Cardekho.com

सिट्रोएन बसॉल्ट, एयरक्रॉस और सी3 डार्क एडिशन लॉन्च, कीमत 8.38 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: अप्रैल 10, 2025 02:47 pm । सोनू
227 Views

तीनों डार्क एडिशन टॉप मॉडल पर बेस्ड हैं और ये कुछ समय के लिए उपलब्ध रहेंगे

Citroen Basalt, Aircross And C3 Dark Edition Launched

  • तीनों मॉडल के एक्सटीरियर में पर्ल नेरा ब्लैक कलर फिनिश के साथ डार्क क्रोम हाइलाइट्स दिए गए हैं।

  • केबिन में ब्लैक थीम के साथ डैशबोर्ड और सीटों पर रेड स्टिचिंग दी गई है।

  • फीचर, सेफ्टी और इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

  • सिट्रोएन बसॉल्ट, एयरक्रॉस और सी3 डार्क एडिशन की कीमत रेगुलर मॉडल से 19500 रुपये तक ज्यादा है।

सिट्रोएन ने बसॉल्ट, सी3 और एयरक्रॉस का डार्क एडिशन लॉन्च किया है। तीनों मॉडल में नई एक्सटीरियर और इंटीरियर थीम दी गई है और इनकी लिमिटेड यूनिट बेची जाएगी। ऐसे में हम आपको सलाह देते हैं कि अगर आपकी इन पर नजर है तो ज्यादा देरी ना करें। डार्क एडिशन टॉप मॉडल मैक्स (बसॉल्ट और एयरक्रॉस के लिए) और शाइन (सी3 के लिए) पर बेस्ड है।

यहां देखिए तीनों डार्क एडिशन की प्राइस लिस्ट:

मॉडल

डार्क एडिशन प्राइस

स्टैंडर्ड प्राइस

अंतर

सिट्रोएन सी3 शाइन डार्क एडिशन (एमटी)

8.38 लाख रुपये

8.15 लाख रुपये

22,500 रुपये

सिट्रोएन सी3 शाइन टर्बो डार्क एडिशन (एमटी)

9.58 लाख रुपये

9.35 लाख रुपये

22,500 रुपये

सिट्रोएन सी3 शाइन टर्बो डार्क एडिशन (एटी)

10.19 लाख रुपये

9.99 लाख रुपये

19,500 रुपये

सिट्रोएन बसॉल्ट टर्बो मैक्स डार्क एडिशन (एमटी)

12.80 लाख रुपये

12.57 लाख रुपये

23,000 रुपये

सिट्रोएन एयरक्रॉस टर्बो मैक्स डार्क एडिशन (एमटी)

13.13 लाख रुपये

12.90 लाख रुपये

22,500 रुपये

सिट्रोएन बसॉल्ट टर्बो मैक्स डार्क एडिशन (एटी)

14.10 लाख रुपये

13.87 लाख रुपये

23,000 रुपये

सिट्रोएन एयरक्रॉस टर्बो मैक्स डार्क एडिशन (एटी)

14.27 लाख रुपये

14.04 लाख रुपये

22,500 रुपये

यहां देखिए सिट्रोएन बसॉल्ट, एयरक्रॉस और सी3 के डार्क एडिशन में क्या कुछ खास मिलता है:

सिट्रोएन ब्लैक एडिशन

मार्केट में उपलब्ध अन्य ब्लैक एडिशन की तरह बसॉल्ट, सी3 और एयरक्रॉस डार्क एडिशन को फुल ब्लैक एक्सटीरियर शेड में पेश किया गया है, जिसे पर्ल नेरा ब्लैक नाम दिया गया है। सभी क्रोम एलिमेंट्स जैसे बैजिंग, ग्रिल और बॉडी इनसर्ट आदि पर डार्क क्रोम फिनिश दी गई है। इसमें ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं जो इसे शानदार लुक दे रहे हैं। इसमें डार्क एडिशन बैजिंग भी दी गई है।

केबिन में भी कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं जिनमें नई मेट्रोपोलिटन ब्लैक लेदरेट रेप्ड सीटें और लेदरेट रेप्ड इंस्ट्रूमेंट पेनल शामिल है। इन मॉडल्स में डैशबोर्ड और सीट पर रेड स्टिचिंग और सिट्रोएन लोगो भी दिया गया है।

कोई नए फीचर नहीं

कॉस्मेटिक अपडेट के अलावा बसॉल्ट, सी3 और एयरक्रॉस के ब्लैक एडिशन में कोई नए फीचर शामिल नहीं किए गए हैं। तीनों मॉडल में कॉमन फीचर में 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, रिमोट कीलेस एंट्री और ऑटो एसी शामिल है।

सुरक्षा के लिए बसॉल्ट, सी3 और एयरक्रॉस में 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और सेंसर के साथ रियर व्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

इंजन

सिट्रोएन बसॉल्ट, एयरक्रॉस और सी3 में एक समान इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। हालांकि सी3 के टॉप मॉडल में दो इंजन का विकल्प मिलता है, वहीं एयरक्रॉस और बसॉल्ट के टॉप मॉडल में केवल टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है।

यहां देखिए इनके स्पेसिफिकेशन:

इंजन

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल

पावर

82 पीएस

110 पीएस

टॉर्क

115 एनएम

205 एनएम तक

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी*

*एटी - टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

डार्क एडिशन में स्टैंडर्ड मॉडल वाले इंजन ऑप्शन दिए गए हैं।

कंपेरिजन

सिट्रोएन सी3 हैचबैक कार का मुकाबला मारुति स्विफ्ट और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस है, जबकि बसॉल्ट का सीधा मुकाबला टाटा कर्व से है। सिट्रोएन एयरक्रॉस की टक्कर किआ सेल्टोस, टोयोटा हाइराइडर, मारुति ग्रैंड विटारा और हुंडई क्रेटा से है।

Share via

सिट्रोएन सी3 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत