• English
  • Login / Register

2023 टाटा नेक्सन क्रिएटिव Vs टाटा नेक्सन क्रिएटिव प्लस: वेरिएंट कंपेरिजन

प्रकाशित: सितंबर 29, 2023 03:10 pm । भानुटाटा नेक्सन

  • 1.5K Views
  • Write a कमेंट

2023 Tata Nexon

  • नेक्सन कार को 4 वेरिएंट्स: स्मार्ट, प्योर, क्रि​एटिव और फियरलेस में किया गया है पेश 
  • दो इंजन ऑप्शंस: 120पीएस 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 115पीएस 1.5-लीटर डीजल दिए गए हैं इसमें 
  • दोनों इंजन के साथ एंट्री लेवल वेरिएंट्स में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की भी दी गई है चॉइस
  • 10.25-इंच टचस्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टैंडर्ड 6 एयरबैग और एक 360-डिग्री कैमरा जैसे दिए गए हैं फीचर
  • 11 लाख रुपये से लेकर 14.30 लाख रुपये इंट्रोडक्ट्री (एक्सशोरूम) रखी गई है नेक्सन क्रिएटिव वेरिएंट्स की कीमत 

हाल ही में लॉन्च हुई टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट को नया डिजाइन मिलने के साथ साथ फीचर अपग्रेड भी मिला है। ये 4 वेरिएंट्स में पेश की गई है, जिन्हें टाटा ने परसॉना नाम दिया है जिसके नीचे सब वेरिएंट्स रखे गए हैं। इसके मिड वेरिएंट क्रिएटिव परसॉना में पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं। इन्हें तीन वेरिएंट्स में बांटा गया है​ जिनमें क्रिएटिव, क्रिएटिव+ और क्रिएटिव+ एस शामिल है जो फीचर्स के अनुसार अलग अलग हैं। हमनें यहां नेक्सन क्रि​एटिव के तीनों वेरिएंट्स को कंपेयर किया है और तीनों में क्या कुछ है अलग? ये आप जानेंगे आगे:

एक्सटीरियर
2023 Tata Nexon Sequential LED DRLs

वेरिएंट

क्रिएटिव

क्रिएटिव+ (क्रिएटिव वेरिएंट के मुकाबले मिलने वाले एडिशनल फीचर्स)

क्रिएटिव+ एस (क्रिएटिव+ वेरिएंट के मुकाबले मिलने वाले एडिशनल फीचर्स)

हाइलाइट

  • बाय फंक्शनल एलईडी हेडलैंप्स

  • सीक्वेंशल एलईडी डीआरएल

  • बॉडी कलर्ड बंपर

  • बॉडी कलर्ड डोर हैंडल

  • रूफ रेल

  • कनेक्टेड टेल लैंप

  • 16 इंच के अलॉय व्हील


  • -

  • इलेक्ट्रिक सनरूफ (वॉयस असिस्टेड)

जब बात ओवरऑल लुक की आती है तो ये तीनों वेरिएंट्स एक जैसे ही दिखाई देते हैं। इनके फ्रंट, साइड और रियर प्रोफाइल में समान डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं, मगर नेक्सन क्रिएटिव+ एस वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ का फीचर दिया गया है इसलिए इसे 'एस' नाम दिया गया है। 

इंटीरियर

2023 Tata Nexon Steering Wheel

वेरिएंट

क्रिएटिव

क्रिएटिव+ (क्रिएटिव वेरिएंट के मुकाबले मिलने वाले एडिशनल फीचर्स)

क्रिएटिव+ एस (क्रिएटिव+ वेरिएंट के मुकाबले मिलने वाले एडिशनल फीचर्स)

हाइलाइट

  • डुअल-टोन केबिन

  • इल्यूमिनेटेड टाटा लोगो के साथ 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील

  • क्रोम डोर हैंडल

  • फैब्रिक अपहोल्स्ट्री

  • लैदर गियर नॉब

  • वेरिएंट स्पेसिफिक डैशबोर्ड इंसर्ट्स

  • रियर पार्सल ट्रे


-


एक्सटीरियर की तरह इन तीनों वेरिएंट्स के इंटीरियर भी समान ही है। इनमें ड्युअल टोन केबिन,फैब्रिक सीट्स और लैदर का टच दिया गया है मगर क्रि​एटिव+ वेरिएंट्स से आपको रियर पार्सल ट्रे का फीचर मिलना शुरू होगा। यदि आप इस वेरिएंट का एक्सक्लूसिव ब्लू एक्सटीरियर कलर ऑप्शन चुनते हैं तो आपको मैचिंग के डैशबोर्ड इंसर्ट्स भी मिलेंगे। 

फीचर्स

2023 Tata Nexon 10.25-inch Touchscreen Infotainment System

वेरिएंट

क्रिएटिव

क्रिएटिव+ (क्रिएटिव वेरिएंट के मुकाबले मिलने वाले एडिशनल फीचर्स)

क्रिएटिव+ एस (क्रिएटिव+ वेरिएंट के मुकाबले मिलने वाले एडिशनल फीचर्स)

हाइलाइट

  • 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले

  • 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • 6-स्पीकर साउंड सिस्टम

  • टच कंट्रोल के साथ ऑटोमैटिक एसी

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • कूल्ड ग्लवबॉक्स

  • इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ओआरवीएम

  • रियर एसी वेंट

  • पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप

  • पैडल शिफ्टर्स (ऑटोमैटिक वेरिएंट)

  • 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले

  • ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम

  • ऑटोमैटिक हेडलैम्प

  • क्रूज कंट्रोल

  • रेन सेसिंग वायपर

  • हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट

यहां तीनों वेरिएंट्स में फर्क ज्यादा नजर आता है। नेक्सन क्रिएटिव+ वेरिएंट से आपको बड़े टचस्क्रीन के साथ वायरलेस कनेक्टिविटी और ज्यादा कंफर्ट फीचर्स मिलेंगे। हालांकि क्रिएटिव+ वेरिएंट के मुकाबले क्रिएटिव+ एस वेरिएंट में आपको एक ही एक्स्ट्रा फीचर का एडवांटेज मिलेगा।

सेफ्टी

2023 Tata Nexon Airbag

वेरिएंट

क्रिएटिव

क्रिएटिव+ (क्रिएटिव वेरिएंट के मुकाबले मिलने वाले एडिशनल फीचर्स)

क्रिएटिव+ एस (क्रिएटिव+ वेरिएंट के मुकाबले मिलने वाले एडिशनल फीचर्स)

हाइलाइट

  • 6 एयरबैग

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • हिल होल्ड असिस्ट

  • ट्रेक्शन कंट्रोल

  • एंटी ग्लेर आईआरवीएम

  • रियर पार्किंग कैमरा

  • टॉप माउंटेड रियर वायपर एंड वॉशर

  • ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम

  • फ्रंट पार्किंग सेंसर

  • 360-डिग्री कैमरा

  • ब्लाइंड व्यू मॉनिटर


  • -

सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं, मगर क्रिएटिव+ वेरिएंट से आपको 360 डिग्री कैमरा फीचर का एडवांटेज मिलना भी शुरू हो जाएगा। 

कीमत 

2023 Tata Nexon

वेरिएंट

क्रिएटिव

क्रिएटिव+

क्रिएटिव+ एस

पेट्रोल मैनुअल

11 लाख रुपये

11.70 लाख रुपये

12.20 लाख रुपये

पेट्रोल एएमटी

11.70 लाख रुपये

12.40 लाख रुपये

12.90 लाख रुपये

पेट्रोल डीसीटी

12.20 लाख रुपये

12.90 लाख रुपये

13.40 लाख रुपये

डीजल मैनुअल

12.40 लाख रुपये

13.10 लाख रुपये

13.60 लाख रुपये

डीजल एएमटी

13 लाख रुपये

13.80 लाख रुपये

14.30 लाख रुपये

* कीमत इंट्रोडक्टरी एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार

टाटा नेक्सन क्रिएटिव वेरिएंट की कीमत 11 लाख रुपये से शुरू होती है जो कि 14.30 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है। रेगुलर क्रिएटिव वेरिएंट अपने आप में ही काफी फीचर लोडेड है, मगर आपको अगर टाटा नेक्सन में बड़ी टचस्क्रीन और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स चाहिए तो आपको 80,000 रुपये एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे। यदि आपको सनरूफ का फीचर चाहिए तो आपको नेक्सन क्रिएटिव+ वेरिएंट के मुकाबले 50,000 रुपये ज्यादा खर्च ​करने होंगे। 

तीनों वेरिएंट्स में से रेगुलर क्रि​एटिव वेरिएंट के मुकाबले नेक्सन क्रिएटिव+ वेरिएंट अपनी ज्यादा कीमत को वाजिब ठहराता है और हम इसे चुनने की सलाह जरूर देंगे। 

2023 टाटा नेक्सन की कीमत 8.10 लाख रुपये से लेकर 15.50 लाख रुपये इंट्रोडक्ट्री (एक्सशोरूम) के बीच है, जिसका मुकाबला किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा और महिंद्रा एक्सयूवी300 से है। 

यह भी देखेंः टाटा नेक्सन ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

टाटा नेक्सन पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience