किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के इस नए स्टाइलिंग एलिमेंट पर डालिए एक नजर

प्रकाशित: अप्रैल 06, 2023 07:13 pm । भानुकिया सेल्टोस

  • 765 Views
  • Write a कमेंट

2023 Kia Seltos

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के काफी स्पाय शॉट्स सामने आ चुके हैं और अब इसका एक और नया स्पाय शॉट सामने आया है मगर ये इस बार भी पूरी तरह से कवर नजर आई है। 

डिजाइन में क्या होंगे बदलाव

2023 Kia Seltos spied

इस लेटेस्ट वीडियो से कंफर्म हो रहा है कि सेल्टोस फेसलिफ्ट में महिंद्रा स्कॉर्पियो एन और एमजी हेक्टर की तरह डायनैमिक टर्न इंडिकेटर्स दिए जाएंगे। एक और खास बात ये भी सामने आई है कि टेस्ट किए जा रहे मॉडल में पीछे की ओर दोनों साइड पर ड्युअल एग्जॉस्ट लगे हैं और ये इस एसयूवी का टर्बो वेरिएंट हो सकता है। 

केबिन में ये बदलाव आएंगे नजर

2023 Kia Seltos cabin

इस वीडियो में इसके अपडेटेड केबिन की झलक तो नहीं देखने को मिली है मगर माना जा रहा है कि ये इसके ग्लोबल फेसलिफ्ट मॉडल जैसा होगा। किआ इसके ​डैशबोर्ड को एक नया डिजाइन देकर उसमें सुधार कर सकती है और इसबार इसमें स्लिम एसी वेंट्स और 10.25 इंच की ड्युअल डिस्प्ले दी जा सकती है। इसके अलावा किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में पैनोरमिक सनरूफ और हीटेड फ्रंट सीट्स का भी फीचर दिया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: किया कैरेंस का नया लग्जरी (ऑप्शनल) ​वेरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत 17 लाख रुपये से शुरू

सेफ्टी के लिए इस एसयूवी के नए मॉडल में छह एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (वीएससी), और शायद एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के तहत इस कार में जनरेशन 6 हुंडई वरना की तरह अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग और लेन कीपिंग असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

क्या पावरट्रेन में होंगे कोई बदलाव?

हमारा मानना है ​कि नई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल की तरह 115 पीएस की पावर देने वाले 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए जाएंगे। जहां इसमें पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स के ऑप्शंस दिए जाएंगे तो वहीं डीजल इंजन के साथ मैनुअल के बजाए आईएमटी और 6 स्पीड ऑटोमैटिक के ऑप्शंस मिलेंगे। इसमें 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के बजाए न्यू जनरेशन वरना की तरह 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड आईएमीटी और 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के ऑप्शंस दिए जाएंगे। 

कब तक होगी लॉन्च?

2023 Kia Seltos rear spied

किआ मोटर्स नई सेल्टोस को 2023 के मध्य तक लॉन्च कर सकती है जिसकी शुरूआती कीमत 10 लाख रुपये एक्सशोरूम तक हो सकती है। पहले की तरह इसका मुकाबला एमजी एस्टर,टोयोटा हायरायडर,फोक्सवैगन टाइगन,हुंडई क्रेटा,स्कोडा कुशाक और मारुति ग्रैंड विटारा से रहेगा। 

इमेज सोर्स

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सेल्टोस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News
Used Cars Big Savings Banner

found ए कार यू want से buy?

Save upto 40% on Used Cars
  • quality पुरानी कारें
  • affordable prices
  • trusted sellers

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience