• English
  • Login / Register

2023 हुंडई वरना एस वेरिएंट एनालिसिस: क्या सही मायनों में ये है एक अच्छा एंट्री लेवल ऑप्शन, जानिए यहां

प्रकाशित: अप्रैल 03, 2023 12:06 pm । स्तुतिहुंडई वरना

  • 149 Views
  • Write a कमेंट

2023 हुंडई वरना के बेस वेरिएंट ईएक्स से ऊपर वाले एस वेरिएंट में कई काम के फीचर्स दिए गए हैं, लेकिन इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं मिलता है

Hyundai Verna

2023 हुंडई वरना के बेस से ऊपर वाले एस वेरिएंट की कीमत ईएक्स वेरिएंट के मुकाबले एक लाख रुपए से भी ज्यादा है। लेकिन, ज्यादा प्राइस पर इसमें ईएक्स वेरिएंट की तुलना में कई अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं। क्या इस वेरिएंट को लेना आपके लिए सही रहेगा, जानेंगे आगे:

वेरिएंट 

1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल 

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल  

एमटी 

सीवीटी 

एमटी 

डीसीटी 

एस 

11.96 लाख रुपए 

एसएक्स 

12.99 लाख रुपए 

14.24 लाख रुपए 

14.84 लाख रुपए 

16.08 लाख रुपए 

अंतर 

1.03 लाख रुपए 

वरना एस वेरिएंट को क्यों चुनें ?

Hyundai Verna LED taillight

बेस वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा प्राइस पर इसमें कई अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं जो इसे एक अच्छा एंट्री-लेवल वेरिएंट बनाते हैं। एक्सटीरियर पर इसमें यूनीक एलईडी डीआरएल्स और एलईडी टेललाइट्स, शार्क फिन एंटीना और 15-इंच अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, केबिन के अंदर इसमें 8-इंच टचस्क्रीन, रियर एसी वेंट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्टोरेज के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें स्विचेबल क्लाइमेट और इंफोटेनमेंट कंट्रोल पैनल भी दिया गया है। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम) और टायर प्रेशर मॉनिटर जैसे फीचर दिए गए हैं।

इस वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स:

 

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

कंफर्ट 

इंफोटेनमेंट 

सेफ्टी 

हाइलाइट फीचर्स 

 

  • एलईडी डीआरएल और एलईडी टेललाइट
  • ऑटो प्रोजेक्टर हेडलैंप
  • 15 इंच के अलॉय व्हील
  • शार्क फिन एंटीना

 

  • रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी
  • डिजिटाइज्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट

 

  • ऑटो ए.सी
  • स्विचेबल टाइप क्लाइमेट और इंफोटेनमेंट कंट्रोल
  • क्रूज कंट्रोल
  • स्टीयरिंग व्हील के लिए टिल्ट व टेलीस्कोपिक एडजस्टमेंट 

 

  • 8 इंच  टचस्क्रीन सिस्टम
  • एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले
  • चार स्पीकर वाला म्यूजिक सिस्टम

 

  • हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
  • टीपीएमएस

अन्य फीचर्स 

 

  • बॉडी कलर्ड ओआरवीएम और डोर हैंडल
  • ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर्स 

 

  • ब्लैक और बेज केबिन थीम
  • फैब्रिक अपहोल्स्ट्री
  • फोल्डआउट रियर आर्मरेस्ट
  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • कीलेस एंट्री (फोल्डेबल की)
  • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल
  • कूल्ड ग्लवबॉक्स
  • आइडल स्टॉप-स्टार्ट

 

  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
  • वॉइस रिकग्निशन 

 

  • छह एयरबैग
  • व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट
  • आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर

इन फीचर्स के लिए एसएक्स वेरिएंट को चुनें 

 

  • कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ एलईडी हेडलाइट्स
  • 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील (टर्बो वेरिएंट के लिए ब्लैक कलर और रेड ब्रेक कॉलिपर्स के साथ)
  • क्रोम डोर हैंडल
  • ऑल-ब्लैक केबिन थीम (टर्बो वेरिएंट)
  • ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम
  • एम्बिएंट लाइटिंग 

 

  • सनरूफ़
  • पैडल शिफ्टर्स (केवल सीवीटी/डीसीटी)
  • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप
  • वायरलेस फोन चार्जिंग
  • पावर फोल्डिंग ओआरवीएम

 

  • फ्रंट ट्वीटर
  • ब्लूलिंक के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन (टर्बो वेरिएंट)

 

  • रिवर्स कैमरा
  • फ्रंट पार्किंग सेंसर
  • हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीटबेल्ट

Hyundai Verna digitised instrument cluster

वरना एस वेरिएंट को क्यों नहीं चुनें?

वरना के एस वेरिएंट में बेस वेरिएंट ईएक्स के मुकाबले अतिरिक्त जरूरी फीचर्स दिए गए हैं, लेकिन इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और नए टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन नहीं मिलता है। एक लाख रुपए से ज्यादा खर्च करके आप इसके एस वेरिएंट से ऊपर वाले एसएक्स वेरिएंट को चुन सकते हैं, जिसमें बड़े अलॉय व्हील्स, रिवर्स कैमरा और सनरूफ जैसे कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। हमारे अनुसार इसका एसएक्स वेरिएंट आपके लिए एक अच्छा वैल्यू फॉर मनी वेरिएंट साबित होगा।

वेरिएंट 

निष्कर्ष 

ईएक्स 

सेफ्टी फीचर्स के साथ केवल बेसिक फीचर्स मौजूद, यदि आपका बजट कम है और आपकी प्लानिंग अपनी कार को एक्सेसराइज़ करवाने की है तो इसे चुन सकते हैं 

एस 

एक अच्छा एंट्री-लेवल वेरिएंट जिसमें वाजिब कीमतों पर मिलते हैं कई काम के अतिरिक्त फीचर्स  

एसएक्स 

सीवीटी ऑटोमेटिक ऑप्शन या फिर एंट्री-लेवल टर्बो वेरिएंट के लिए इसे चुनें  

एसएक्स (ओ)

यदि आपको दमदार फीचर्स और एडीएएस टेक्नोलॉजी से लैस टॉप पेट्रोल सीवीटी या टर्बो वेरिएंट चाहिए तो चुन सकते हैं इसे

यह भी देखेंः हुंडई वरना ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

हुंडई वरना पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience