40 लाख रुपए से भी कम बजट वाली टॉप 15 एसयूवी कारें जो इस साल हुई लॉन्च
संशोधित: दिसंबर 26, 2022 01:09 pm | स्तुति | टाटा नेक्सन ईवी मैक्स 2022-2023
- 902 Views
- Write a कमेंट
एसयूवी कारों के शौक़ीन लोगों के लिए साल 2022 पिछले कई वर्षों के मुकाबले बिलकुल भी अलग नहीं रहा है। कार कंपनियों ने इस साल अपनी कई सारी नई एसयूवी कारों को लॉन्च किया जिनमें से अधिकतर कारें हाई-राइडिंग बॉडीस्टाइल सेगमेंट की रही।
यहां देखें 2022 में लॉन्च हुई टॉप 15 एसयूवी कारें जो 40 लाख रुपए से भी कम बजट में आती हैं :-
1) फेसलिफ्टेड स्कोडा कोडिएक
लॉन्च प्राइस : 34.99 लाख रुपए से 37.49 लाख रुपए
स्कोडा की फ्लैगशिप एसयूवी कोडिएक ने 2022 के शुरुआत में फेसलिफ्टेड अवतार में भारत में दोबारा से एंट्री की थी। यह गाड़ी तीन वेरिएंट में उपलब्ध थी। बिक्री शुरू होने के 24 घंटों में इस गाड़ी की लिमिटेड यूनिट्स ही बिकीं थीं। नया मिड-लाइफ अपडेट मिलने के साथ अब कोडिएक पेट्रोल कार बन गई है। इसमें 2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसिटी गियरबॉक्स दिया गया है। यह गाड़ी ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप के साथ आती है। इस कार के पहले 2023 बैच की बुकिंग फिलहाल जारी है।
2) फेसलिफ्टेड जीप कंपास ट्रेलहॉक
लॉन्च प्राइस - 30.72 लाख रुपए
फेसलिफ्टेड जीप कंपास को भारत में 2021 के शुरुआत में लॉन्च किया गया था, वहीं कंपनी ने नई कंपास ट्रेलहॉक को 2022 के शुरू में उतारा था। ऑफ-रोडिंग के लिए तैयार किए गए इसके टॉप वेरिएंट में कई बदलाव किए गए थे जिनमें मॉडिफाइड बंपर, ऑल-सीज़न टायर और ट्रेलहॉक बैज शामिल थे। कंपास ट्रेलहॉक में प्री-फेसलिफ्ट वर्जन की तरह ही 2-लीटर डीजल इंजन के साथ 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और ऑल-व्हील-ड्राइव ड्राइवट्रेन दी गई है। पहले की तरह ही इसमें अब डीजल-मैनुअल और पेट्रोल ऑप्शन नहीं मिलता है।
3) 2022 एमजी ज़ेडएस ईवी
लॉन्च प्राइस : 21.99 लाख रुपए से 25.88 लाख रुपए
एमजी ने फेसलिफ्टेड ज़ेडएस ईवी को मार्च 2022 में लॉन्च किया था। इस कार को केवल टॉप वेरिएंट एक्सक्लूसिव में ही उतारा गया था। वहीं, इसके बेस वेरिएंट एक्साइट की बिक्री अक्टूबर में शुरू हुई थी। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी कार प्री-फेसलिफ्ट मॉडल के मुकाबले 42 किलोमीटर ज्यादा (अब 461 किलोमीटर) की रेंज तय करती है। इसमें बड़ा 50.3 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक लगा हुआ है। 10.1-इंच टचस्क्रीन और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट जैसे एडीएएस फीचर्स शामिल होने से यह गाड़ी अब ज्यादा प्रीमियम बन गई है।
4) टाटा नेक्सन ईवी मैक्स
लॉन्च प्राइस : 17.74 लाख रुपए से 19.24 लाख रुपए
टाटा ने नेक्सन ईवी के लॉन्ग-रेंज वर्जन को मई 2022 में 'नेक्सन ईवी मैक्स' नाम से लॉन्च किया था। इसमें बड़ा 40.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी सर्टिफाइड रेंज 437 किलोमीटर है। इस गाड़ी के नए वर्जन में वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस फोन चार्जर और क्रूज कंट्रोल जैसे अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं। नेक्सन ईवी मैक्स कार चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इस गाड़ी के साथ दो चार्जर ऑप्शंस 3.3 किलोवाट और 7.2 किलोवाट मिलते हैं।
5) जीप मेरिडियन
लॉन्च प्राइस - 29.90 लाख रुपए से 36.95 लाख रुपए
2022 में फुल-साइज़ एसयूवी सेगमेंट में जीप मेरिडियन एसयूवी को भी लॉन्च किया गया था। चूंकि यह कंपास का थ्री-रो वर्जन है, ऐसे में इसमें सात पैसेंजर के बैठने के लिए ज्यादा स्पेशियस केबिन मिल पाता है। इसमें पावर्ड और वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटों, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं जिसके चलते यह 5-सीटर मॉडल के जितनी ही प्रीमियम नज़र आती है। इसमें कंपास वाला ही 2-लीटर डीजल इंजन (170 पीएस/350 एनएम) दिया गया है जिसके साथ इसमें 6-स्पीड एमटी और 9-स्पीड एटी गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलते हैं। जीप मेरिडियन कार में फ्रंट-व्हील और ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन की चॉइस मिलती है।
6) फेसलिफ्टेड हुंडई वेन्यू
लॉन्च प्राइस - 7.53 लाख रुपए से 12.32 लाख रुपए
सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की हुंडई वेन्यू को 2022 में नया फेसलिफ्ट अपडेट दिया गया है। इस गाड़ी के फेसलिफ्टेड मॉडल का फ्रंट लुक ट्यूसॉन से इंस्पायर्ड है। इसकी फीचर लिस्ट में 8-इंच की टचस्क्रीन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और छह एयरबैग शामिल हैं। हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट में तीन इंजन ऑप्शंस (दो पेट्रोल और डीजल) दिए गए हैं, लेकिन इसमें डीजल-ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का अभाव मिलता है।
7) महिंद्रा स्कॉर्पियो एन
लॉन्च प्राइस - 11.99 लाख रुपए से 23.90 लाख रुपए
नई जनरेशन की स्कॉर्पियो स्कॉर्पियो एन 2022 में लॉन्च होने वाली महिंद्रा की सबसे ज्यादा चर्चित कार रही है। कंपनी ने इस एसयूवी कार को अलग-अलग फेज़ में लॉन्च किया था। इस गाड़ी के 6-सीटर मॉडल, 4x4 और ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमतों का खुलासा जुलाई में किया गया था। नए जनरेशन अपग्रेड के साथ 'स्कॉर्पियो' कार ज्यादा मॉडर्न हो गई है, इसमें अब ज्यादा प्रीमियम लुक्स और पेट्रोल व डीजल पावरट्रेन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।
8) सेकंड जनरेशन मारुति ब्रेज़ा
लॉन्च प्राइस : 7.99 लाख रुपए से 13.96 लाख रुपए
मारुति ने विटारा ब्रेज़ा के साथ सबकॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में 2016 में कदम रखा था। छह साल बाद अब इस एसयूवी कार में से 'विटारा' नाम हट गया है और अब यह गाड़ी पहले से ज्यादा प्रीमियम हो गई है। ब्रेज़ा कार चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का लेटेस्ट वर्जन दिया गया है। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है। इसमें अब पुराने 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के मुकाबले 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है।
9) चौथी जनरेशन हुंडई ट्यूसॉन
लॉन्च प्राइस : 27.70 लाख रुपए से 34.39 लाख रुपए
चौथी जनरेशन की हुंडई ट्यूसॉन को भी 2022 में लॉन्च किया गया है। यह भारत में कंपनी के लाइनअप का पहला मॉडल है जिसमें एडीएएस फीचर दिया गया है। यह गाड़ी यहां लॉन्ग-व्हीलबेस वर्जन में आती है जिससे अच्छा रियर सीट एक्सपीरिएंस मिल पाता है। नई हुंडई ट्यूसॉन में 2-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं। इसमें डीजल इंजन के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप ऑप्शनल मिलता है।
10) महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक
लॉन्च प्राइस : 11.99 लाख रुपए से 15.49 लाख रुपए
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के लॉन्च होने से पहले यह खबरें सामने आई थी कि कंपनी कई मॉडर्न बदलावों के साथ मौजूदा स्कॉर्पियो की बिक्री भी जारी रखेगी। अगस्त 2022 में महिंद्रा ने पिछली जनरेशन की स्कॉर्पियो को 'स्कॉर्पियो क्लासिक' नाम से दोबारा लॉन्च किया था। स्कॉर्पियो एन के मुकाबले एक ज्यादा अफोर्डेबल ऑप्शन के तौर पर इसमें नया लोगो, नए फीचर्स और मॉडर्न डिज़ाइन दी गई है। यह गाड़ी केवल दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
11) हुंडई वेन्यू एन लाइन
लॉन्च प्राइस - 12.16 लाख रुपए से 13.30 लाख रुपए
वेन्यू हुंडई के भारतीय लाइनअप का दूसरा मॉडल है जिसे एन लाइन ट्रीटमेंट के साथ पेश किया गया है। इसमें कई स्पोर्टी अपग्रेड्स दिए गए हैं जैसे मजबूत सस्पेंशन और हैवी स्टीयरिंग सेटअप आदि। स्टैंडर्ड वेन्यू के मुकाबले इसके एक्सटीरियर व इंटीरियर पर रेड एक्सेंट, मॉडिफाइड अलॉय व्हील डिज़ाइन और एन लाइन बैजिंग दी गई है। हुंडई वेन्यू एन लाइन में रेगुलर मॉडल वाला ही 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स मिलता है।
12) फेसलिफ्टेड सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस
लॉन्च प्राइस - 36.67 लाख रुपए
सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस कार को एक साल बाद पहली बार मिड-लाइफ अपडेट मिला है। यह प्रीमियम मिड-साइड एसयूवी कार फुली लोडेड सिंगल वेरिएंट में बेची जाती है। प्री-फेसलिफ्ट वर्जन के मुकाबले इसकी शुरूआती प्राइस 3 लाख रुपए ज्यादा रखी गई है। यह गाड़ी अब ज्यादा स्टाइलिश लुक्स के साथ आती है, साथ ही इसमें कई फीचर अपग्रेड्स जैसे नया 10-इंच टचस्क्रीन और 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी दिए गए हैं। इस गाड़ी में 2-लीटर डीजल इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है।
13) टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर
लॉन्च प्राइस -10.48 लाख रुपए से 18.99 लाख रुपए
टोयोटा ने अर्बन क्रूज़र हाइराइडर के साथ कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में इस साल एंट्री ली है। यह सेगमेंट की पहली कार थी जिसमें स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन शामिल की गई थी। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी 27.97 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देती है। इसमें दो इंजन ऑप्शंस 1.5-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन (माइल्ड हाइब्रिड) (103 पीएस) और 1.5-लीटर 3-सिलेंडर यूनिट (स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड) (116 पीएस संयुक्त) दिए गए हैं। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इसमें माइल्ड हाइब्रिड इंजन के साथ 5-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एटी गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं, जबकि स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड इंजन के साथ इसमें केवल ई-सीवीटी गियरबॉक्स मिलता है। ज्यादा प्रीमियम कार के तौर पर इसमें पैनोरमिक सनरूफ और वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें दी गई हैं।
14) मारुति ग्रैंड विटारा
लॉन्च प्राइस - 10.45 लाख रुपए से 19.65 लाख रुपए
टोयोटा हाइराइडर के मारुति वर्जन को 'ग्रैंड विटारा' नाम से पेश किया गया है। इस एसयूवी कार को कंपनी के नेक्सा शोरूम के जरिए बेचा जाता है। कंपनी ने इस गाड़ी को एस-क्रॉस की जगह उतारा है। इसमें टोयोटा एसयूवी वाली ही पावरट्रेन दी गई है, साथ ही इसमें पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन भी मिलती है।
15) बीवाईडी एटो 3
लॉन्च प्राइस - 34 लाख रुपए
बीवाईडी (बिल्ड ओर ड्रीम) को भारतीय मार्केट में कदम रखे कुछ ही समय हुआ है, इससे पहले इसे येलो नंबर प्लेट वाले व्हीकल्स के साथ जोड़ा जाता रहा है। उभरते इलेक्ट्रिक एसयूवी मार्केट में कंपनी ने एटो 3 ईवी को हाल ही में लॉन्च किया है। यह एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार है जो साइज़ के मामले में जीप कंपास के बराबर है। इसके एक्सटीरियर व इंटीरियर पर कई सारे आकर्षक डिज़ाइन एलिमेंट्स मिलते हैं। इसमें 60.48 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक लगा है जिसकी सर्टिफाइड रेंज 521 किलोमीटर है।
2023 में नए मॉडल स्पेस में सभी शेप और साइज की एसयूवी कारों का दबदबा रहने की उम्मीद है, साथ ही अगले साल कई नई ईवी कारों को भी पेश किया जाएगा। जनवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति, हुंडई और टाटा कंपनियां अपनी नई कारों की झलक भी दिखाएंगी।
सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।