पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज (3 से 7 अप्रैल): नई क्रैश टेस्ट रिपोर्ट आई सामने, कारों की कीमत में हुई बढ़ोतरी, टेस्टिंग के दौरान दिखी नई गाड़ियां और बहुत कुछ

प्रकाशित: अप्रैल 10, 2023 10:10 am । सोनूफॉक्सवेगन वर्टस

  • 172 Views
  • Write a कमेंट

VW Virtus Crash Test, Kia EV6 and MG Comet EV

अप्रैल की शुरुआत से भारत में नए बीएस6 2.0 नॉर्म्स लागू हुए हैं और इससे कई कारों की कीमतें बढ़ गई है। नए नॉर्म्स के कारण कुछ कारों को बंद भी करना पड़ा। इसी दौरान ग्लोबल एनकैप ने 4 भारतीय कारों का क्रैश टेस्ट रिजल्ट भी जारी किया।

भारत के कार बाजार में पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा खास, जानेंगे यहांः

पिछले सप्ताह नई कारों का हुआ क्रैश टेस्ट

Crash Tested Cars This Week

क्रैश टेस्ट में वर्टस और स्लाविया को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है और अब ये भारत की सबसे सुरक्षित कारों में शामिल हो गई हैं। इसी प्रकार ग्लोबल एनकैप ने अपने नए प्रोटोकॉल के तहत ऑल्टो के10 और वैगनआर का भी क्रैश टेस्ट किया है। ऑल्टो के10 को 2-स्टार सेफ्टी रेटिंग जबकि वैगनआर को 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

एमजी कॉमेट ईवी के इंटीरियर का टीजर जारी

MG Comet EV

एमजी मोटर्स इस महीने भारत में अपनी छोटी इलेक्ट्रिक कार ‘कॉमेट’ को लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च से पहले कंपनी ने इसके इंटीरियर का टीजर जारी किया है जिससे इसके कई फीचर्स की जानकारी सामने आई है।

हुंडई की नई माइक्रो एसयूवी का टीजर जारी

हुंडई जल्द ही भारत में अपनी नई माइक्रो एसयूवी कार को लॉन्च करेगी और हाल ही में कंपनी ने इस गाड़ी का पहला ऑफिशियल टीजर जारी किया है। भारत में यह टाटा पंच को टक्कर दे सकती है।

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस बुकिंग अपडेट

Toyota Innova Hycross

टोयोटा ने ज्यादा डिमांड और सप्लाई चैन में आ रही समस्याओं के चलते इनोवा हाईक्रॉस के टॉप हाइब्रिड मॉडल्स की बुकिंग कुछ समय के लिए बंद कर दी है। हालांकि अन्य हाइब्रिड वेरिएंट्स को ग्राहक बुक करवा सकते हैं। 

किया ईवी6 की बुकिंग फिर होगी शुरू

Kia EV6

किया मोटर्स अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार ईवी6 की बुकिंग फिर से लेनी शुरू करेगी। यह कंपनी के ईवी स्पेसिफिक ई-जीएमपी प्लेटफार्म पर बेस्ड है, इसी पर हुंडई आयोनिक 5 को भी तैयार किया गया है। किया मोटर्स ने पिछले साल 7 महीनों में ईवी6 की 432 यूनिट डिलीवरी की थी।

किया कैरेंस का नया वेरिएंट लॉन्च

Kia Carens

किया मोटर्स ने कैरेंस का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। इसे लग्जरी प्लस और लग्जरी वेरिएंट के बीच पोजिशन किया गया है। यह वेरिएंट पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है।

सिट्रोएन सी3 का ज्यादा फीचर लोडेड वेरिएंट होगा लॉन्च

Citroen C3

सिट्रोएन जल्द ही सी3 हैचबैक का ज्यादा फीचर लोडेड और नया टॉप वेरिएंट लॉन्च करेगी। हालांकि इसके इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। वर्तमान में ये कार दो वेरिएंट्स लाइव और फील में उपलब्ध है।

बीएस6 2.0 नॉर्म्स का असरः अब आप नहीं खरीद सकते हैं ये कारें

नए बीएस6 2.0 इमिशन नॉर्म्स इस महीने से लागू हो गए हैं और नए नियमों के चलते कई कारें बंद हो गई है। बंद हुई कारों में मारुति की सबसे सस्ती कार ऑल्टो 800, होंडा की तीन गाड़ी, और स्कोडा की दो प्रीमियम सेडान शामिल है।

पिछले सप्ताह टेस्टिंग के दौरान दिखी ये कारें

पिछले सप्ताह हमनें तीन एसयूवी कार के फेसलिफ्ट मॉडल को टेस्टिंग के दौरान देखा, जिनमें दो किआ की कार - सेल्टोस और सोनेट थी और एक टाटा हैरियर थी। कैमरे में कैद हुई फोटो से इन गाड़ियों के डिजाइन एलिमेंटस और फीचर से जुड़ी कई हम जानकारियों का खुलासा हुआ है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फॉक्सवेगन वर्टस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience