• English
  • Login / Register

किया कैरेंस का नया लग्जरी (ऑप्शनल) ​वेरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत 17 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: अप्रैल 06, 2023 04:30 pm । भानुकिया केरेंस

  • 745 Views
  • Write a कमेंट

Kia Carens

  • केवल 7 सीटर लेआउट मेें पेश किया गया है इसे 
  • केवल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेट्रोल और डीजन इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं इसमें 
  • सिंगल पेन सनरूफ और ड्राइव मोड एंबिएंट लाइटिंग जैसे एडिशनल फीचर्स दिए गए हैं इसमें 
  • 17 लाख रुपये से लेकर 17.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है इसकी कीमत 

किआ ने कैरेंस एमपीवी की वेरिएंट लिस्ट में एक और नया वेरिएंट शामिल किया है जिसे लग्जरी और लग्जरी प्लस ​वेरिएंट के ​बीच में पोजिशन किया गया है। इस लग्जरी (ऑप्शनल) वेरिएंट को 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में ही पेश किया गया है और इसमें पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शंस रखे गए हैं मगर मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन नहीं दिया गया है। 

कीमत 

Kia Carens Front

वेरिएंट

लग्जरी (ऑप्शनल)

लग्जरी प्लस

कीमत में अंतर

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल डीसीटी-7 सीटर

17 लाख रुपये

18.45 लाख रुपये

-  1.45 लाख रुपये

1.5-लीटर डीजल ऑटोमैटिक-7 सीटर

17.70 लाख रुपये

18.80 लाख रुपये

-  1.10 लाख रुपये

* सभी कीमत एक्स-शोरूम, दिल्ली के अनुसार

लग्जरी प्लस वेरिएंट के मुकाबले लग्जरी (ऑप्शनल) वेरिएंट की कीमत ज्यादा अफोर्डेबल है। इसके टर्बो पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 1.45 लाख रुपये तक कम है जबकि डीजल वेरिएंट की कीमत 1.10 लाख रुपये कम है। 

पावरट्रेन

Kia Carens Engine

इस नए वेरिएंट में दो तरह के पावरट्रेन: डीसीटी (ड्युअल-क्लच ट्रांसमिशन) के साथ 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (160पीएस और 253एनएम) और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 1.5 लीटर डीजल इंजन (116पीएस और 250एनएम) की चॉइस दी गई है। इस कार में इन इंजन के साथ आईएमटी गियरबॉक्स की चॉइस भी दी गई है मगर इस नए वेरिएंट में इसका ऑप्शन नहीं दिया गया है। 

किआ कैरेंस के लोअर वेरिएंट में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन की चॉइस भी दी गई है जो 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ केवल 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही दिया गया है। इस एमपीवी में दिए गए तीनों इंजन बीएस6 फेज 2 नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेडेड हैं। 

यह भी देखें: 2023 किया ईवी6 की बुकिंग 15 अप्रैल से होगी शुरू

फीचर्स और सेफ्टी

Kia Carens Cabin

लग्जरी ट्रिम में दिए गए फीचर्स के अलावा इस लग्जरी (ऑप्शनल) वेरिएंट में सिंगल पेन सनरूफ, मूड लाइटिंग के साथ लिंक्ड मल्टी ड्राइव मोड्स और एलईडी केबिन लैंप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस वेरिएंट में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इस लग्जरी (ऑप्शनल) वेरिएंट में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस चार्जर और बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं जो आपको लग्जरी प्लस वेरिएंट में मिल जाएंगे। 

सेफ्टी की बात करें तो किआ कैरेंस के सभी वेरिएंट्स में छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), ऑल व्हील डिस्क ब्रेक और सभी पैसेंजर्स के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें: किया सोनेट फेसलिफ्ट के स्पाय शॉट्स आए सामने, 2024 तक होगी लॉन्च

कॉम्पिटशन

Kia Carens Rear

किआ कैरेंस कार की कीमत 10.45 लाख रुपये से लेकर 18.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला मारुति अर्टिगा,टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस और इनोवा क्रिस्टा के कुछ वेरिएंट्स से है। 

ये भी देखें: कैरेंस डीजल

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया केरेंस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience