हुंडई और किया मोटर्स ने नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के कॉन्सेप्ट से उठाया पर्दा
संशोधित: नवंबर 19, 2021 10:53 am | sonny
- 5.5K Views
- Write a कमेंट
हुंडई और किआ मोटर्स अपने डेडिकेटेड इलेक्ट्रिक कार प्लेटफॉर्म पर नई ईवी तैयार करने में जुटी हुई है। एल.ए मोटर शो 2021 में दोनों कंपनियों में हुंडई सेवन और किआ ईवी9 नाम से दो इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया है। चलिए आगे जानते हैं इन दोनों कॉन्सेप्ट्स के बारे में
हुंडई सेवन कॉन्सेप्ट
हुंडई सेवन का शेप एक टिपिकल इलेक्ट्रिक एसयूवी जैसा है जिसमें एयरोडायनैमिक एफिशिएंसी नजर आती है। इसका फ्रंट प्रोफाइल काफी हद तक हुंडई स्टारिया एमपीवी जैसा नजर आ रहा है जहां फ्रंट बंपर पर पेरामीट्रिक पिक्सल लाइट डिजाइन दी गई है। इसकी बोनट लाइन पर भी काफी सारे पिक्सल्स नजर आ रहे हैं। दूसरी इलेक्ट्रिक एसयूवी कारों के मुकाबले सेवन कॉन्सेप्ट के में दमदार फ्रंट स्किड भी नजर आ रही है।
हुंडई ने पैरामीट्रिक पिक्सल डिजाइन इस कॉन्सेप्ट केे बैक पोर्शन में भी दिया है। वहीं इसमें चंकी रियर बंपर के साथ अंडरबॉडी स्किड प्लेट्स भी नजर आ रही हैं। यहां से इस कॉन्सेप्ट का स्टांस भी काफी स्पोर्टी लग रहा है।
दूसरे कॉन्सेप्ट्स के मुकाबले इस सेवन कॉन्सेप्ट में ना तो मिडिल पिलर और ना ही सुसाइड डोर्स दिए गए हैं। इसका व्हीलबेस साइज 3.2 मीटर है और इसमें फ्लैट फ्लोर दिया गया है जिसे देखकर लग रहा है कि इसमें ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इस नए हुंडई कॉन्सेप्ट मॉडल में इंटीग्रेटेड स्क्रीन्स,लांउज सीट्स और बैक में कर्व्ड बेंच सीट दी गई है। इसमें ड्राइवर कंट्रोल्ड या ऑटोनॉमस ड्राइविंग मोड्स से सीट अरेंजमेंट को बदला जा सकता है।
इस कॉन्सेप्ट एसयूवी में बिल्ट इन मिनी फ्रिज और शू केयर कंपार्टमेंट भी दिए गए हैं। इसकी रूफ पर पैनोरमिक स्क्रीन भी लगी है जहां पैसेंजर के लिए अलग अलग डिस्प्ले दी गई है और यहां से पैसेंजर अपने हिसाब से ओवरऑल इंटीरियर एटमॉसफेयर को कंट्रोल कर सकते हैं। इसके इंटीरियर में हुंडई ने हाइजिनिकली रिसाइकल्ड और रिन्यूएबल मैटेरियल्स का इस्तेमाल किया गया है। वहीं केबिन में कीटाणु मुक्त रखने के लिए इसमें यूवीसी स्टरलाइजेशन का इस्तेेमाल किया गया है और एक्सटीरियर में बायो पेंट का इस्तेमाल किया गया है।
इसकी मैकेनिकल डीटेल्स तो ज्यादा नहीं मिली है मगर इसकी रेंज 480 किलोमीटर बताई गई है और ये 350 केडब्ल्यू के फास्ट चार्जर को सपोर्ट कर सकता है। इससे मात्र 20 मिनट के अंदर ये कार 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी।
इस कॉन्सेप्ट मॉडल के जरिए ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी की आयोनिक सीरीज की अगली कार आयोनिक 7 कैसी होगी। हालांकि इसमें दिखाए गए कुछ फैंसी फीचर्स को प्रोडक्शन मॉडल में नहीं रखा जाएगा मगर इसका केबिन काफी फ्यूचरिस्टिक और टेक्नोलॉजी पैक्ड नजर आ सकता है। जैसा की नाम में ही नजर आ रहा है कि ये एक 3 कंपार्टमेंट वाली 7 सीटर एसयूवी कार होगी।
किआ कॉन्सेप्ट ईवी9
किआ ईवी6 कार के ग्लोबल मार्केट्स में आने से पहले किआ ने एक इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट को शोकेस किया है। इस कॉन्सेप्ट ईवी9 का शेप बॉक्सी होगा वहीं साइड प्रोफाइल किआ ई सोल ईवी से इंस्पायर्ड लग रहा है। इसमें काफी जगह क्लैडिंग का इस्तेमाल किया गया है और स्टांस काफी उंचा है।
इसमें बंपर पर ही हेडलैंप्स और ग्रिल को रखा गया है। वहीं क्लोज्ड पैनल पर स्टार क्लाउड पैटर्न डिस्प्ले दी गई है जो जलने पर ही दिखाई पड़ती है। इसमें काफी वर्टिकल एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स का इस्तेमाल किया गया है।
वहीं इसके बोनट पर सोलर पैनल भी लगा है जो बैट्री को पावर देने के काम में आएगा।
कॉन्सेप्ट ईवी9 का बॉक्सी शेप ज्यादा एयरोडायनैमिक नहीं लग रहा है। काम नहीं आने पर इसकी रूफ रेल्स को एक बटन की मदद से हटाया जा सकता है। अच्छी एयरो एफिशिएंसी के लिए इसमें ओआरवीएम पर कैमरे भी लगे हैं। इस कॉन्सेप्ट में 22 इंच के व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है जिनसे इसे ज्यादा रग्ड लुक मिल रहा है।
ईवी9 कॉन्सेप्ट के रियर प्रोफाइल को एक कंवेंशनल डिजाइन दिया गया है। इसमें बड़ा टेलगेट,चंकी बंपर के साथ मोटी सिल्वर क्लैडिंग और पतली वर्टिकल टेललाइट्स दी गई हैं। इसमें दिए गए डी पिलर से यूनीक विंडोलाइन बन रही है।
इसमें एक बड़ी पैनोरमिक सनरूफ दी गई है जिससे केबिन में ज्यादा खुलापन नजर आ रहा है। वहीं इसमें ड्राइवर के लिए 27 इंच की अल्ट्रावाइड डिस्प्ले दी गई है जहां गेज क्लस्टर,इंफोटेनमेंट सिस्टम और क्लाइमेट कंट्रोल को ऑपरेट किया जा सकता है। साथ ही इसमें स्क्वायर शेप के स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं जिनका डिजाइन फ्यूचर ऑटोनॉमस कारों से इंस्पायर्ड लग रहा है। किआ मोटर्स ने इस कार के इंटीरियर में ज्यादा से ज्यादा इको फ्रेंडली मैटेरियल इस्तेमाल करने की कोशिश की है।
ये भी पढ़ें : भारत में हुंडई की मास मार्केट इलेक्ट्रिक कार 2024 तक हो सकती है लॉन्च
इस किआ कॉन्सेप्ट मॉडल का व्हीलबेस साइज 3100 मिलीमीटर है और ये 1790 मिलीमीटर उंचा है। इसका केबिन काफी स्पेशियस है। फ्लैट फ्लोर होने की वजह से इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्फिग्रेबल सीटिंग लेआउट रखा गया है जहां तीन इंटीरियर मोड्स: एक्टिव (गाड़ी के ड्राइव होते समय),पॉज एवं एंजाय (कार के न्यूट्रल खड़े रहने) के दौरान इस्तेमाल लिए जा सकेंगे। पॉज मोड पर इसकी मिडिल सीट को फोल्ड डाउन किया जा सकेगा और लाउंज जैसे एक्सपीरियंस के लिए ये एक टेबल का काम करेगी।
हुंडई सेवन कॉन्सेप्ट की तरह किआ कॉन्सेप्ट ईवी9 की रेंज 480 किलोमीटर बताई गई है। वहीं ये 350 केडब्ल्यू कैपेसिटी के साथ तेजी से चार्ज की जा सकेगी। इसका प्रोडक्शन मॉडल 2022 तक पेश किया जा सकता है।