पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
पिछले सप्ताह भारत के ऑटो सेक्टर में काफी हलचल रही। पिछले सप्ताह किआ मोटर्स ने अपनी एक और कार का एक्स-लाइन वेरिएंट लॉन्च किया, और हुंडई की वरना को ग्लोबल एनकैप से 5 स्टार सेफ्टी मिली। इसी दौरान टाटा ने नई हैरियर और सफारी से पर्दा उठाया और इनकी बुकिंग शुरू की, वहीं दूसरी तरफ मारुति ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के केबिन की झलक दिखाई। पिछले सप्ताह ऑटो सेक्टर में क्या कुछ रहा खास, जानेंगे आगेः
किआ कैरेंस एक्स-लाइन वेरिएंट्स लॉन्च
पिछले सप्ताह किआ कैरेंस एक्स-लाइन भारत में लॉन्च हुई। एक्स-लाइन वेरिएंट्स को मैट ग्रे एक्सटीरियर और ड्यूल-टोन ब्लैक और स्प्लेंडिड सेज ग्रीन केबिन में पेश किया गया है।
होंडा सिटी और अमेज के लिमिटेड एडिशन लॉन्च
पिछले सप्ताह की शुरूआत में होंडा ने सिटी और अमेज के लिमिटेड एडिशन लॉन्च किए। सिटी का एलिगेंस एडिशन और अमेज का एलिट एडिशन उतारा गया था। इन दोनों स्पेशल एडिशन में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और कुछ नए फीचर जोड़े गए हैं।
हुंडई वरना को मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग
हुंडई वरना को ग्लोबल एनकैप से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। यह 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली पहली मेड इन इंडिया हुंडई कार है। इसे वयस्क पैसेंजर और बच्चों सभी की सुरक्षा के लिए 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। हमनें मुकाबले में मौजूद कारों से इसका सेफ्टी रेटिंग कंपेरिजन भी किया है। इसके अलावा हाल ही में हुंडई ने अपनी सभी कारों में छह एयरबैग स्टैंडर्ड किया है।
टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट से उठा पर्दा
2023 टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट से पर्दा उठ गया है और अब इसकी 25,000 रुपये टोकन अमाउंट के साथ बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। दोनों कारों में कुछ नए फीचर जोड़े गए हैं और इन्हें आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है।
मारुति ईवीएक्स कॉन्सेप्ट के केबिन की जानकारी आई सामने
मारुति ईवीएक्स कॉन्सेप्ट को इस साल ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। अब ईवीएक्स कॉन्सेप्ट के इंटीरियर से पर्दा उठा है। यह अभी भी कॉन्सेप्ट स्टेज में है और इसका केबिन काफी फ्यूचरिस्टिक लग रहा है जिसमें रेक्टांगुलर स्टीयरिंग व्हील, व्हाइट डैशबोर्ड और सेंट्रल ट्यूनल दिए गए हैं।
किआ सेल्टोस और कैरेंस की प्राइस में हुआ इजाफा
किआ मोटर्स ने सेल्टोस एसयूवी और कैरेंस एमपीवी की प्राइस में इजाफा किया है। कैरेंस कार की कीमत 15,000 रुपये तक बढ़ी है, जबकि सेल्टोस कार की कीमत 30,000 रुपये तक बढ़ी है।
स्कोडा की कारें हुई सस्ती
स्कोडा ने फेस्टिव सीजन के मौके पर स्लाविया और कुशाक की कीमत में कटौती की है। हालांकि ये कीमत इनके बेस मॉडल में की गई है, जबकि टॉप लाइन वेरिएंट्स की कीमत बढ़ाई गई है। इन दोनों कारों की शुरुआती कीमत 10.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है जो कुछ समय के लिए ही मान्य रहेगी। कंपनी इन दोनों कारों में कुछ नए फीचर भी शामिल कर सकती है।
एमजी जेडएस ईवी कीमत में कटौती
हेक्टर और हेक्टर प्लस की कीमत घटाने के बाद अब एमजी मोटर्स ने जेडएस ईवी की प्राइस में भी कटौती की है। जेडएस ईवी अब 2.30 लाख रुपये तक सस्ती हो गई है।
यह भी देखेंः किआ सेल्टोस ऑन रोड प्राइस