इलेक्ट्रिक व्हीकल्स हमारी प्राथमिकता मगर पेट्रोल-डीजल कारें भी तैयार करते रहेंगे: टाटा मोटर्स
प्रकाशित: जुलाई 04, 2023 01:04 pm । सोनू
- Write a कमेंट
टाटा मोटर्स उन चुनिंदा कंपनियों में से एक है जो बीएस6 फेज2 एमिशन नॉर्म्स लागू होने के बाद भी कारों में डीजल इंजन का विकल्प दे रही है
दुनियाभर में ऑटो इंडस्ट्री अब पेट्रोल-डीजल इंजन वाली गाड़ियों से इलेक्ट्रिक कारों की तरफ शिफ्ट हो रही है। लेकिन अभी भी एक सबसे बड़ा सवाल ये है कि जब तक इलेक्ट्रिक कारें अफोर्डेबल नहीं होती तब तक इनका भविष्य क्या है। जहां एक तरफ सरकार पॉल्युशन को कम करने की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर चार्जिंग इंफ्रास्क्चर के अभाव में ग्राहक इलेक्ट्रिक गाड़ियां लेने से कतरा रहे हैं।
टाटा मोटर्स का आईसीई मॉडल्स पर बयान
वर्तमान में टाटा मोटर्स अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार उतारने की रेस में सबसे आगे है। अब टाटा की तरफ से पेट्रोल-डीजल इंजन वाली कारों को लेकर एक बयान आया है।
हाल ही में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में टाटा मोटर्स के प्रेजीडेंट और सीटीओ राजेंद्र पेटकर ने बताया कि “इलेक्ट्रिक कार हमारी प्राथमिता है लेकिन अगले दस साल हम आईसीई मॉडल उतारते रहेंगे। सरकार भी पेट्रोल-डीजल इंजन के अल्टरटेनिव जैसे बायोफ्यूल और सीएनजी पर निवेश को बढ़ावा दे रही है। जब तक इलेक्ट्रिक गाड़ियां पूरी तरह से अफोर्डेबल नहीं हो जाती और इनका चार्जिंग इंफ्रास्टक्चर पूरी तरह से विकसित नहीं हो जाता, तब तक हम पेट्रोल-डीजल इंजन वाली गाड़ियां उतारते रहेंगे।”
टाटा की पेट्रोल-डीजल इंजन वाली कारें
टाटा मोटर्स उन चुनिंदा कंपनियों में से एक है जिसने बीएस6 फेज2 एमिशन नॉर्म्स लागू होने के बाद भी डीजल इंजन वाली कार बंद नहीं की है। आज कंपनी के पोर्टफोलियों में पेट्रोल-डीजल इंजन वाली गाड़ियों की बड़ी रेंज मौजूद है। अभी टाटा की टियागो, टिगोर और पंच कार पेट्रोल इंजन में मिलती है, जबकि हैरियर और सफारी में डीजल इंजन दिया गया है। टाटा ने टियागो, टिगोर और अल्ट्रोज में सीएनजी किट का ऑप्शन भी रखा है, और जल्द ही कंपनी पंच सीएनजी को भी लॉन्च करने वाली है।
टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक गाड़ियों के साथ ही कुछ नए आईसीई पावर्ड मॉडल्स पर भी काम कर रही है, जिसमें कर्व और सिएरा जैसी कारें शामिल है। इसके अलावा टाटा ने नया टर्बो-पेट्रोल इंजन भी तैयार किया है जो जल्द ही कंपनी अपनी कारों में देगी।
यह भी पढ़ें: नई टाटा सफारी के केबिन की तस्वीरें हुई लीक, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास
टाटा का इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ भी है रूझान


टाटा मोटर्स ने 2021 में अपना ईवी प्लान साझा किया था और उस दौरान कंपनी ने 2025 तक भारत में 10 नई इलेक्ट्रिक कार उतारने की योजना बताई थी। टाटा के एक अनुमान के मुताबिक अगले पांच साल में कंपनी की कुल सेल्स में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की होगी जो 2030 तक बढ़कर 50 प्रतिशत हो जाएगी। टाटा मोटर्स के पोर्टफोलियो में फिलहाल तीन इलेक्ट्रिक कारः टियागो ईवी, टिगोर ईवी और नेक्सन ईवी (दो वर्जन- नेक्सन ईवी प्राइम और नेक्सन ईवी मैक्स) मौजूद है।


टाटा मोटर्स भविष्य में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर प्लान पहले ही साझा कर चुकी है। टाटा मोटर्स सिएरा ईवी के प्री-प्रोडक्शन वर्जन के साथ ही हैरियर ईवी, कर्व ईवी और अविन्या ईवी के कॉन्सेप्ट वर्जन भी शोकेस कर चुकी है। कंपनी पंच का इलेक्ट्रिक वर्जन भी उतारेगी, जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
आपके मुताबिक कब तक इलेक्ट्रिक कारों की कीमत पेट्रोल-डीजल इंजन वाली कारों से कम हो जाएगी। अपने विचार हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।
यह भी पढ़ें: टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक ने 50,000 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा किया पार