• English
  • Login / Register

2023 टाटा नेक्सन Vs हुंडई वेन्यू Vs मारुति ब्रेजा Vs किआ सोनेट: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

प्रकाशित: अक्टूबर 03, 2023 12:41 pm । सोनूटाटा नेक्सन

  • 165 Views
  • Write a कमेंट

नई नेक्सन सेगमेंट की बाकी तीनों पॉपुलर एसयूवी कार को कहां तक टक्कर देती है, जानेंगे आगे

Tata Nexon vs Rivals

2023 टाटा नेक्सन भारत में लॉन्च हो चुकी है और इसे कई नए फीचर व अपडेट डिजाइन के साथ पेश किया गया है। सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला किआ सोनेट, मारुति ब्रेजा और हुंडई वेन्यू से है। हमनें स्पेसिफिकेशन के मोर्चे पर नई नेक्सन कार का इन तीनों एसयूवी कारों से कंपेरिजन किया है, जिसके बारे में जानेंगे आगेः

साइज

2023 Tata Nexon Front

 

टाटा नेक्सन

हुंडई वेन्यू

किआ सोनेट

मारुति ब्रेजा

लंबाई

3995 मिलीमीटर

3995 मिलीमीटर

3995 मिलीमीटर

3995 मिलीमीटर

चौड़ाई

1804 मिलीमीटर

1770 मिलीमीटर

1790 मिलीमीटर

1790 मिलीमीटर

ऊंचाई

1620 मिलीमीटर

1617 मिलीमीटर

1642 मिलीमीटर

1685 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2498 मिलीमीटर

2500 मिलीमीटर

2500 मिलीमीटर

2500 मिलीमीटर

चारों एसयूवी कारों की लंबाई एक बराबर है, और इनके व्हीलबेस में भी कोई ज्यादा अंतर नहीं है। हालांकि चौड़ाई के मामले में नई नेक्सन कार सबसे ज्यादा आगे है, वहीं ब्रेजा सबसे ऊंची है जिससे ये प्रोपर एसयूवी कार लगती है।

इंजन

Maruti Brezza Engine

स्पेसिफिकेशन

टाटा नेक्सन

हुंडई वेन्यू & किआ सोनेट

मारुति ब्रेजा

इंजन

1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

1.2-लीटर पेट्रोल

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

1.5-लीटर पेट्रोल

1.5-लीटर पेट्रोल + सीएनजी

पावर

120पीएस

115पीएस

83पीएस

120पीएस

116पीएस

103पीएस

88पीएस

टॉर्क

170एनएम

260एनएम

115एनएम

172एनएम

250एनएम

137एनएम

121एनएम

गियरबॉक्स

5एमटी/ 6एमटी/ 6एएमटी/ 7डीसीटी

6एमटी/ 6एएमटी

5एमटी

6आईएमटी/ 7डीसीटी (सोनेट)

6एमटी/ 7डीसीटी (वेन्यू)

6आईएमटी/ 6एटी (सोनेट)

6एमटी (वेन्यू)

5एमटी/ 6एटी

5एमटी

इस सेगमेंट में कई इंजन ऑप्शन मौजूद हैं और उनके साथ कई तरह के गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। नेक्सन, वेन्यू और सोनेट में टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिनका पावर आउटपुट एक बराबर है। इनमें एक ही कैपेसिटी वाला डीजल इंजन भी दिया गया है जिसका टॉर्क आउटपुट ज्यादा है। मारुति ब्रेजा में सबसे पावरफुल नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है और आप कम रनिंग कॉस्ट के लिए इसका फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी मॉडल ले सकते हैं, जिसका सर्टिफाइड माइलेज 25.51 किलोमीटर प्रति किलोग्राम बताया गया है।

फीचर

2023 Tata Nexon Touchscreen

फीचर

टाटा नेक्सन

हुंडई वेन्यू

किआ सोनेट

मारुति ब्रेजा

इंफोटेनमेंट

  • 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले
  • 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
  • 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम
  • 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले
  • 8-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले 
  • 4.2-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • 7-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम
  • 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले
  • टीएफटी कलर डिस्प्ले
  • 6-स्पीकर आर्कमी साउंड सिस्टम

एक्सटीरियर

  • बाय-फंक्शनल एलईडी हेडलैंप्स
  • सिक्वेंशल टर्न इंडिकेटर के साथ कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स
  • सिक्वेंशल एलईडी डीआरएल
  • 16-इंच अलॉय व्हील
  • वॉइस असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ
  • एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स
  • एलईडी डीआरएल
  • कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स
  • 16-इंच अलॉय व्हील
  • इलेक्ट्रिक सनरूफ
  • एलईडी हेडलैंप्स
  • एलईडी टेललैंप्स
  • मल्टी-फंक्शन एलईडी डीआरएल
  • प्रोजेक्टर फॉग लैंप्स
  • 16-इंच अलॉय व्हील
  • इलेक्ट्रिक सनरूफ
  • एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स
  • एलईडी डीआरएल
  • एलईडी टेललैंप्स
  • 16-इंच अलॉय व्हील
  • इलेक्ट्रिक सनरूफ
  • एलईडी फॉग लैंप्स

इंटीरियर

  • ड्यूल-टोन केबिन (वेरिएंट वाइज अलग-अलग)
  • इल्लुमिनेटेड टाटा लोगो के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील
  • लेदरेट अपहोल्स्ट्री
  • हाइड एडजस्टेबल फ्रंट सीट
  • एम्बिएंट लाइटिंग
  • ड्यूल-टोन केबिन
  • लेदर + फैब्रिक अपहोल्स्ट्री
  • हाइड एडजस्टेबल ड्राइवर सीट (4 तरह से पावर एडजस्टेबल)
  • एम्बिएंट लाइटिंग
  • 2-स्टेप रिक्लाइनिंग रियर सीट
  • ड्यूल-टोन केबिन
  • लेदरेट अपहोल्स्ट्री
  • हाइड एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • मूड लाइटिंग
  • रियर सनशेड
  • ड्यूल-टोन केबिन
  • फैब्रिक अपहोल्स्ट्री
  • हाइड एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • एम्बिएंट लाइटिंग

कंफर्ट

  • टच कंट्रोल के साथ ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
  • वायरलेस फोन चार्जर
  • रियर एसी वेंट्स
  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट
  • क्रूज कंट्रोल
  • ऑटो हेडलैंप्स और रेन सेंसिंग वाइपर
  • पडल शिफ्टर (एएमटी & डीसीटी)
  • ऑटो डिमिंग आईआरवीएम
  • ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम
  • ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
  • वायरलेस फोन चार्जर
  • रियर एसी वेंट्स
  • क्रूज कंट्रोल
  • पडल शिफ्टर (डीसीटी)
  • ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम
  • ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
  • रियर एसी वेंट्स
  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट
  • वायरलेस फोन चार्जर
  • क्रूज कंट्रोल
  • पडल शिफ्टर
  • एंटी ग्लेयर आईआरवीएम
  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम
  • ऑटो हेडलैंप्स
  • ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
  • रियर एसी वेंट्स
  • वायरलेस फोन चार्जर
  • क्रूज कंट्रोल
  • ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम

सेफ्टी

  • 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड)
  • ईबीडी के साथ एबीएस
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)
  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर
  • हिल होल्ड असिस्ट
  • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर
  • 360-डिग्री कैमरा
  • ब्लाइंड व्यू मॉनिटर
  • 6 एयरबैग तक
  • ईबीडी के साथ एबीएस
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)
  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर
  • हिल होल्ड असिस्ट
  • रियर पार्किंग कैमरा
  • ड्यूल कैमरा डैशकैम
  • एडीएएस (ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल शामिल नहीं)
  • 6 एयरबैग तक
  • ईबीडी के साथ एबीएस
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)
  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर
  • हिल होल्ड असिस्ट
  • रियर पार्किंग कैमरा
  • ड्राइविंग रियरव्यू मॉनिटर
  • 6 एयरबैग तक
  • ईबीडी के साथ एबीएस
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी)
  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर
  • हिल होल्ड असिस्ट
  • 360-डिग्री कैमरा
  • हेड्स-अप डिस्प्ले

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट में बाकी तीनों एसयूवी से ज्यादा फीचर मिलते हैं। इसमें हुंडई वेन्यू और मारुति ब्रेजा से ज्यादा बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम और प्रोपर डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इसमें ज्यादा प्रीमियम और कंफर्ट फीचर भी दिए गए हैं, लेकिन सेफ्टी के मामले में वेन्यू एडीएएस फीचर के साथ आगे है। हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि प्री-फेसलिफ्ट नेक्सन कार को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी और नई नेक्सन भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।

प्राइस

2023 Tata Nexon

टाटा नेक्सन

हुंडई वेन्यू

किआ सोनेट

मारुति ब्रेजा

8.10 लाख रुपये से 15.50 लाख रुपये

7.77 लाख रुपये से 13.48 लाख रुपये

7.79 लाख रुपये से 14.89 लाख रुपये

8.29 लाख रुपये से 14.14 लाख रुपये

सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

यह भी पढ़ें: 2023 टाटा नेक्सन क्रिएटिव Vs टाटा नेक्सन क्रिएटिव प्लस: वेरिएंट कंपेरिजन

2023 नेक्सन कार के टॉप मॉडल की प्राइस बाकी सभी एसयूवी से ज्यादा है, लेकिन इसमें दिए गए प्रीमयम फीचर इसकी कीमत को वाजिब भी ठहराते हैं। हुंडई वेन्यू सबसे सस्ती कार है, इसके बाद किआ सोनेट, टाटा नेक्सन और बाद में मारुति बेजा का नंबर आता है।

यह भी देखेंः टाटा नेक्सन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा नेक्सन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience