• English
  • Login / Register

2023 किया ईवी6 की बुकिंग 15 अप्रैल से होगी शुरू

प्रकाशित: अप्रैल 05, 2023 03:53 pm । सोनूकिया ईवी6

  • 658 Views
  • Write a कमेंट

पिछले साल करीब सात महीनों में कंपनी ने इसकी 432 यूनिट बेची थी

Kia EV6

  • किया ईवी6 में 77.4केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में एआरएआई रेंज 708 किलोमीटर है।
  • इसमें एडीएएस टेक्नोलॉजी दी गई है जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर मिलते हैं। 
  • इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी से दूसरे गैजेट को पावर सप्लाई की जा सकती है।
  • इसकी कीमत 60.95 लाख रुपये से 65.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है।

किया मोटर्स ने घोषणा की है कि वह भारत में ईवी6 के नए बैच की बुकिंग 15 अप्रैल से लेना शुरू करेगी। यह कंपनी के ईवी स्पेसिफिक ई-जीएमपी प्लेटफार्म पर बेस्ड है और इसी प्लेटफार्म पर हुंडई आयोनिक 5 को भी तैयार किया गया है। ईवी6 को भारत में इंपोर्ट करके बेचा जाता है, ऐसे में इसकी एक निश्चित यूनिट ही कंपनी मंगवाती है। किया मोटर्स के अनुसार पिछले साल सात महीने में इसकी 432 से ज्यादा यूनिट बेची गई थी। जनवरी 2023 में ईवी6 की प्राइस में एक लाख रुपये तक का इजाफा भी हुआ था।

पावरट्रेन

Kia EV6 Electric Motor

किया ईवी6 में 77.4केडब्ल्यूएच बैटरी पैक और दो पावरट्रेन ऑप्शन मिलते हैं, जो कुछ इस प्रकार हैः

स्पेसिफिकेशन

सिंगल आरडब्ल्यूडी (रियर-व्हील-ड्राइव) मोटर

ड्यूल एडब्ल्यूडी (ऑल-व्हील-ड्राइव) मोटर

पावर और टॉर्क

229पीएस और 350 

325पीएस और 605एनएम

ड्राइविंग रेंज

708 किलोमीटर तक (एआरएआई सर्टिफाइड)

किया ईवी6 कई चार्जिंग ऑप्शन सपोर्ट करती है जिनमें ये दो निम्न हैंः

चार्जर

चार्जिंग टाइम

350किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जर

18 मिनट (10 से 80 प्रतिशत)

50किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जर

73 मिनट (10 से 80 प्रतिशत)

वर्तमान में किया मोटर्स के 12 शहरों में 15 डीलरशिप पर 150किलोवॉट फास्ट चार्जिंग स्टेशन लगे हैं जिन्हें कंपनी की योजना 44 शहरों में 60 आउटलेट तक एक्सपेंड करने की है।

फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं

Kia EV6

किया ईवी6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर में ड्यूल इंटीग्रेटेड 12.3 इंच स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट और एक ड्राइवर डिस्प्ले के लिए), 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम, ड्यूल-जोन क्लाइमेट, फ्रंट वेंटिलेटेड और 10 तरह से पावर्ड एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर मिलते हैं।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें 8 एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है जिसके तहत ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लैन कीप असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे फीचर मिलते हैं।

Kia EV6 Rear

ईवी6 में वी2एल (व्हीकल टू लोड) फीचर भी मिलता है जिससे आप कार की बैटरी से अपने दूसरे इलेक्ट्रिक गैजेट को पावर दे सकते हैं।

कीमत और कंपेरिजन

किया ईवी6 दो वेरिएंट जीटी लाइन और जीटी लाइन एडब्ल्यूडी में उपलब्ध है, और इनकी कीमत क्रमशः 60.95 लाख रुपये और 65.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) रखी गई है। इसका मुकाबला हुंडई आयोनिक 5 और वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज से है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया ईवी6 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on किया ईवी6

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience