कंफर्म: किया की अपकमिंग एसयूवी केरेंस नाम से आएगी, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: नवंबर 26, 2021 06:11 pm । सोनूकिया केरेंस

  • 4.2K Views
  • Write a कमेंट

किया केरेंस कई मामलों में सेल्टोस और हुंडई अल्कजार से मिलती-जुलती होगी।

Upcoming Kia SUV Will Be Called 'Carens'

  • अपकमिंग किया एसयूवी 6 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में मिलेगी।
  • इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए जाएंगे।
  • इसमें अल्कजार वाला इंजन दिया जा सकता है।
  • इसके प्रोडक्शन मॉडल से 16 दिसंबर को पर्दा उठेगा और भारत में इसे 2022 की शुरूआत में लॉन्च किया जाएगा।

किया मोटर्स ने अपनी अपकमिंग एसयूवी कार के नाम की घोषणा कर दी है। कंपनी के अनुसार इस कार को केरेंस नाम से पेश किया जाएगा। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है।

टेस्टिंग के दौरान दिखी कार में स्टीयरिंग व्हील के नीचे वाले हिस्से में मॉडल नेम बैज दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेस्टिंग के दौरान दिखा मॉडल एक्सपोर्ट के लिए था, क्योंकि यह लेफ्ट-हैंड-ड्राइव कार थी जिसमें स्टीयरिंग व्हील के दाएं तरफ ड्राइव सिलेक्ट दिया गया था।

Kia Carens

कुछ समय पहले किया केरेंस के इंटीरियर की तस्वीरें भी लीक थी जिनमें इसमें दिए गए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डेशबोर्ड पर इंटीग्रेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम की झलक देखने को मिली थी। इस थ्री-रो एसयूवी कार में कुछ फीचर अल्कजार वाले दिए जाएंगे जिनमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 360 डिग्री कैमरा और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी शामिल है।

जिस तरह अल्कजार क्रेटा का थ्री-रो वर्जन है, उसी प्रकार केरेंस सेल्टोस का बड़ा वर्जन हो सकती है। अल्कजार का डिजाइन काफी हद तक क्रेटा से मिलता है जबकि केरेंस का फ्रंट और रियर प्रोफाइल सेल्टोस से ज्यादा अलग हो सकता है।

Hyundai Alcazar Seating

अल्कजार की तरह किया केरेंस को भी 6 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश किया जा सकता है।

किया केरेंस में हुंडई अल्कजार वाले इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं। अल्कजार एसयूवी में 159पीएस 2.0 लीटर पेट्रोल और 115पीएस 1.5 लीटर डीजल इंजन की चॉइस मिलती है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी।

किया केरेंस कार के प्रोडक्शन मॉडल से कंपनी 16 दिसंबर को पर्दा उठाएगी जबकि भारत में इसे 2022 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी प्राइस 15 लाख से 21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। सेगमेंट में इस एसयूवी कार का कंपेरिजन एमजी हेक्टर प्लस, महिंद्रा एक्सयूवी700, टाटा सफारी और हुंडई अल्कजार से होगा।

यह भी पढ़ें : ये हैं बेस्ट थ्री रो एसयूवी कारें जो हर बजट में बैठेंगी फिट

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया केरेंस पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
D
demonslayer
Nov 26, 2021, 5:21:03 PM

as long as she suddenly starts acting entitled for no reason, calling the cops just because..

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience