स्कोडा की कारें जनवरी 2022 से होंगी महंगी, तीन प्रतिशत तक बढ़ेगी प्राइस
प्रकाशित: दिसंबर 20, 2021 11:06 am । सोनू । स्कोडा कुशाक
- 652 Views
- Write a कमेंट
- स्कोडा मॉडल वाइज नई प्राइस लिस्ट से जनवरी में पर्दा उठाएगी।
- कारों की लागत बढ़ने के चलते कीमत में बढ़ोतरी की जा रही है।
- स्कोडा ने 2021 में भी कुशाक, ऑक्टाविया और सुपर्ब की प्राइस में कुछ इजाफा किया था।
स्कोडा ने जनवरी 2022 से अपनी कारों की प्राइस में इजाफा करने की बात कही है। कंपनी के इस फैसले के बाद अगले साल से कुशाक, ऑक्टाविया और सुपर्ब को खरीदना महंगा हो जाएगा।
कंपनी के अनुसार कारों की लागत और ऑपरेशनल कॉस्ट बढ़ने के चलते प्राइस में इजाफा किया जा रहा है। स्कोडा की कौनसी कार के किस वेरिएंट की कितनी कीमत बढ़ेगी इसकी जानकारी अगले महीने मिलेगी। स्कोडा ने 2021 में भी अपनी कारों की प्राइस में कुछ इजाफा किया था। अक्टूबर में कंपनी ने सुपर्ब और ऑक्टाविया की प्राइस में इजाफा किया था और इनमें कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी शामिल किए थे। इसके अलावा कुशाक के बेस वेरिएंट एक्टिव की प्राइस में भी इजाफा किया गया था।
स्कोडा जल्द ही रैपिड से स्लाविया सेडान को भी रिप्लेस करने वाली है। यह रैपिड से ज्यादा बड़ी, ज्यादा प्रीमियम और ज्यादा पावरफुल होगी। कंपनी इस अपकमिंग कार से पर्दा उठा चुकी है जबकि भारत में यह मार्च 2022 तक लॉन्च होगी। इसके अलावा कंपनी जनवरी 2022 में फेसलिफ्ट कोडिएक को भी उतारने की योजना बना रही है। नई कोडिएक एसयूवी कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और नए 190पीएस 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगी।
यह भी देखें: स्कोडा कुशाक ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful