• English
  • Login / Register

स्कोडा स्लाविया और ऑक्टाविया के बीच हैं ये पांच बड़े अंतर

संशोधित: दिसंबर 01, 2021 01:41 pm | स्तुति | स्कोडा स्लाविया

  • 2.1K Views
  • Write a कमेंट

स्कोडा ने अपनी अपकमिंग स्लाविया सेडान से पर्दा उठा दिया है। इस कार का मुकाबला होंडा सिटी, मारुति सुजुकी सियाज़ और हुंडई वरना से होगा। भारत में इस कार को मार्च 2022 तक लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, इसकी डिलीवरी अप्रैल से शुरू होगी।

स्कोडा स्लाविया कई मामलों में ऑक्टाविया जैसी है लेकिन इनके बीच अंतर भी काफी है। यहां हम स्लाविया और ऑक्टाविया के पांच बड़े अंतर के बारे में जानेंगे:-

ऑक्टाविया है प्रीमियम सेगमेंट की कार

स्लाविया की प्राइस 10 लाख से 17 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। वहीं, ऑक्टाविया की कीमत 26.29 लाख रुपए से शुरू होकर 29.29 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। स्लाविया एक कॉम्पेक्ट सेडान है, वहीं ऑक्टाविया मिड साइज़ और एग्ज़िक्युटिव सेडान सेगमेंट की कार है।

ऑक्टाविया में दिया गया है पावरफुल इंजन

स्पेसिफिकेशन

स्लाविया

ऑक्टाविया

इंजन

1-लीटर टर्बो पेट्रोल  

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल  

2-लीटर टर्बो पेट्रोल  

पावर  

115 पीएस

150 पीएस

190 पीएस

टॉर्क

175 एनएम

250 एनएम

320 एनएम

गियरबॉक्स

6-एमटी/6-एटी

6- एमटी /7- डीएसजी *

7-डीएसजी*

*ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक  

ऑक्टाविया में सुपर्ब वाला पावरफुल 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (190 पीएस) दिया गया है। वहीं, स्लाविया में कम क्षमता वाला 1.0-लीटर (115 पीएस) और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (150 पीएस) दिया जाएगा। स्लाविया में सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें फोक्सवैगन/स्कोडा वाले टीएसआई इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।

ऑक्टाविया है एक नॉचबैक कार

स्कोडा स्लाविया ऑक्टाविया से काफी इंस्पायर्ड लगती है। इन दोनों ही कारों की एक्सटीरियर स्टाइलिंग कूपे कार जैसी है और यह रेकड रूफलाइन के साथ आती है। इनके बूट पर स्कोडा इंस्क्रिप्शन दी गई है। ऑक्टाविया अपनी नॉचबैक स्टाइलिंग के चलते ज्यादा स्पोर्टी लगती है, वहीं स्लाविया थ्री-बॉक्स डिज़ाइन के साथ आती है और इसमें स्टैंडर्ड सेडान कार जैसा बूट दिया गया है।

ऑक्टाविया है कई प्रीमियम फीचर्स से लैस

इन दोनों ही सेडान कारों में एलईडी हेडलैंप्स, वायरलैस चार्जिंग, वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, छह एयरबैग (ऑक्टाविया में स्टैंडर्ड), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रेन व लाइट सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल दिए गए हैं।

हालांकि, ऑक्टाविया में अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, लंबर सपोर्ट और मेमोरी फंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीटे, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, एंटी स्लिप रेगुलेशन, रियर डिस्क ब्रेक और हैंड्स फ्री पार्किंग असिस्ट मिलते हैं। वहीं, स्लाविया में ऑक्टाविया के मुकाबले वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ भी मिलता है।

ऑक्टाविया है ज्यादा लंबी व चौड़ी कार

साइज

स्लाविया

ऑक्टाविया 

अंतर

लंबाई   

4541 मिलीमीटर

4689 मिलीमीटर

148 मिलीमीटर

चौड़ाई

1752 मिलीमीटर

1829 मिलीमीटर

77 मिलीमीटर

ऊंचाई

1487 मिलीमीटर

1469 मिलीमीटर

(18 मिलीमीटर )

व्हीलबेस

2651 मिलीमीटर

2680 मिलीमीटर

29 मिलीमीटर

बूट स्पेस

521 लीटर

600 लीटर

79 लीटर

स्लाविया कार ऑक्टाविया से ज्यादा छोटी और कम चौड़ी है, लेकिन इनके बीच अंतर इतना ज्यादा भी नहीं है। यह कॉम्पेक्ट सेडान ऑक्टाविया से ज्यादा ऊंची है। स्लाविया पहली जनरेशन की ऑक्टाविया से बड़ी है जिसे करीब दो दशक पहले लॉन्च किया गया था।

अतिरिक्त पैसे खर्च करके आप ऑक्टाविया में बड़ा केबिन, पावरफुल इंजन और अतिरिक्त फीचर्स का फायदा ले सकते हैं। हालांकि, दोनों ही कारों के बीच अंतर देखें तो स्लाविया एकदम मिनी ऑक्टाविया जैसी लगती है। इसके केबिन में कई सारे प्रीमियम फीचर्स और पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका साइज़ भी काफी अच्छा है। स्लाविया सेगमेंट की सबसे चौड़ी कार है। इसके व्हीलबेस का साइज़ और बूट कैपेसिटी भी काफी ज्यादा है।

was this article helpful ?

स्कोडा स्लाविया पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
S
santhosh narayan
Jan 2, 2022, 5:18:01 PM

What is the weight of the Slavia? Which one has a better power/torque to weight ratio?

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    S
    sandeep seth
    Dec 8, 2021, 9:58:19 PM

    It’s a better option in 1.5 ltr engine segment with more power 150 ps as compared to other cars in India, more wheelbase, bigger boot space, 10”infotainment system.

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply

      और देखें on स्कोडा स्लाविया

      कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

      नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

      कार न्यूज़

      • ट्रेंडिंग न्यूज़
      • ताजा खबरें

      ट्रेंडिंग सेडान कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience