नई हुंडई वरना टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, भारत में 2022 में हो सकती है लॉन्च
प्रकाशित: नवंबर 24, 2021 05:32 pm । सोनू । हुंडई वरना
- 821 Views
- Write a कमेंट
2022 वरना सेडान में कुछ डिजाइन एलिमेंट्स अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध एलांट्रा से लिए जा सकते हैं।
- इसमें हेडलैंप कस्टर को थोड़ा नीचे पोजिशन किया गया है।
- इसके इंजन में बदलाव होने की संभावनाएं नहीं है।
- इसमें बड़ा टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ज्यादा प्रीमियम साउंड सिस्टम दिया जा सकता है।
हुंडई वरना का भारत में थर्ड जनरेशन मॉडल फिलहाल बिक्री के लिए उपलब्ध है। जल्द ही कंपनी इसका चौथी जनरेशन का वर्जन लाएगी जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टेस्टिंग के दौरान दिखी कार को कवर से ढ़का हुआ था हालांकि इसके बावजूद भी डिजाइन से जुड़ी कई अहम जानकारी हमारे हाथ लगी है।
हुंडई ने 2017 में वरना का थर्ड जनरेशन मॉडल उतारा था और 2020 में इसे फेसलिफ्ट अपडेट दिया गया था। हमारा मानना है कि कंपनी चौथी जनरेशन के मॉडल को 2022 के आखिर तक या फिर 2023 की शुरूआत में उतार सकती है।
2022 वरना का फ्रंट डिजाइन एलांट्रा से इंस्पायर्ड हो सकता है। इसमें हेडलैंप क्लस्टर को बंपर पर नीचे की तरफ पोजिशन किया गया है। टेस्टिंग मॉडल के ओआरवीएम की साफ झलक दिखाई दे रही है और इनका डिजाइन हुंडई की दूसरी कारों जैसा ही है। अलॉय व्हील का डिजाइन काफी अच्छा है लेकिन प्रोडक्शन मॉडल में इसका डिजाइन बदल सकता है।
रूफ पर इसमें शार्क-फिन एंटीना दिया गया है। फोटोज में टेललैंप भी नजर आ रहे हैं हालांकि इनकी साफ झलक हमें दिखाई नहीं दे रही है। तस्वीर को देखकर लग रहा है कि इसमें पतले एलईडी डिजाइन वाले टेललैंप दिए गए हैं और दोनों टेललैंप के बीच में आपस में कनेक्ट हुई लाइट बार दी गई है। नई वरना की रूफ को रेक्ड लुक दिया गया है जिससे लग रहा है कि यह पीछे से पहले से बड़ी हो सकती है। कुल मिलाकर कहें तो नई हुंडई वरना अंतरराश्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध नई जनरेशन की एलांट्रा से इंस्पायर्ड है।
यह भी पढ़ें : हुंडई और किया मोटर्स ने नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के कॉन्सेप्ट से उठाया पर्दा
इसके फीचर्स की जानकारी अभी हमारे हाथ नहीं लगी है। हालांकि हमारा मानना है कि कंपनी इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ज्यादा प्रीमियम साउंड सिस्टम और बड़ा टचस्क्रीन दे सकती है।
इसके इंजन में बदलाव होने की संभावनाएं नहीं हैं। इसमें मौजूदा मॉडल की तरह 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड (मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ), 1.5 लीटर डीजल (मैनुअल और टॉर्क कनवर्टर ट्रांसमिशन के साथ) और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स के साथ) की चॉइस दी जा सकती है। कंपनी इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आईएमटी गियरबॉक्स की चॉइस भी दे सकती है।
यह भी देखें: हुंडई वरना ऑन रोड प्राइस