एमजी कॉमेट ईवी के इंटीरियर का टीज़र हुआ जारी
प्रकाशित: अप्रैल 07, 2023 03:47 pm । स्तुति । एमजी कॉमेट ईवी
- 1.3K Views
- Write a कमेंट
एमजी मोटर्स कॉमेट ईवी से अप्रैल के अंत में पर्दा उठा सकती है
- कॉमेट ईवी का पहला टीज़र जारी हुआ है जिसमें इस गाड़ी के इंटीरियर की झलक देखने को मिली है।
- इस इलेक्ट्रिक कार में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन, ऑटोमेटिक एसी और ब्रश्ड सिल्वर एलिमेंट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
- यह एक सब-3 मीटर कार होगी जिसमें दो डोर और चार सीटें मिलेंगी।
- इसमें 17.3केडब्ल्यूएच और 26.7 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक्स दिए जा सकते हैं। इसकी रेंज 300 किलोमीटर तक की हो सकती है।
- भारत में एमजी कॉमेट की कीमत 9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती हैं।
एमजी ने कॉमेट ईवी का पहला टीज़र जारी किया है। टीज़र में इस इलेक्ट्रिक हैचबैक कार के इंटीरियर की झलक देखने को मिली है जो बेहद यूनीक लग रहा है। यह एक स्मॉल 2-डोर इलेक्ट्रिक हैचबैक कार होगी। भारत में कंपनी इस कार से अप्रैल में पर्दा उठा सकती है।
नए टीज़र में क्या आया है सामने?
नए टीज़र में कॉमेट ईवी का मॉडर्न केबिन देखने को मिला है। इसमें ऑडियो और वॉइस कमांड कंट्रोल्स के साथ टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा। इसमें दो बिना मार्क किए गए बटन भी दिए गए हैं जो हमें लगता है कि क्रूज़ कंट्रोल के लिए हो सकते हैं। सामने आए नए टीज़र में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए दिया गया ड्यूल इंटीग्रेटेड 10.25- इंच डिस्प्ले भी देखने को मिला है। इसके अलावा इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के लिए रोटरी डायल्स और यूनीक लुक्स वाले एसी वेंट्स के आसपास ब्रश्ड सिल्वर फिनिश भी नज़र आई है।
अन्य फीचर्स (संभावित)
कॉमेट ईवी में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी का मिलना कंफर्म हो चुका है। इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।
सीटिंग केपेसिटी व साइज
कॉमेट ईवी एक सब-3 मीटर कार होगी जिसकी लंबाई टाटा नैनो से कम होगी, लेकिन चौड़ाई और ऊंचाई ऑल्टो के10 से ज्यादा होगी। यह एक 2-डोर कार होगी जिसमें चार लोगों के बैठने की सीटिंग केपेसिटी मिलेगी। इसका साइज़ माइक्रो-ईवी कार की तरह है, यह ईवी यूनीक एक्सटीरियर स्टाइल के साथ आएगी।
यह भी पढ़ें: एमजी कॉमेट ईवी के बारे में जानिए ये 5 प्रमुख बातें
बैटरी
एमजी कॉमेट ईवी को इंडोनेशिया के मार्केट में वुलिंग अल्माज़ ईवी के नाम से जाना जाता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह गाड़ी दो बैटरी पैक्स 17.3 केडब्ल्यूएच और 26.7 केडब्ल्यूएच के साथ आती है। यह इलेक्ट्रिक कार 17.3 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ 200 किमी तक की रेंज तय करती है, जबकि 26.7 केडब्ल्यूएच के साथ 300 किलोमीटर तक की रेंज तय करती है। इसमें सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर (40 पीएस) लगी हुई है जो रियर साइड के पहियों तक पावर पहुंचाती है। अनुमान है कि कॉमेट ईवी के भारतीय वर्जन में यही बैटरी ऑप्शंस दिए जा सकते हैं।
अनुमानित कीमत
भारत में एमजी कॉमेट ईवी की कीमत 9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के आसपास से शुरू हो सकती है। कीमत के मोर्चे पर इसका मुकाबला सिट्रोएन ईसी3 और टाटा टियागो ईवी से रहेगा।