नई टाटा सफारी के केबिन की तस्वीरें हुई लीक, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास
प्रकाशित: जून 20, 2023 05:56 pm । सोनू । टाटा सफारी
- 6.4K Views
- Write a कमेंट
नई सफारी को 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है
- इसमें अविन्या और कर्व कॉन्सेप्ट वाला नया स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
- नई सफारी में मौजूदा मॉडल वाला 2-लीटर डीजल इंजन और नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।
- इसकी कीमत 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
फेसलिफ्ट टाटा सफारी के एक्सटीरियर की कई फोटो सामने आने के बाद अब इसके केबिन की तस्वीरें कैमरे में कैद हुई है। नई सफारी के केबिन में काफी सारे बदलाव होंगे। इसके इंटीरियर में क्या कुछ होगा अपडेट, जानेंगे आगेः
नया केबिन
कैमरे में कैद हुई नई टाटा सफारी की फोटो पर गौर करें इसमें इसमें नया सेंटर कंसोल दिया जाएगा जिस पर मौजूदा मॉडल की तरह 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम पोजिशन होगा। इसमें क्लाइमेट कंट्रोल के लिए भी नया सेटअप दिया जाएगा और इसमें कर्व कॉन्सेट की तरह हेप्टिक कंट्रोल्स मिल सकते हैं। इसके सेंटर एसी वेंट्स का लुक भी नया लग रहा है।
लीक हुई फोटो से यह भी पता चला है कि इसमें टाटा अविन्या कॉन्सेप्ट से इंस्पायर्ड नया 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा और इसके बीच में एक डिस्प्ले मिल सकती है। स्टीयरिंग व्हील के पीछे की तरफ इसमें पैडल शिफ्टर्स की भी झलक देखी जा सकती है। यही स्टीयरिंग व्हील फेसलिफ्ट नेक्सन में भी देखा गया था। हालांकि सफारी में इसमें ज्यादा फंक्शन दिए जा सकते है।
इसमें एक ड्राइव मोड सिलेक्टर दिया गया है जो टाटा नेक्सन ईवी मैक्स की तरह एक डिस्प्ले सेटअप हो सकता है और इसमें एक गियर नोब भी दिया गया है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसके केबिन की ओवरऑल डिजाइन में कुछ बदलाव होंगे और इसके डैशबोर्ड पर भी अपडेट देखने को मिलेंगे। कुल मिलाकर कहें तो नई सफारी कार का केबिन पहले से ज्यादा प्रीमियम फील दे सकता है।
इंजन अपडेट
नई सफारी एसयूवी में मौजूदा मॉडल वाला 2-लीटर डीजल इंजन मिलना जारी रह सकता है। यह इंजन 170पीएस की पावर और 350एनएम का टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल व 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।
यह भी पढ़ें: टाटा टियागो ईवी ने सबसे फास्ट 100 की स्पीड पकड़ने में इन 10 कारों को छोड़ा पीछे, देखिए पूरी लिस्ट
टाटा इसमें 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किए गए नए 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दे सकती है। इस इंजन के साथ डीसीटी गियरबॉक्स दिया जा सकता है।
फीचर और सेफ्टी
नई सफारी कार में मौजूदा मॉडल वाली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, फ्रंट और मिडिल रो में वेंटिलेटेड सीटें (6-सीटर), पावर्ड ड्राइवर सीट, एम्बिएंट लाइटिंग के साथ पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: टाटा पंच सीएनजी टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द हो सकती है लॉन्च
पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें मौजूदा मॉडल की तरह छह एयरबैग स्टैंडर्ड, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और एडीएएस जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। एडीएएस के तहत इसमें फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट जैस फंक्शन मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: टाटा अल्ट्रोज सीएनजी का रिव्यू करते हुए पता चली ये 5 खास बातें, आप भी डालिए एक नजर
नए मॉडल में लैन कीप असिस्ट भी शामिल किया जा सकता है जो मौजूदा सफारी और हैरियर में नहीं मिलता है। टाटा इसमें पावर स्टीयरिंग इलेक्ट्रॉनिक फीचर भी दे सकती है।
लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन
फेसलिफ्ट टाटा सफारी को भारत में अगले साल की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस, महिंद्रा एक्सयूवी 700 और हुंडई अल्कजार से रहेगा।