• English
  • Login / Register

मैग्नाइट नाम से आएगी डैटसन की सब-4 मीटर एसयूवी, जानिए कब होगी लॉन्च

प्रकाशित: दिसंबर 31, 2019 05:20 pm । भानु

  • 1.3K Views
  • Write a कमेंट

  • रेनो एचबीसी पर बेस्ड हो सकती है डैटसन की सब-4 मीटर एसयूवी
  • रेनो-निसान का 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन किया जा सकता है इसमें शामिल
  • डीज़ल इंजन का नहीं मिलेगा ऑप्शन 
  • 2020 के आखिर तक लॉन्च हो सकती है ये एसयूवी
  • 6 लाख से 9 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है कार की कीमत 

भारत के सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में मारुति विटारा ब्रेजा (Maruti Vitara Brezza) और हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) जैसी पॉपुलर गाड़ियां मौजूद हैं। अब डैटसन मोटर (Datsun Motor) भी इस सेगमेंट में एंट्री लेने की योजना बना रही है। हाल ही में कंपनी ने 'मैग्नाइट' (Magnite) नाम से एक ट्रेडमार्क एप्लिकेशन फाइल की है। इसे देखकर अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि यह डैटसन की नई सब कॉम्पैक्ट एसयूवी (Sub Compact SUV) का नाम हो सकता है। 

डैटसन की अलायंस पार्टनर रेनो मोटर्स (Renault Motors) फरवरी में आयोजित होने जा रहे 2020 ऑटो एक्सपो (2020 Auto Expo) में अपनी पहली सब-4 मीटर एसयूवी को शोकेस करेगी। इसके बाद इसे 2020 की दूसरी छमाही तक लॉन्च किया जाएगा। हमारा मानना है कि डैटसन इंडिया (Datsun India) अपनी सब-4 मीटर एसयूवी को 2020 के अंत तक लॉन्च कर सकती है। 

रेनो की सब-4 मीटर एसयूवी (एचबीसी कोडनेम) की तरह डैटसन भी अपनी एसयूवी को ट्राइबर वाले प्लेटफॉर्म पर तैयार कर सकती है। कंपनी इसमें ट्राइबर वाला 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दे सकती है जो 72 पीएस की पावर देने के साथ 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। रेनो ट्राइबर (Renault Triber) में इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। रेनो एचबीसी की तरह डैटसन अपनी सब-4 मीटर एसयूवी में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन का टर्बोचार्ज्ड वर्जन भी दे सकती है। बीएस6 नॉर्म्स (BS6) लागू होने के बाद रेनो अपनी कारों में डीज़ल इंजन का ऑप्शन बंद कर देगी। ऐसे में डैटसन की इस अपकमिंग कार में भी डीज़ल इंजन का ऑप्शन नहीं मिलेगा। 

यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2020 में इन टॉप एसयूवी का रहेगा इंतजार

डैटसन अपनी इस एसयूवी की प्राइस 6 लाख से 9 लाख रुपये के बीच रख सकती है। लॉन्च के बाद इस कार का कंपेरिजन मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन (Tata Nexon), महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300), टीयूवी300 (TUV300) और फोर्ड ईकोस्पोर्ट (Ford Ecosport) जैसी पॉपुलर एसयूवी से होगा। वहीं यह गाड़ी रेनो एचबीसी (Renault HBC) एवं किया क्यूवायआई (Kia QYI) जैसी अपकमिंग एसयूवी को भी टक्कर देती नज़र आएगी। 

साथ ही पढ़ें: बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के बाद बंद हो जाएंगे ये 9 फेमस डीज़ल इंजन

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience