भारत में हुंडई की मास मार्केट इलेक्ट्रिक कार 2024 तक हो सकती है लॉन्च
प्रकाशित: जुलाई 28, 2021 07:26 pm । सोनू
- 1.9K Views
- Write a कमेंट
हुंडई मोटर्स एक मास मार्केट इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है। कंपनी ने अभी इस इलेक्ट्रिक गाड़ी के स्पेसिफिकेशन की जानकारी साझा नहीं की है, हालांकि यह जरूर पता चला है कि भारत में इसे 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है।
हुंडई की मास मार्केट इलेक्ट्रिक कार को मौजूदा आईसी इंजन मॉडल वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया जा सकता है। इसकी साइज 4 मीटर के अंदर हो सकती है और यह एसयूवी बॉडी स्टाइल में आ सकती है। इसकी रेंज 300 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है, वहीं नए ई-जीएमपी प्लेटफार्म पर बनने वाली आयनिक की रेंज करीब 500 किलोमीटर होगी। हुंडई की नई मास मार्केट इलेक्ट्रिक कार 50किलोवॉट का डीसी फास्ट चार्जर सपोर्ट कर सकती है। इसमें डिजिटल डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और काफी सारे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड दिए जा सकते हैं।
300 किलोमीटर से ज्यादा रेंज वाली मास मार्केट हुंडई इलेक्ट्रिक कार की कीमत 10 लाख से 15 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। हुंडई के पोर्टफोलियो में इसे कोना इलेक्ट्रिक के नीचे पोजिशन किया जाएगा। इसका कंपेरिजन टाटा नेक्सन ईवी से होगा। 2022 तक इस रेंज में महिंद्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक और टाटा अल्ट्रोज ईवी की भी एंट्री होने वाली है, वहीं 2025 तक इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में मारुति भी अपनी गाड़ी उतारेगी।
हुंडई के पोर्टफोलियो में अभी एक इलेक्ट्रिक कार कोना ईवी मौजूद है। भारत में इसे 39.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ उतारा गया है जिसकी एआरएआई रेंज 425 किलोमीटर है। इसकी कीमत 23.77 लाख रुपये से शुरू होती है, वहीं नेक्सन ईवी की रेंज 30केडब्ल्यूएच बैटरी के साथ आती है जिसकी रेंज 312 किलोमीटर है। नेक्सन ईवी की प्राइस 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। हुंडई की मास मार्केट इलेक्ट्रिक कार में कोना ईवी से छोटा बैटरी पैक किया जा सकता है, वहीं इसकी रेंज बढ़ाने के लिए कंपनी इसमें एडवांस ईवी टेक्नोलॉजी दे सकती है।
यह भी पढ़ें : टॉप 5 इलेक्ट्रिक कारें जो भारत में होनी चाहिए लॉन्च