2023 हुंडई वरना का कौनसा वेरिएंट रहेगा आपके लिए बेस्ट, जानिए यहां

प्रकाशित: अप्रैल 03, 2023 11:35 am । भानुहुंडई वरना

  • 109 Views
  • Write a कमेंट

Hyundai Verna

एक फ्रैश डिजाइन लेंग्वेज और नए फीचर्स के साथ जनरेशन 6 हुंडई वरना भारत में लॉन्च हो चुकी है। हुंडई ने अब इस सेडान में डीजल इंजन का ऑप्शन देना बंद कर दिया है। मगर इसमें सेगमेंट का सबसे बेस्ट टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यदि आपको नई हुंडई वरना के वेरिएंट्स को चुनने में कंफ्यूजन है तो हमनें हर वेरिएंट्स की एक एक डीटेल आपके लिए पेश की है। 

हर वेरिएंट पर बात करने से पहले जानिए कुछ बेसिक चीजों के बारे मेंः

Hyundai Verna

इंजन

1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल

पावर

115 पीएस

160 पीएस

टॉर्क

144 एनएम

253 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड मैनुअल/सीवीटी

6-स्पीड मैनुअल/ 7-स्पीड डीसीटी

वरना में तीन ड्राइव मोड्सः ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट दिए गए हैं। 

हुंडई ने इस इस कॉम्पैक्ट सेडान में कुल 9 कलर के ऑप्शंस दिए गए हैं जो इस प्रकार से हैः

  • एटलस व्हाइट
  • ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट
  • फिएरी रेड
  • ब्लैक रूफ के साथ फिएरी रेड
  • टेल्यूरियन ब्राउन (नया)
  • टाइफून सिल्वर
  • टाइटन ग्रे
  • एबिस ब्लैक
  • स्टारी नाइट

वेरिएंट

1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल

 

मैनुअल

सीवीटी

मैनुअल

डीसीटी

ईएक्स

10.90 लाख रुपये

एस

11.96 लाख रुपये

एसएक्स

12.99 लाख रुपये

14.24 लाख रुपये

14.84 लाख रुपये*

16.08 लाख रुपये*

एसएक्स (ऑप्शनल)

14.66 लाख रुपये

16.20 लाख रुपये

15.99 लाख रुपये*

17.38 लाख रुपये*

इसी कीमत पर इन वेरिएंट्स पर आपको ड्युअल टोन पेंट का भी ऑप्शन मिल जाएगा। 

हमनें यहां हर वेरिएंट का एनालिसिस डीटेल से किया है। आप अपने पसंद के वेरिएंट पर क्लिक कर उस बारे में ज्यादा जान सकते हैं।

Hyundai Verna rear

वेरिएंट 

निष्कर्ष 

ईएक्स 

सेफ्टी फीचर्स के साथ केवल बेसिक फीचर्स मौजूद, यदि आपका बजट कम है और आपकी प्लानिंग अपनी कार को एक्सेसराइज़ करवाने की है तो इसे चुन सकते हैं 

एस 

एक अच्छा एंट्री-लेवल वेरिएंट जिसमें वाजिब कीमतों पर मिलते हैं कई काम के एक्सट्रा फीचर्स  

एसएक्स 

सीवीटी ऑटोमेटिक ऑप्शन या फिर एंट्री-लेवल टर्बो वेरिएंट के लिए इसे चुनें  

एसएक्स (ओ)

यदि आपको दमदार फीचर्स और एडीएएस टेक्नोलॉजी से लैस टॉप पेट्रोल सीवीटी या टर्बो वेरिएंट चाहिए तो चुन सकते हैं इसे

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई वरना पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience