• English
    • Login / Register

    स्कोडा ने ऑक्टाविया और सुपर्ब सेडान को किया बंद

    प्रकाशित: अप्रैल 05, 2023 06:26 pm । स्तुतिस्कोडा ऑक्टाविया

    • 685 Views
    • Write a कमेंट

    2020 में बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के बाद से यह दोनों ही सेडान कारें केवल पेट्रोल इंजन के साथ आती थी।

    Skoda Octavia and Superb

    • सुपर्ब और ऑक्टाविया सेडान नए बीएस6 फेज़2 एमिशन नॉर्म्स लागू होने के चलते बंद हो गई है।
    • इन सेडान कारों के बंद होने की वजह कम डिमांड भी रही है।
    • पहली ऑक्टाविया को भारत में 2000 के शुरुआत में लॉन्च किया गया था, जबकि सुपर्ब को 2009 में भारत लाया गया था।
    • इन दोनों ही कारों में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (190 पीएस) के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया था।
    • भारत में इन कारों की कीमत 27.35 लाख रुपये से 37.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच थी।

    स्कोडा ने अपनी प्रीमियम सेडान ऑक्टाविया और सुपर्ब की बिक्री भारत में बंद कर दी है। हाल ही में होंडा ने भी चौथी जनरेशन सिटी सेडान, जैज़ और डब्लूआर-वी जैसी कारों को बंद किया है। स्कोडा फिलहाल स्थिति का विश्लेषण कर रही है और अनुमान है किकंपनी इन सेडान कारों को फिर से भारत में पेश कर सकती है और इस बार ये ईको फ्रंडली अवतार में आ सकती है।

    इन कारों को क्यों किया गया है बंद?

    Skoda Octavia

    इन दोनों प्रीमियम सेडान कारों के बंद होने की सबसे बड़ी वजह कड़े बीएस6 फेज़2 एमिशन नॉर्म्स का लागू होना है। कंपनी को मार्केट में इन सेडान कारों की कम डिमांड के चलते लंबे समय से सेल्स भी इतनी ज्यादा अच्छी नहीं मिल पा रही थी। हर महीने इन कारों की 200 से भी कम यूनिट्स बिक रही थी।

    यह भी पढ़ें: अब स्कोडा स्लाविया और कुशाक के मिड वेरिएंट एम्बिशन से मिलेगा 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन

    भारत में कब हुई थी लॉन्च?

    Skoda Octavia's different generations

    भारत में ऑक्टाविया के फर्स्ट जनरेशन मॉडल को 2000 के शुरुआत में लॉन्च किया गया था। वहीं, 2022 के मध्य में यह भारत में असेंबल करके बेची जाने वाली सबसे बेस्ट-सेलिंग कार बन गई थी।

    इसे जनरेशन अपडेट 2021 में दिया गया था और 2020 में बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के बाद यह कार केवल पेट्रोल मॉडल बन गई थी। स्कोडा ऑक्टाविया सेडान में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (190 पीएस/320 एनएम) के साथ फोक्सवैगन ग्रुप का पॉपुलर 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया था।

    2023 Skoda Superb

    वहीं, फ्लैगशिप सेडान सुपर्ब को भारतीय बाजार में सेकंड जनरेशन अवतार में सबसे पहले 2009 में लॉन्च किया गया था। कई सालों तक इस कार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शंस मिलते रहे, लेकिन 2020 में यह प्रीमियम सेडान ऑक्टाविया की तरह ही केवल पेट्रोल सेडान कार बन गई थी।

    2023 Skoda Superb

    ऑक्टाविया में 10-इंच टचस्क्रीन यूनिट दी गई थी, जबकि सुपर्ब में 8-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलती थी। इसके अलावा इन दोनों सेडान कारों में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और आठ एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए थे।

    Skoda Octavia touchscreen system

    कंपनी ने आश्वासन दिया है कि इन कारों के पार्ट्स की सप्लाई चालू रहेगी जिससे इन दोनों सेडान कारों के मौजूदा ग्राहक बिलकुल प्रभावित नहीं होंगे। कंपनी फिलहाल नई जनरेशन सुपर्ब पर काम कर रही है और ऑक्टाविया को मिड-लाइफ अपडेट मिलना भी फिलहाल बाकी है।

    यह भी पढ़ें: जीरो से 6ः जानिए कैसे कारों में एयरबैग बन गया एक जरूरी फीचर

    वेरिएंट व कीमत

    Skoda Octavia rear

    स्कोडा ऑक्टाविया दो वेरिएंट्स स्टाइल और लॉरिन एंड क्लेमेंट में आती थी। भारत में इसकी प्राइस 27.35 लाख रुपए से 30.45 लाख रुपए के बीच थी। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई एलांट्रा, टोयोटा कोरोला एल्टिस और होंडा सिविक से था

    सुपर्ब सेडान दो वेरिएंट्स स्पोर्टलाइन और लॉरिन एंड क्लेमेंट में आती थी। भारत में इसकी कीमत 34.19 लाख रुपए से 37.29 लाख रुपए के बीच थी। सेगमेंट में इसका कंपेरिजन होंडा अकॉर्ड, टोयोटा कैमरी हाइब्रिड और हुंडई सोनाटा से था।

    सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।

    was this article helpful ?

    स्कोडा ऑक्टाविया पर अपना कमेंट लिखें

    1 कमेंट
    1
    S
    sagarwal
    Mar 23, 2024, 4:36:28 PM

    Skoda's Superb and Octavia are set to dazzle Indian roads once again, bringing unparalleled elegance and performance to mid-2024! For more visit cartopnews

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply

      explore similar कारें

      कार न्यूज़

      ट्रेंडिंग सेडान कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience