एक्सक्लूसिवः जल्द सिट्रोएन सी3 हैचबैक का नया और ज्यादा फीचर वाला टॉप मॉडल होगा लॉन्च
प्रकाशित: अप्रैल 03, 2023 07:03 pm । सोनू । सिट्रोएन सी3
- 597 Views
- Write a कमेंट
नए शाइन वेरिएंट में वे सभी फीचर मिलेंगे जिनकी फील वेरिएंट में कमी है
- वर्तमान में सिट्रोएन सी3 दो वेरिएंट लाइव और फील में आती है।
- नए टॉप वेरिएंट में रियर वाशर/वाइपर, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम, स्टार्ट-स्टॉप बटन और रियर कैमरा जैसे फीचर दिए जाएंगे।
- इसमें अलॉय व्हील और लेदर-रेप्ड स्टीयरिंग व्हील भी दिया जा सकता है।
- यह पहले की तरह 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और टर्बो पेट्रोल (मैनुअल गियरबॉक्स के साथ) में मिलना जारी रहेगी।
- नए टॉप मॉडल की कीमत फील वेरिएंट से एक लाख रुपये ज्यादा हो सकती है।
हमारे डीलर सूत्रों ने कंफर्म किया है कि जल्द सिट्रोएन सी3 का नया टॉप वेरिएंट ‘शाइन’ लॉन्च किया जाएगा। वर्तमान में यह हैचबैक कार दो वेरिएंट ‘लाइव’ और ‘फील’ में उपलब्ध है। नए वेरिएंट में कंपनी कुछ अतिरिक्त फीचर भी शामिल करेगी।
सी3 हैचबैक में इसी प्राइस रेंज वाली कारों की तुलना में कम फीचर दिए गए हैं जिसको लेकर इसकी काफी आलोचना भी हो चुकी है। नए शाइन वेरिएंट में कंपनी इस चीज का ध्यान रखेगी और इसमें रियर वाइपर व वाशर, डिफॉगर, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम, स्टार्ट-स्टॉप बटन, और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए जाएंगे। इसमें सभी पैसेंजर के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, अलॉय व्हील और लेदर-रेप्ड स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
वर्तमान में इस हैचबैक कार में 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं।
शाइन वेरिएंट में 82पीएस 1.2-लीटर और 110पीएस 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दोनों ऑशन मिल सकते हैं। वर्तमान में सिट्रोएन सी3 हैचबैक में दोनों इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है, लेकिन निकट भविष्य में कंपनी इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी शामिल कर सकती है।
नए टॉप मॉडल कीमत फील वेरिएंट से कुछ हो सकती है। वर्तमान में इस हैचबैक कार की कीमत 6.16 लाख रुपये से 8.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस, मारुति स्विफ्ट और टाटा पंच से है।
यह भी देखेंः सिट्रोएन सी3 ऑन रोड प्राइस