एमजी जेडएस ईवी की कीमत में हुई कटौती, 2.30 लाख रुपये तक सस्ती हुई ये इलेक्ट्रिक कार
प्रकाशित: अक्टूबर 06, 2023 03:16 pm । स्तुति । एमजी जेडएस ईवी
- 965 Views
- Write a कमेंट
एमजी जेडएस ईवी की कीमत अब 22.88 लाख रुपये से 25.90 लाख रुपये के बीच है
फेस्टिव सीजन के मौके पर हाल ही में एमजी मोटर्स ने हेक्टर और हेक्टर प्लस की कीमतों में कटौती की थी, अब कंपनी ने एमजी जेडएस ईवी की प्राइस भी कम कर दी है। यहां देखें इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की वेरिएंट वाइज़ कीमते:
जेडएस ईवी
वेरिएंट |
पुरानी कीमत |
नई कीमत |
अंतर |
एक्साइट |
23.38 लाख रुपये |
22.88 लाख रुपये |
(- 50,000 रुपये ) |
एक्सक्लूसिव |
27.30 लाख रुपये |
25 लाख रुपये |
(- 2.30 लाख रुपये) |
एक्सक्लूसिव प्रो |
27.90 लाख रुपये |
25.90 लाख रुपये |
(- 2 लाख रुपये) |
एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक के बेस वेरिएंट की प्राइस 50,000 रुपये कम हो गई है, जबकि इसके मिड वेरिएंट और टॉप वेरिएंट की कीमतों में 2 लाख रुपये से ज्यादा की कटौती की गई है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 50.3केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 177 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी 461 किलोमीटर की रेंज तय करने में सक्षम है।
- भारत में इलेक्ट्रिक कार
- भारत मं जल्द लॉन्च होने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी
- भारत में इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग स्टेशन
हेक्टर व हेक्टर प्लस
जैसा कि हम पहले जारी हुई रिपोर्ट में बता चुके हैं, एमजी हेक्टर एसयूवी की प्राइस 1.29 लाख रुपये तक कम हो गई है, जबकि एमजी हेक्टर प्लस पहले से 1.37 लाख रुपये सस्ती हो गई है। अब एमजी हेक्टर की प्राइस 14.73 लाख रुपये से शुरू होकर 21.73 लाख रुपये तक जाती है, जबकि हेक्टर प्लस की कीमत 17.50 लाख रुपये से 22.43 लाख रुपये के बीच है। कीमतों में कटौती इन मिड-साइज़ एसयूवी कारों के खासकर टॉप वेरिएंट के लिए की गई है। हेक्टर एक 5-सीटर एसयूवी कार है, जबकि हेक्टर प्लस 6- और 7-सीटर सीटिंग लेआउट में आती है।
इन दोनों एसयूवी कारों में एक जैसे इंजन ऑप्शंस : 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल (143 पीएस/250 एनएम) और 2-लीटर डीजल इंजन (170 पीएस/350 एनएम) दिए गए हैं। टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ इनमें 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है, जबकि डीजल इंजन के साथ इनमें केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
यह भी पढ़ें: ये हैं सितंबर 2023 में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 15 कार
कंपेरिजन
एमजी जेडएस ईवी का मुकाबला हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और बीवाईडी एटो3 से है। यह टाटा नेक्सन ईवी के मुकाबले एक ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन है। एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस का कंपेरिजन टाटा हैरियर, टाटा सफारी, महिंद्रा एक्सयूवी 700 और हुंडई अल्कज़ार से है।
यह भी देखेंः एमजी जेडएस ईवी ऑन रोड प्राइस