जनवरी में रेनो क्विड, ट्राइबर और डस्टर पर मिल रही है 65,000 रुपये तक की छूट
प्रकाशित: जनवरी 08, 2021 10:32 am । सोनू । रे नॉल्ट ट्राइबर
- 9.3K Views
- Write a कमेंट
- ग्राहक रेनॉल्ट डस्टर पर सबसे ज्यादा 65,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
- ट्राइबर पर 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- क्विड पर 50,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर मिल रहे हैं।
- यह कार डिस्काउंट ऑफर 31 जनवरी 2021 तक मान्य है।
अगर आप इस महीने रेनो की कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। जनवरी 2021 में कंपनी अपनी गाड़ि़यों पर भारी डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही है जिसके चलते ग्राहक रेनॉल्ट कार पर 65,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यहां देखिए कंपनी की किस कार पर कितनी छूट मिल रही है।
रेनॉल्ट क्विड
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
15,000 रुपये/ 20,000 रुपये (एएमटी) |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये/ 20,000 रुपये (एएमटी) |
लॉयल्टी बोनस |
10,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट या रूरल ऑफर |
10,000रुपये या 5,000 रुपये |
कुल डिस्काउंट |
50,000 रुपये तक |
- इसके एएमटी वेरिएंट पर कंपनी 20,000 रुपये का नकद डिस्काउंट और इतना ही एक्सचेंज बोनस दे रही है।
- एक्सचेंज बोनस के रूप में इस कार पर 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी दिया जा रहा है, जो अतिरिक्त रेनो कार खरीदने वालों को नकद डिस्काउंट के रूप में मिलेगा।
- क्विड पर इस महीने 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5,000 रुपये तक का रूरल डिस्काउंट भी मिल रहा है। दोनों ऑफर में से एक बार में केवल एक ही ऑफर का फायदा लिया जा सकता है।
- इस पर 18 महीनों की अवधि के लिए 2 लाख रुपये के लोन अमाउंट पर 5.99 प्रतिशत की ब्याज दर से फाइनेंस की सुविधा भी दी जा रही है।
- जिन राज्य में रेनॉल्ट फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध नहीं है वहां के ग्राहकों को इस कार के साथ 5,000 रुपये का अतिरिक्स एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
- इसके स्टैंडर्ड और आरएक्सई 0.8 लीटर वेरिएंट पर कंपनी केवल 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस दे रही है।
- लिमिटेड रन ड्यूल-टोन निओटेक वेरिएंट पर कोई नकद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
रेनॉल्ट ट्राइबर
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
10,000 रुपये/ 20,000 रुपये (एएमटी) |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये/ 30,000 रुपये (एएमटी) |
लॉयल्टी बोनस |
10,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट या रूरल ऑफर |
10,000 रुपये या 5,000 रुपये |
कुल डिस्काउंट |
60,000 रुपये तक |
- आरएक्सएल, आरएक्सटी और आरएक्सजेड वेरिएंट पर 10,000 रुपये तक का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है, वहीं इसके एएमटी वेरिएंट पर 20,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है।
- आरएक्सएल, आरएक्सटी और आरएक्सजेड वेरिएंट पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है, वहीं इसके एएमटी वेरिएंट पर 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
- ट्राइबर पर चुनिंदा कर्मचारियों को 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है। वहीं रूरल ग्राहकों जैसे किसान, सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्य को कंपनी 5,000 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट भी दे रही है। ग्राहक कॉर्पोरेट डिस्काउंट और रूरल ऑफर में से एक बार में किसी एक का ही फायदा ले सकते हैं।
- इस क्रॉसओवर एमपीवी पर 10,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस भी दिया जा रहा है।
- इस पर 18 महीनों की अवधि के लिए 3.89 लाख रुपये के लोन अमाउंट पर 5.99 प्रतिशत की ब्याज दर से फाइनेंस की सुविधा भी दी जा रही है।
- जिन राज्य में रेनॉल्ट फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध नहीं है वहां के ग्राहकों को इस कार के साथ 5,000 रुपये का अतिरिक्स एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।
- इसके बेस वेरिएंट आरएक्सई पर केवल 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है।
- ट्राइबर के 2021 मॉडल पर नकद डिस्काउंट नहीं मिल रहा है।
यह भी पढ़ें : जनवरी में होंडा की सिविक, सिटी और डब्ल्यूआर-वी समेत इन कारों पर मिल रही है 2.5 लाख रुपये तक की छूट
रेनॉल्ट डस्टर
ऑफर |
अमाउंट |
|
डस्टर |
डस्टर टर्बो |
|
नकद डिस्काउंट (आरएक्सएस सीवीटी और एमटी) |
-- |
20,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस (आरएक्सएस और आरएक्सजेड) |
30,000 रुपये |
30,000 रुपये |
लॉयल्टी बोनस |
15,000 रुपये तक |
15,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट या रूरल ऑफर |
30,000 रुपये या 15,000 रुपये |
30,000 रुपये या 15,000 रुपये |
कुल डिस्काउंट |
45,000 रुपये तक |
65,000 रुपये तक |
- डस्टर टर्बो के आरएक्सई वेरिएंट पर केवल 20,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस मिल रहा है।
- रेनो के पुराने ग्राहकों को 15,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस, एक्सचेंज बोनस या नकद डिस्काउंट के रूप में मिलेगा।
- इस कार पर 30,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक का रूरल ऑफर भी दिया जा रहा है। ग्राहक एक बार में इनमें से केवल एक ऑफर का फायदा ले सकते हैं।
- डस्टर के साथ कंपनी 3 साल / 50,000 किलोमीटर (जो पहले हो) का ईजी केयर पैकेज भी दे रही है।
- डस्टर के 2021 मॉडल पर किसी तरह का नकद डिस्काउंट नही दिया जा रहा है।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि आपके शहर और आपके चुने हुए वेरिएंट के हिसाब से कार का डिस्काउंट कम ज्यादा हो सकता है। ऐसे में हम आपको ऑफर की ज्यादा जानकारी के लिए नजदीकी रेनो डीलरशिप पर जाने की सलाह देते हैं।
यह भी देखें: रेनॉल्ट क्विड ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful