2023 हुंडई वरना एसएक्स वेरिएंट एनालिसिसः क्या इस वेरिएंट को लेना है पैसा वसूल डील?

प्रकाशित: अप्रैल 03, 2023 01:32 pm । सोनूहुंडई वरना

  • 121 Views
  • Write a कमेंट

वरना में इस वेरिएंट से ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और टर्बो इंजन का ऑप्शन मिलना शुरू होता है

Hyundai Verna

नई हुंडई वरना में एसएक्स वेरिएंट से टर्बो पेट्रोल इंजन मिलना शुरू होता है। इस वेरिएंट में नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिलता है और दोनों ही इंजन के साथ इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। क्या इस वेरिएंट को लेना है पैसा वसूल डील, जानेंगे आगेः

वेरिएंट

1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल

एमटी

सीवीटी

एमटी

डीसीटी

एसएक्स

12.99 लाख रुपये

14.24 लाख रुपये

14.84 लाख रुपये

16.08 लाख रुपये

एसएक्स(ओ)

14.66 लाख रुपये

16.20 लाख रुपये

15.99 लाख रुपये

17.38 लाख रुपये

अंतर

1.67 लाख रुपये

1.96 लाख रुपये

1.15 लाख रुपये

1.30 लाख रुपये

वरना एसएक्स वेरिएंट को चुनें?

Hyundai Verna wireless phone charging

एसएक्स वेरिएंट में टॉप मॉडल एसएक्स (ओ) की तरह एलईडी हेडलाइटें, क्रोम डोर हैंडल और 16 इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील जैसे फीचर दिए गए हैं। एसएक्स वेरिएंट में दोनों इंजन के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है। इस वेरिएंट में पावर फोल्डिंग ओआरवीएम, रियर व्यू कमरा और स्टीयरिंग व्हील व गियर सिलेक्टर पर लेदरेट फिनिश भी दी गई है। एसएक्स वेरिएंट में सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जिंग और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

वरना एसएक्स टर्बो वेरिएंट को क्यों चुनें?

Hyundai Verna Turbo

हुंडई ने वरना में इस वेरिएंट से नया टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया है। इसमें ब्लैक व्हील, रेड ब्रेक क्लिपर्स, ऑल ब्लैक इंटीरियर और ड्यूल-टोन पेंट ऑप्शन जैसी कुछ खासियतें भी मिलती है। इसमें स्टैंडर्ड एसएक्स वेरिएंट की तुलना में कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं जिनमें ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन शामिल है।

ज्यादा प्रीमियम एक्सपीरियंस, ज्यादा पावरफुल इंजन, कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और बड़े इंफोटेनमेंट सिस्टम के चलते इसकी प्राइस 1.85 लाख रुपये ज्यादा है।

यहां देखिए इसके फीचर्सः

 

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

हाइलाइट फीचर

  • कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ एलईडी हेडलाइटें
  • 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील 
  • क्रोम डोर हैंडल्स
  • ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम
  • एम्बिएंट लाइटिंग
  • सनरूफ
  • पडल शिफ्टर्स (केवल सीवीटी/डीसीटी)
  • पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप
  • वायरलेस फोन चार्जिंग
  • फ्रंट ट्विटर्स
  • रिवर्स कैमरा
  • फ्रंट पार्किंग सेंसर
  • हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीटबेल्ट

अन्य फीचर

  • शार्क फिन एंटीना
  • क्रोम विंडो बेल्टलाइन
  • फेब्रिक अपहोल्स्ट्री
  • रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी
  • लेदर रेप्ड गियर नोब और टू-स्पॉक स्टीयरिंग व्हील
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल्स
  • इलेक्ट्रिक ऑपरेटेड टेलगेट
  • पावर फोल्डिंग ओआरवीएम
  • क्लाइमेट और मिडिया के लिए स्विचेबल कंट्रोल्स
  • 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम
  • एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले
  • छह एयरबैग
  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर
  • ईएससी
  • हिल स्टार्ट असिस्ट

इन फीचर के लिए एसएक्स टर्बो वेरिएंट चुनें

  • रेड ब्रेक क्लिपर्स के साथ 16 इंच ब्लैक अलॉय व्हील
  • ऑल ब्लैक केबिन थीम (टर्बो वेरिएंट)
  • इंटीग्रेटेड एयर प्यूरीफायर
  • ब्लूलिंक के साथ 10.25 इंच टचस्क्रीन
  • एसएक्स वाले

इन फीचर के लिए एसएक्स (ओ) वेरिएंट चुनें

  • एसएक्स वाले
  • लेदरेट अपहोल्स्ट्री
  • रियर विंडो सनशेड
  • आईआरवीएम पर हॉटकी (नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ)
  • वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीट
  • पावर्ड ड्राइवर सीट
  • एयर प्यूरीफायर (नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ)
  • 8-स्पीकर बोस म्यूजिक सिस्टम
  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
  • 10.25 इंच टचस्क्रीन सिस्टम (नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ)
  • एडीएएस
  • रियर डिस्क ब्रेक (टर्बो डीसीटी)
  • इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक (टर्बो डीसीटी)

Hyundai Verna touchscreen

वरना एसएक्स वेरिएंट क्यों नहीं चुनें?

हुंडई ने एसएक्स वेरिएंट में करीब-करीब वे सभी प्रीमियम कंफर्ट फीचर दिए हैं जो इसके टॉप मॉडल एसएक्स (ओ) में मिलते हैं। हालांकि एसएक्स (ओ) में कुछ एक्सक्लूसिव फीचर भी दिए गए हैं जिनमें एडीएएस, वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीट, और ज्यादा बड़ी इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन आदि शामिल है। इन सभी फीचर का लुफ्त आप एसएक्स वेरिएंट से करीब दो लाख रुपये अतिरिक्त खर्च कर उठा सकते हैं।

वेरिएंट 

निष्कर्ष

ईएक्स 

सेफ्टी फीचर्स के साथ केवल बेसिक फीचर्स मौजूद, यदि आपका बजट कम है और आपकी प्लानिंग अपनी कार को एक्सेसराइज़ करवाने की है तो इसे चुन सकते हैं 

एस 

एक अच्छा एंट्री-लेवल वेरिएंट जिसमें वाजिब कीमतों पर मिलते हैं कई काम के अतिरिक्त फीचर्स  

एसएक्स 

सीवीटी ऑटोमेटिक ऑप्शन या फिर एंट्री-लेवल टर्बो वेरिएंट के लिए इसे चुनें  

एसएक्स (ओ)

यदि आपको दमदार फीचर्स और एडीएएस टेक्नोलॉजी से लैस टॉप पेट्रोल सीवीटी या टर्बो वेरिएंट चाहिए तो चुन सकते हैं इसे

यह भी देखेंः हुंडई वरना ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई वरना पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience