टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के टॉप हाइब्रिड वेरिएंट्स की बुकिंग हुई बंद
संशोधित: अप्रैल 07, 2023 06:24 pm | स्तुति | टोयो टा इनोवा हाईक्रॉस
- 2K Views
- Write a कमेंट
इस एमपीवी कार के बाकी स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वेरिएंट्स को अभी भी बुक किया जा सकता है
- इनोवा हाईक्रॉस के टॉप लाइन जेडएक्स और जेडएक्स (ओ) वेरिएंट की बुकिंग कुछ समय के लिए बंद कर दी गई है।
- हालांकि, इसके वीएक्स और वीएक्स (ओ) हाइब्रिड वेरिएंट्स और रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट्स को अभी भी बुक किया जा सकता है।
- इस एमपीवी कार में 2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसे स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड असिस्ट के साथ चुना जा सकता है।
- हाईक्रॉस कार में पैनोरमिक रूफ, 10-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, छह एयरबैग और एडीएएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- भारत में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की कीमत 18.55 लाख रुपए से 29.72 लाख रुपए के बीच है।
टोयोटा ने इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी के टॉप वेरिएंट्स की बुकिंग ज्यादा डिमांड और सप्लाई चेन बाधाओं के कारण कुछ समय के लिए बंद कर दी है। ऐसे में अब इस गाड़ी के जेडएक्स और जेडएक्स (ओ) हाइब्रिड वेरिएंट कुछ समय के लिए बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, लेकिन अनुमान है कि स्थिति में सुधार होने के बाद कंपनी इन वेरिएंट्स की बुकिंग फिर से लेनी शुरू कर सकती है।
हालांकि, कंपनी ने इनोवा हाईक्रॉस के वीएक्स और वीएक्स (ओ) हाइब्रिड वेरिएंट्स की बुकिंग लेनी अभी भी जारी रखी हुई है। इन वेरिएंट्स की कीमत 24.76 लाख रुपए से 26.78 लाख रुपए के बीच है। इस गाड़ी के रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट्स को भी अभी बुक किया जा सकता है। ऐसी ही स्थिति हाइलक्स पिकअप की भी रही थी और कंपनी ने कुछ महीनों बाद इसकी बुकिंग लेनी फिर से शुरू कर दी थी।
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस कार में 2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसे स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड सिस्टम के साथ चुना जा सकता है। इसके नॉन हाइब्रिड वर्जन में लगा इंजन सीवीटी गियरबॉक्स के साथ 174 पीएस की पावर और 205 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। वहीं, इसका स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड इंजन 186 पीएस की पावर देता है। इस इंजन के साथ इसमें ई-सीवीटी (सिंगल-स्पीड ट्रांसमिशन) गियरबॉक्स दिया गया है।
इस एमपीवी कार में 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और सेंकड रो पावर्ड ओटोमन सीटें जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।
पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, टीपीएमएस, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स, 360-डिग्री कैमरा, रडार-बेस्ड एडीएएस जैसे फीचर्स मिलते हैं।
भारत में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की कीमत 18.55 लाख रुपए से 29.72 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इस गाड़ी का मुकाबला डीजल पावर्ड क्रिस्टा से है। इसके अलावा इसका कंपेरिजन किया कैरेंस, टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी 700 से भी है।
यह भी देखेंः टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful