पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
नई सुजुकी एस-क्रॉस से उठा पर्दा
सुजुकी ने यूरोप में नई एस-क्रॉस से पर्दा उठा दिया है। नया मॉडल पहले से ज्यादा स्टाइलिश और प्रीमियम है। इसमें एडीएएस (एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम) और पैनोरमिक सनरूफ दिया जाएगा।
नई हुंडई वरना टेस्टिंग के दौरान आई नज़र
साउथ कोरिया में नई जनरेशन की हुंडई वरना को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कैमरे में कैद हुई तस्वीरों के अनुसार इसका डिजाइन एलांट्रा से इंस्पायर्ड हो सकता है।
स्कोडा स्लाविया फर्स्ट लुक रिव्यू
स्कोडा स्लाविया से पर्दा उठ चुका है और इस कार को हम नजदीक से भी देख चुके हैं। यहां देखिए स्कोडा स्लाविया का फर्स्ट इंप्रेशन रिव्यू।
फेसलिफ्ट ऑडी क्यू5 लॉन्च
ऑडी क्यू5 का फेसलिफ्ट वर्जन भारत में लॉन्च हो गया है। इसे कई कॉस्मेटिक अपडेट के साथ पेश किया गया है। यह अब केवल पेट्रोल इंजन में मिलेगी।
फेसलिफ्ट फोक्सवैगन टाइगन लॉन्च डिटेल
फोक्सवैगन 7 दिसंबर को फेसलिफ्ट टिग्वान लॉन्च करने जा रही है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई कॉस्मेटिक अपडेट नज़र आएंगे, वहीं कुछ नए फीचर्स और टर्बो-पेट्रोल इंजन की चॉइस भी मिलेगी। फोक्सवैगन ने 5 सीटर टिग्वान का प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है।
दिल्ली सरकार ने 10 साल पुरानी डीजल कारों को चलाने का निकाला सॉल्यूशन
दिल्ली सरकार ने 10 साल पुरानी डीजल कारों को चलाने का नया रास्ता निकाला है। सरकार के अनुसार पुरानी कारों को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करके चलाया जा सकता है।
किया केरेंस नाम कंफर्म
किया मोटर्स की अपकमिंग थ्री-रो एसयूवी कार को अब तक कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। अब कंपनी ने इसके नाम से पर्दा उठा दिया है। भारत में इसे किया केरेंस नाम से उतारा जाएगा। इसके प्रोडक्शन मॉडल को कंपनी 16 दिसंबर को शोकेस करेगी।