स्कोडा ऑक्टाविया और सुपर्ब सेडान मार्च 2023 से हो जाएंगी बंद, क्या नए अवतार में फिर से करेंगी वापसी?
प्रकाशित: जनवरी 06, 2023 07:06 pm । स्तुति । स्कोडा सुपर्ब
- 1993 व्यूज़
- Write a कमेंट
इन दोनों सेडान कारों को अप्रैल 2023 से लागू होने वाले बीएस6 एमिशन नॉर्म्स फेज़ 2 के अनुसार अपडेट नहीं किया जाएगा।
- ऑक्टाविया और सुपर्ब सेडान को बीएस6 एमिशन नॉर्म्स फेज़ 2 के अनुसार अपडेट नहीं किया जाएगा।
- इस गाड़ी के पार्ट्स की सप्लाई जारी रहेगी जिससे मौजूदा कस्टमर्स प्रभावित नहीं होंगे।
- स्कोडा फिलहाल इस बात पर विचार कर रही है कि वह इन दोनों सेडान कारों को नए अवतार में उतारेगी या नहीं।
- कंपनी के लाइनअप में इन दोनों मॉडल्स के अलावा स्लाविया, कुशाक और 7-सीटर कोडिएक जैसी कारें शामिल हैं।
- स्कोडा इस साल ऑक्टाविया आरएस आईवी और एन्याक ईवी को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है।
स्कोडा अपनी ऑक्टाविया और सुपर्ब सेडान को आपकमिंग बीएस6 एमिशन नॉर्म्स फेज़ 2 लागू होने के चलते मार्च 2023 तक बंद कर देगी। इन दोनों कारों को नए नॉर्म्स के अनुसार अपडेट नहीं किया जाएगा। भारत में नए बीएस6 एमिशन नॉर्म्स अप्रैल 2023 से लागू होंगे।
ऑक्टाविया और सुपर्ब को भारत में इम्पोर्ट करके बेचा जाता है। इन दोनों कारों की प्रति माह औसत 200 से भी कम यूनिट्स बिकती हैं। वर्तमान में स्कोडा ऑक्टाविया की प्राइस 27.35 लाख रुपये से 30.45 लाख रुपये के बीच है, जबकि सुपर्ब की कीमत 34.19 लाख रुपये से शुरू होकर 37.29 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) तक जाती है।
हालांकि, कंपनी इन कारों की दोबारा लॉन्चिंग पर अभी भी विचार कर रही है, उम्मीद है कि भारत में यह सेडान कारें नए अवतार में फिर से वापसी कर सकती हैं। कंपनी ने यह भी कन्फर्म किया है कि वह इन गाड़ी के पार्ट्स की सप्लाई जारी रखेगी जिससे मौजूदा कस्टमर्स बिलकुल भी प्रभावित नहीं होंगे। स्कोडा ने न्यू जनरेशन सुपर्ब पर काम करना भी शुरू कर दिया है, वहीं ऑक्टाविया को फेसलिफ्ट अपडेट मिलना फिलहाल बाकी है। ऐसे में अनुमान है कि यह दोनों कारें नए अवतार में फिर से वापसी कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें: भारत में 2023 में लॉन्च होंगी ये 7 अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारें, देखिए पूरी लिस्ट
स्कोडा ऑक्टाविया और सुपर्ब में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (190 पीएस) के साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स (ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक) दिया गया है।
2023 में क्या नया होगा?
यह भी पढ़ें: 40 लाख रुपए से भी कम बजट वाली टॉप 15 एसयूवी कारें जो इस साल हुई लॉन्च
स्कोडा जहां एक तरफ इन दोनों सेडान कारों को बंद करेगी, वहीं दूसरी ओर कुशाक और स्लाविया कार को नए मॉडल ईयर 2023 अपडेट्स देगी, साथ ही 7-सीटर कोडिएक की कुछ यूनिट्स भी उतारेगी। कंपनी की योजना भारत में हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कारों को उतारने की भी है। जल्द ही कंपनी स्कोडा एन्याक इलेक्ट्रिक एसयूवी और लेटेस्ट ऑक्टाविया आरएस ईवी (प्लग-इन हाइब्रिड) को भी लॉन्च करेगी।
- Renew Skoda Superb Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful