• English
  • Login / Register

2023 टाटा हैरियर और नई सफारी से उठा पर्दा: बुकिंग हुई शुरू, नवंबर में हो सकती है लॉन्च

प्रकाशित: अक्टूबर 06, 2023 06:54 pm । भानुटाटा हैरियर

  • 1.6K Views
  • Write a कमेंट

2023 Tata Harrier & Safari Revealed

  • 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर दोनों एसयूवी कारों को कराया जा सकता है बुक
  • दोनों एसयूवी के फ्रंट और बैक पोर्शन के डिजाइन में हुआ है बदलाव
  • डायनैमिक फंक्शनैलिटी के साथ नए कनेक्टेड लाइटिंग सेटअप के तौर पर हुआ है प्रमुख बदलाव
  • 15 लाख रुपये (एक्सशोरूम) रखी जा सकती है हैरियर फेसलिफ्ट की शुरूआती कीमत और 16 लाख रुपये (एक्सशोरूम) रखी जा सकती है सफारी फेसलिफ्ट की शुरूआती कीमत 

टाटा ने 2023 हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट से पर्दा उठा दिया गया है और कंपनी ने इन्हें लॉन्च करने से पहले दोनों एसयूवी कारों की 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ बुकिंग शुरू कर दी है। दोनों एसयूवी कारों के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन में बदलाव किए गए हैं और इनमें नए फीचर्स भी पेश किए गए हैं। यदि आप इन दोनों कारों में से किसी एक को चुनना चाहते हैं तो आप टाटा की वेबसाइट या ऑथोराइज्ड डीलरशिप के जरिए इनमें से किसी एक को बुक करा सकते हैं। 

दोनों कारों के डिजाइन को दिया गया है अपडेट 

2023 Tata Harrier Facelift Front
2023 Tata Safari Facelift Front

दोनों ही एसयूवी कारों को समान रूप से अपडेट दिए गए हैं। इन बदलावों में नए​ डिजाइन की ग्रिल, स्लीक इंडिकेटर्स, नेक्सन और नेक्सन ईवी की तरह वर्टिक स्टेक्ड स्प्लिट एलईडी हेडलाइट्स और बोनट की पूरी चौड़ाई को कवर करती इलॉन्गेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स शामिल है। 

2023 Tata Harrier Facelift Rear
2023 Tata Safari Facelift Rear

दोनों एसयूवी कारों के बैक पोर्शन में वेलकम एनिमेशन के साथ कनेक्टेड एलईडी टेललैंप दिए गए हैं और सफारी की बैजिंग के लोगो का फॉन्ट भी बदला गया है। हैरियर के टेललैंप्स में जेड शेप्ड लाइट सिग्नेचर दिया गया है। दोनों एसयूवी कारों के बंपर को भी अपडेट किया गया है और इनमें ज्यादा दमदार स्किड प्लेट दी गई है।

दोनों एसयूवी कारों के साइड प्रोफाइल का ओवरऑल डिजाइन पहले जैसा ही है। सफारी के अपडेटेड मॉडल में 19 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं तो वहीं हैरियर में एयरोडायनैमिक इंसर्ट्स के साथ 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें: 2023 टाटा नेक्सन Vs हुंडई वेन्यू Vs मारुति ब्रेजा Vs किआ सोनेट: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

केबिन में ये हुए हैं बदलाव

2023 Tata Harrier Cabin
2023 Tata Safari Cabin

दोनों एसयूवी कारों के केबिन काफी फ्रैश नजर आ रहे हैं। इनके डैशबोर्ड को लेयर्ड डिजाइन दिया गया है जिनके बॉटम में कर्व्स भी नजर आ रहे हैं। हैरियर में एक्सटीरियर कलर के हिसाब से अलग अलग तरह की केबिन थीम भी मिलेगी। इनके केबिन में बैकलिट टाटा लोगो के साथ 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और डैशबोर्ड की पूरी चौड़ाई को कवर करती एंबिएंट लाइटिंग स्ट्रिप दी गई है। 

2023 Tata Safari Touch-based AC Panel

दोनों कारों में दो टॉगल के साथ टच बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल के लिए नया लेआउट दिया गया है। इनके सेंटर कंसोल में ड्राइव मोड्स के लिए नए डायल और टैरेन मोड्स दिए गए हैं जिसमें भी डिस्प्ले दी गई है। 

कलर ऑप्शंस की बात करें तो टाटा इन कारों के वेरिएंट्स और एक्सटीरियर कलर ऑप्शन के हिसाब से अलग अलग थीम देगी और ये चीज नेक्सन और नेक्सन ईवी के फेसलिफ्ट मॉडल में भी देखी जा चुकी है। 

नए वेरिएंट्स

2023 Tata Harrier Facelift Smart Variant
2023 Tata Safari Facelift Smart Variant

दोनों एसयूवी कारों की वेरिएंट लिस्ट नेक्सन और नेक्सन ईवी जैसी ही है। 2023 हैरियर को 4 वेरिएंट्स: स्मार्ट,प्योर,फीयरलेस और एडवेंचर में पेश किया जाएगा तो वहीं सफारी फेसलिफ्ट को भी 4 वेरिएंट्स: स्मार्ट,प्योर,एडवेंचर और अकंप्लिशड में पेश किया जाएगा। दोनों एसयूवी कारों के डार्क एडिशंस भी उतारे जाएंगे। 

कोई नया पावरट्रेन ऑप्शन नहीं दिया गया है इनमें 

2023 Tata Safari Gear Shifter

दोनों एसयूवी कारों में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस के साथ 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देने वाले 2 लीटर डीजल इंजन की पेशकश की गई है। इनके ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में पैडल शिफ्टर्स और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक का फीचर भी दिया गया है। हालांकि टाटा मोटर्स आने वाले समय में दोनों कारों में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस भी दे सकती है। 

फीचर्स और सेफ्टी 

2023 Tata Harrier 12.3-inch Touchscreen Infotainment System

हैरियर और सफारी के अपडेटेड मॉडल में ड्राइवर क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए बड़े साइज की डिस्प्ले के अलावा और कई फीचर्स दिए गए हैं। दोनों में अब ड्युअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और जेस्चर कंट्रोल्ड पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पहले की तरह इनमें वायरलेस फोन चार्जिंग, पावर्ड एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स (6-सीटर सफारी में सेकंड रो के लिए भी वेंटिलेटेड सीट), क्रूज़ कंट्रोल और एक पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

2023 Tata Safari 12.3-inch Digital Driver's Display

पैसेंजर सेफ्टी के लिए सात एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), 360-डिग्री कैमरा और एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 2023 हैरियर और सफारी में अब एडीएएस के तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल का फीचर भी दे दिया गया है। 

कीमत और मुकाबला

2023 Tata Safari & Tata Harrier

टाटा हैरियर और सफारी के फेसलिफ्ट मॉडल को नवंबर 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है। 2023 हैरियर की शुरूआती कीमत 15 लाख रुपये (एक्सशोरूम) तक रखी जा सकती है और पहले की तरह इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 700, एमजी हेक्टर और जीप कंपास से रहेगा। दूसरी तरफ 2023 टाटा सफारी की शुरूआती कीमत 16 लाख रुपये (एक्सशोरूम) तक रखी जा सकती है और इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी700,एमजी हेक्टर प्लस और हुंडई अल्कजार से रहेगा। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा हैरियर पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
Y
yogesh
Oct 7, 2023, 11:48:47 AM

Typo : Last Para- 2033 Safari (2023 Safari)

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience