एमजी कॉमेट ईवी के बारे में जानिए ये 5 प्रमुख बातें
प्रकाशित: मार्च 06, 2023 01:50 pm । भानु । एमजी कॉमेट ईवी
- 257 Views
- Write a कमेंट
एमजी की अपकमिंग मास मार्केट इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी के नाम से लॉन्च की जाएगी। ये इंडोनेशिया में बिकने वाली एयर ईवी जैसी ही है जो एमजी की सहयोगी कंपनी वुलिंग द्वारा बेची जाती है। इन दोनों कारों में काफी चीजें कॉमन होंगी और आगे आप जानेंगे कॉमेट ईवी के बारे में 5 प्रमुख बातें:
छोटी कार होगी ये
एयर ईवी सब 3 मीटर कार है जिसका व्हीलबेस 2 मीटर से ज्यादा है और ये टाटा नैनो से भी छोटी कार है। हालांकि ये किसी भी दूसरी एंट्री लेवल कॉम्पैक्ट कार के जितनी चौड़ी और ऊंची भी है। उदाहरण के तौर पर ये मारुति ऑल्टो के10 से 15 मिलीमीटर चौड़ी और 111 मिलीमीटर ऊंची है।
काफी अलग सा है इसका डिजाइन
कॉमेट का डिजाइन कुछ हद तक महिंद्रा ई2ओ जैसा भी दिखाई देता है। ये 2 डोर कार है जिसमें चार लोग बैठ सकते हैं और इसका बूट दिखाई नहीं देता है। इसमें काफी छोटे व्हील्स दिए गए हैं और रियर विंडो के तौर पर ऊंचा क्वार्टर ग्लास पैनल दिया गया है। हालांकि एमजी ने इसे मॉडर्न लुक देने के लिए फ्रंट पर एलईडी डीआरएल स्ट्रिप और क्वाड हेडलैंप्स दिए हैं। इंडोनेशिया में बिकने वाली एयर ईवी में तो पीछे की तरफ भी इस तरह के लाइटिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं।
बैट्री और रेंज
देखने में एयर ईवी जैसी दिखने वाली इस कार में इसी के जैसा इलेक्ट्रिक पावरट्रेन भी दिया जा सकता है। इंडोनेशिया में इसमें दो तरह के बैट्री पैक: 17.3 केडब्ल्यूएच और 26.7 केडब्ल्यूएच के ऑप्शंस दिए गए हैं जिनकी रेंज क्रमश: 200 किलोमीटर और 300 किलोमीटर है। इसके अलावा इसमें 40 पीएस की पावर जनरेट करने वाली एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है।
फीचर्स
एमजी ने अपनी कारों में बड़ी स्क्रीन और टेक्नोलॉजी बेस्ड फीचर्स देकर एक रेपुटेशन बनाई है और उम्मीद है कि वो कॉमेट ईवी में भी अच्छे खासे फीचर्स देगी। इसी पर बेस्ड एयर ईवी के बेस वर्जन में सात इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल के साथ ऑडियो सिस्टम और एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। दूसरी तरफ इसके टॉप वर्जन में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए 10.25 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसकी अपहोल्स्ट्री भी काफी अच्छी है।
संभावित कीमत
एक एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार के तौर पर एमजी कॉमेट ईवी का मुकाबला टाटा टियागो ईवी और सिट्रोएन ईसी3 से रहेगा। इसकी शुरूआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है जो कि फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए भी उपलब्ध रहेगी।
0 out ऑफ 0 found this helpful