सिट्रोएन सी3 ऑटोमैटिक वेरिएंट्स लॉन्च, कीमत 10 लाख रुपये से शुरू
प्रकाशित: सितंबर 30, 2024 12:35 pm । सोनू । सिट्रोएन सी3
- 254 Views
- Write a कमेंट
हाल ही में सिट्रोएन सी3 में टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल किया गया था और अब कंपनी ने ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की प्राइस लिस्ट जारी की है
-
सिट्रोएन सी3 के टॉप मॉडल शाइन टर्बो में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
-
ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की कीमत 10 लाख रुपये से 10.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है।
-
इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट, 15-इंच अलॉय व्हील और रियर वाइपर व वाशर दिया गया है।
-
फीचर लिस्ट में 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, और ऑटो एसी जैसे फीचर्स शामिल है।
-
पैसेंजर सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
हाल में सिट्रोएन सी3 के टॉप मॉडल शाइन में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल किया गया था। अब कंपनी ने इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट की प्राइस लिस्ट जारी कर दी है। इस अपडेट के साथ इसमें 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट और 6 एयरबैग भी शामिल किए गए हैं।
सिट्रोएन सी3 ऑटोमैटिक प्राइस लिस्ट
वेरिएंट |
कीमत |
शाइन टर्बो एटी |
10 लाख रुपये |
शाइन टर्बो एटी ड्यूल टोन |
10.25 लाख रुपये |
शाइन टर्बो एटी ड्यूल टोन बाइब पैक* |
10.27 लाख रुपये |
कीमत एक्स-शोरूम पैन-इंडिया के अनुसार है।
*वाइब पैक के तहत फॉग लैंप्स और रियर रिफ्लेक्टर में पोलर व्हाइट, जेस्टी ऑरेंज, और प्लेटिनम ग्रे सराउंडिंग मिलती है। इसके डोर पर साइड बॉडी मोल्डिंग भी दी गई है। वहीं एलिगेंस पैक में कलर हाइलाइट्स को क्रोम एलिमेंट्स से रिप्लेस किया गया है।
सिट्रोएन सी3 के अन्य वेरिएंट्स की कीमत (ऑटोमैटिक वेरिएंट्स समेत) 6.16 लाख रुपये से 10.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है।
सिट्रोएन सी3 हैचबैक कार में क्या कुछ खास मिलता है, जानेंगे आगे:
सिट्रोएन सी3: ओवरव्यू
सिट्रोएन सी3 हैचबैक में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट, और 15-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम) को इलेक्ट्रिक एडजस्ट और फोल्ड किया जा सकता है, और इस पर साइड टर्न इंडिकेटर भी मिलते हैं। इसमें हेलोजन टेल लाइट और रियर विंडशिल्ड वाइपर व वाशर दिया गया है।
सी3 की फीचर लिस्ट में 7-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और 10.2-इंच टचस्क्रीन शामिल है। इसके अलावा ऑटोमैटिक एसी, रिमोट लॉकिंग/अनलॉकिंग, और हाइट एडजस्टेबल ड्राइव सीट जैसे फीचर भी दिए गए हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग तक, इलेक्ट्रिॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
सिट्रोएन सी3: इंजन और गियरबॉक्स
सिट्रोएन सी3 कार दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:
इंजन |
1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
पावर |
82 पीएस |
110 पीएस |
टॉर्क |
115 एनएम |
205 एनएम तक* |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड मैनुअल |
6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक |
*सी3 टर्बो वेरिएंट्स 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 190 एनएम और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 205 एनएम का टॉर्क जनरेट करते हैं।
सिट्रोएन सी3: कंपेरिजन
सिट्रोएन सी3 का मुकाबला मारुति वैगन आर, मारुति सुजुकी सेलेरियो, और टाटा टियागो से है। इस प्राइस और साइज में इसकी टक्कर निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर, टाटा पंच, और हुंडई एक्सटर से भी है।
यह भी देखें: सिट्रोएन सी3 ऑन रोड प्राइस