगा नए 1.5 लीटर डीज़ल इंजन के साथ लॉन्च, पहले से ज्यादा पावरफुल हुई ये कार

प्रकाशित: अप्रैल 30, 2019 03:22 pm । सोनूमारुति अर्टिगा 2015-2022

  • 397 Views
  • Write a कमेंट

मारुति सुजुकी ने अर्टिगा एमपीवी को नए 1.5 लीटर डीज़ल इंजन के साथ लॉन्च किया है। मारुति अर्टिगा एमपीवी अब पहले से ज्यादा पावरफुल हो गई है। मारुति अर्टिगा के तीन वेरिएंट वीडीआई, जेडडीआई और जेडडीआई प्लस में नए डीज़ल इंजन का विकल्प रखा गया है। मारुति अर्टिगा कार की प्राइस 9.86 लाख रूपए से शुरू होती है, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 11.20 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। यह 1.3 लीटर डीज़ल वेरिएंट से करीब 30,000 रूपए महंगी है। आपको बता दें कि अर्टिगा गाड़ी के बेस वेरिएंट एलडीआई में 1.5 लीटर इंजन का विकल्प नहीं मिलेगा।

  1.3 लीटर डीजल, स्मार्ट हाइब्रिड के साथ 1.5 लीटर डीज़ल अंतर
एलडीआई 8.81 लाख रूपए - -
वीडीआई 9.56 लाख रूपए 9.86 लाख रूपए +30,000 रूपए
जेडडीआई 10.39 लाख रूपए 10.69 लाख रूपए +30,000 रूपए
जेडडीआई प्लस 10.90 लाख रूपए 10.90 लाख रूपए +30,000 रूपए

जानकारी मिली है कि कंपनी अर्टिगा के 1.3 लीटर डीजल वर्जन की बिक्री अंतिम स्टॉक तक करेगी। इसके बाद मारुति अर्टिगा डीजल केवल 1.5 लीटर इंजन में मिलेगी। इस में सुज़ुकी का स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम नहीं दिया गया है।

मारुति सुज़ुकी कारों की रेज में यह दूसरी कार है जिस में नया 1.5 लीटर डीज़ल इंजन दिया गया है। सियाज पहली कार है जिस में यह इंजन दिया गया है। यह इंजन 95 पीएस की पावर और 225 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 1.3 लीटर डीज़ल इंजन की तुलना में यह 5 पीएस की ज्यादा पावर और 25 एनएम का ज्यादा टॉर्क जनरेट करता है। 1.5 लीटर डीज़ल इंजन के साथ नया 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, वहीं 1.3 लीटर इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। कंपनी का दावा है कि नया 1.5 लीटर इंजन 24.20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा, जो कि 1.3 लीटर इजन से 1.27 किमी प्रति लीटर कम है।

मारुति अर्टिगा गाड़ी के फीचर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस में पहले की तरह ड्यूल एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, रियर पार्किंग सेंसर और हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इनके अलावा कार में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, प्रोजेक्टर हैडलैंप और 15 इंच अलॉय व्हील जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

मारुति अर्टिगा एमपीवी में नए 1.5 लीटर डीज़ल इंजन का विकल्प आपको सीमित समय के लिए मिलेगा, क्योंकि कंपनी 01 अप्रैल 2020 से डीज़ल इंजन कारों की बिक्री बंद करने वाली है। मारुति की मौजूदा कारों मे बीएस 4 डीज़ल इंजन दिया गया है। कंपनी का कहना है कि इन इंजन को बीएस 6 मानकों पर अपग्रेट करना काफी महंगा साबित होगा। ऐसे में कंपनी ने 01 अप्रैल 2020 से अपनी सभी डीज़ल कारों की बिक्री पर रोक लगाने का फैसला लिया है।

यह भी पढें :

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

मारुति अर्टिगा 2015-2022 पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
D
devrajan bhaskar
Sep 18, 2020, 10:29:41 AM

Has to have an option, diesel.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    N
    navgire somnath
    Jun 30, 2020, 9:05:26 AM

    Ertiga diesel model off nahi hone chahiye ,plz ,best family car hai ,no-1

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      Read Full News

      कार न्यूज़

      ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience