टाटा पंच के मुकाबले में जल्द हुंडई उतारेगी एक नई माइक्रो एसयूवी, जानिए क्या मिलेगा खास

प्रकाशित: अप्रैल 05, 2023 02:59 pm । भानुहुंडई एक्सटर

  • 467 Views
  • Write a कमेंट

Hyundai Micro SUV

  • स्पॉय शॉट्स के जरिए बॉक्सी और अपराइट स्टांस के साथ थोड़े दमदार स्टाइलिंग एलिमेंट्स आए हैं नजर इसमें 
  • इलेक्ट्रिक सनरूफ, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 6 एयरबैग एवं इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं इसमें 
  • ग्रैंड आई10 निओस वाले 1.2 लीटर पेट्रोल और 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस दिए जा सकते हैं इसमें 
  • हुंडई की ओर से जारी किए गए इसके पहले टीजर में दिया गया जल्द लॉन्च किए जाने का इशारा 

हुंडई ने जल्द ही एक नई एसयूवी कार को लॉन्च करने की घोषणा की है। माना जा रहा है कि ये एक माइक्रो एसयूवी होगी जिसका सीधा मुकाबला टाटा पंच से होगा और इसे भारत के साथ साथ साउथ कोरिया में स्पॉट भी किया जा चुका है। 

बॉक्सी स्टांस होगा इसका

Hyundai micro SUV headlights and LED DRLs

स्पॉय शॉट्स पर गौर करें तो हुंडई की इस नई एसयूवी कार का स्टांस बॉक्सी और अपराइट होगा। हुंडई की मौजूदा एंट्री लेवल एसयूवी के मुकाबले ये नई एसयूवी छोटी होगी। इसमें कुछ रग्ड एलिमेंट्स नजर आ सकते हैं जिनमें बॉडी क्लैडिंग, रूफ रेल्स और स्टबी बोनट शामिल होंगे। 

यह भी पढ़ेंः 2023 हुंडई वरना का कौनसा वेरिएंट रहेगा आपके लिए बेस्ट, जानिए यहां

टेस्टिंग के दौरान इस नई हुंडई कार में बड़ी ग्रिल, एच शेप्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स, फंकी से अलॉय व्हील्स और एच शेप्ड एलईडी टेललैंप्स नजर आए थे। 

यूनीक केबिन थीम आएगी नजर

Hyundai Micro SUV

इस नई एसयूवी में ग्रैंड आई10 निओस और वेन्यू के इंटीरियर थीम का फ्यूजन नजर आ सकता है। इसके पूरे केबिन में कुछ प्रीमियम एलिमेंट्स के साथ ड्युअल टोन थीम देखी जा चुकी है। 

फीचर लोडेड होगा केबिन

2023 Hyundai Grand i10 Nios

हुंडई की दूसरी कारों की तरह इस नई माइक्रो एसयूवी में भी प्रीमियम फीचर्स नजर आ सकते हैं। इसमें बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम, एक डिजिटल ड्राइवर का डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। 

सेफ्टी के लिए इस नई हुंडई कार में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स और रियर पार्किंग कैमरा दिए जा सकते हैं। 

ग्रैंड आई10 निओस वाला पावरट्रेन दिया जा सकता है इसमें 

Hyundai micro SUV

हुंडई की इस नई एसयूवी कार में ग्रैंड आई10 निओस वाला 83 पीएस पावरफुल 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इस हैचबैक की तरह इसमें भी इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी जा सकती है। इसके अलावा इस न्यू हुंडई कार में 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन दिया जा सकता है। यहां तक कि कंपनी इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन वाले वेरिएंट्स में सीएनजी के ऑप्शन भी पेश कर सकती है। 

यह भी पढ़ेंः 10 लाख रुपये से कम बजट वाली इन दस सस्ती कारों में मिलता है ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन, देखिए पूरी लिस्ट

कीमत और मुकाबला

Hyundai Micro SUV

इस नई हुंडई माइक्रो एसयूवी की कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा पंच, सिट्रोएन सी3 और मारुति इग्निस से होगा। 

इमेज सोर्स

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई एक्सटर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience