• English
  • Login / Register

एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस की कीमत में हुई कटौती, 1.37 लाख रुपये तक सस्ती हुई ये कारें

प्रकाशित: सितंबर 22, 2023 06:26 pm । स्तुतिएमजी हेक्टर

  • 2K Views
  • Write a कमेंट

एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस के डीजल वेरिएंट्स सबसे ज्यादा 1.37 लाख रुपये तक सस्ते हो गए हैं

MG Hector

  • एमजी हेक्टर की प्राइस 1.21 लाख रुपये तक कम हो गई है।
  • हेक्टर की कीमत अब 14.73 लाख रुपये से शुरू होकर 21.73 लाख रुपये तक जाती है।
  • हेक्टर प्लस की कीमतों में 1.37 लाख रुपये तक की कटौती हुई है।
  • एमजी हेक्टर प्लस की प्राइस अब 17.50 लाख रुपये से 22.43 लाख रुपये के बीच हो गई है।
  • सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।

एमजी हेक्टर और एमजी हेक्टर प्लस एसयूवी की कीमतों में कटौती की गई है, जिसके चलते यह दोनों कारें पहले से 1.37 लाख रुपये सस्ती हो गई है। कंपनी ने हेक्टर और हेक्टर प्लस दोनों कारों के डीजल मॉडल्स की प्राइस सबसे ज्यादा कम की है। यहां देखें इन दोनों एसयूवी कारों की नई कीमतें:

हेक्टर पेट्रोल

वेरिएंट 

पुरानी कीमत

नई कीमत

अंतर

स्टाइल

15 लाख रुपये 

14.73 लाख रुपये 

(- 27,000 रुपये )

शाइन एमटी

16.34 लाख रुपये 

15.99 लाख रुपये 

(- 35,000 रुपये )

शाइन सीवीटी

17.54 लाख रुपये 

17.19 लाख रुपये 

(- 35,000 रुपये )

स्मार्ट एमटी

17.16 लाख रुपये 

16.80 लाख रुपये 

(- 36,000 रुपये )

स्मार्ट सीवीटी

18.35 लाख रुपये 

17.99 लाख रुपये 

(- 36,000 रुपये )

स्मार्ट प्रो एमटी

18.65 लाख रुपये 

17.99 लाख रुपये 

(- 66,000 रुपये )

शार्प प्रो एमटी

20.11 लाख रुपये 

19.45 लाख रुपये 

(- 66,000 रुपये )

शार्प प्रो सीवीटी

21.44 लाख रुपये 

20.78 लाख रुपये 

(- 66,000 रुपये )

सैव्वी प्रो सीवीटी

22.39 लाख रुपये 

21.73 लाख रुपये 

(- 66,000 रुपये )

हेक्टर डीजल

वेरिएंट 

पुरानी कीमत

नई कीमत

अंतर

शाइन एमटी

18.85 लाख रुपये 

17.99 लाख रुपये 

(- 86,000 रुपये )

स्मार्ट एमटी

19.94 लाख रुपये 

19 लाख रुपये 

(- 94,000 रुपये )

स्मार्ट प्रो

21.29 लाख रुपये 

20 लाख रुपये 

(- 1.29 लाख रुपये )

शार्प प्रो

22.72 लाख रुपये 

21.51 लाख रुपये 

(- 1.21 लाख रुपये )

  • हेक्टर का बेस पेट्रोल वेरिएंट पहले से 27,000 रुपये सस्ता हो गया है, जबकि इसके मिड वेरिएंट शाइन और शार्प वेरिएंट की प्राइस में 36,000 रुपये तक की कटौती की गई है।
  • हेक्टर पेट्रोल के ज्यादा फीचर लोडेड वेरिएंट स्मार्ट प्रो, शार्प प्रो और सैवी प्रो पहले से 66,000 रुपये सस्ते हो गए हैं।

2023 MG Hector cabin

  • हेक्टर डीजल के लोअर और मिड वेरिएंट शाइन और स्मार्ट की प्राइस में 1 लाख रुपये से कम की कटौती की गई है, जबकि इस 5 सीटर एसयूवी के टॉप वेरिएंट स्मार्ट प्रो और शार्प प्रो डीजल वेरिएंट्स पहले से 1.29 लाख रुपये तक सस्ते हो गए हैं।

हेक्टर प्लस पेट्रोल

वेरिएंट 

पुरानी कीमत 

नई कीमत 

अंतर 

स्मार्ट 7एस एमटी 

18 लाख रुपये 

17.50 लाख रुपये 

(- 50,000)

शार्प प्रो 6एस एमटी 

20.81 लाख रुपये 

20.15 लाख रुपये 

(- 66,000)

शार्प प्रो 7एस एमटी 

20.96 लाख रुपये 

20.15 लाख रुपये 

(- 81,000)

शार्प प्रो 6एस सीवीटी  

22.14 लाख रुपये 

21.48 लाख रुपये 

(- 66,000)

शार्प प्रो 7एस सीवीटी 

22.29 लाख रुपये 

21.48 लाख रुपये 

(- 81,000)

सैवी प्रो 7एस सीवीटी 

23.24 लाख रुपये 

22.43 लाख रुपये 

(- 81,000)

हेक्टर प्लस डीजल

वेरिएंट 

पुरानी कीमत 

नई कीमत 

अंतर 

स्मार्ट 7एस एमटी 

20.80 लाख रुपये 

19.76 लाख रुपये 

(- 1.04 लाख रुपये )

स्मार्ट प्रो 6एस एमटी 

22 लाख रुपये 

20.80 लाख रुपये 

(- 1.2 लाख रुपये )

शार्प प्रो 6एस एमटी 

23.43 लाख रुपये 

22.21 लाख रुपये 

(- 1.22 लाख रुपये )

शार्प प्रो 7एस एमटी 

23.58 लाख रुपये 

22.21 लाख रुपये 

(- 1.37 लाख रुपये )'

  • हेक्टर प्लस पेट्रोल वेरिएंट की कीमतें 81,000 रुपये तक कम हो गई है।
  • हेक्टर प्लस एसयूवी के सभी डीजल मॉडल्स की प्राइस में 1 लाख रुपये से ज्यादा की कटौती की गई है, जबकि इसके टॉप शार्प प्रो 7-सीटर डीजल वेरिएंट सबसे ज्यादा 1.37 लाख रुपये सस्ते हो गए हैं।

पावरट्रेन

2023 MG Hector turbo-petrol engine

  • इन दोनों एसयूवी कारों में दो इंजन ऑप्शन: 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल (143 पीएस/250 एनएम) और 2-लीटर डीजल (170 पीएस/350 एनएम) दिए गए हैं। इसमें पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड एमटी और सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलते हैं, जबकि डीजल इंजन के साथ इसमें केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।

कंपेरिजन

एमजी हेक्टर का मुकाबला टाटा हैरियर, महिंद्रा एक्सयूवी 700 (5 सीटर वेरिएंट) और जीप कंपास से है, जबकि हेक्टर प्लस का कंपेरिजन टाटा सफारी, महिंद्रा एक्सयूवी 700 (7 सीटर वेरिएंट) और हुंडई अल्कज़ार के से है।

यह भी देखेंः एमजी हेक्टर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

एमजी हेक्टर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience